शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

नशे से बचाव के लिए का सूरजपुर पुलिस का महाअभियान नवजीवन, मानव श्रृंखला, खेलकूद, नशा न करने की शपथ दिलाकर, नशा मुक्ति रैली के माध्यम से लोगों को नशा से बचाव के लिए किया गया जागरूक। नशे की चपेट में आकर शरीर व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करने की अपील क्योंकि जीवन में सबसे अनमोल चीज शरीर है।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिले को नशा मुक्त बनाने अभियान नवजीवन  मुहिम में पुलिस का कदम से कदम मिलाकर नागरिक और स्कूली बच्चे साथ दे रहे है और नशा न करने का मजबूत संदेश से समाज को अवगत करा रहे है। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों-स्कूली बच्चों को कहा कि केवल पुलिस की सख्ती-कार्यवाही से नशा को समाप्त नहीं किया जा सकता इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा, समाज को जागरूकत करना होगा ताकि नशे की कुरीति से बच सके। पुलिस ने छात्रों व नागरिकों से अपील किया है कि वे नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में बीते दिन नशे के विरूद्ध जागरूकता के महाअभियान में थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा बालक हाईस्कूल, थाना थाना जयनगर ने हाईस्कूल जयनगर, थाना विश्रामपुर ने हाईस्कूल रामनगर, चौकी खड़गवां ने हायर सेकेण्डरी स्कूल, थाना झिलमिली ने हाईस्कूल दवना, चौकी चेन्द्रा ने हाईस्कूल चन्द्रमेढ़ा, थाना प्रेमनगर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रेमनगर, चौकी तारा ने हाईस्कूल तारा, चौकी मोहरसोप के द्वारा हाईस्कूल मोहरसोप, थाना ओड़गी ने हाईस्कूल ओड़गी, चौकी बसदेई ने जवाहर नवोदय विद्यालय, चौकी रेवटी ने हाईस्कूल गोविन्दपुर, चौकी सलका ने स्वामी आत्मानंद स्कूल, चौकी करंजी ने प्राथमिक शाला दतिमा, चौकी खड़गवां ने हाईस्कूल पंपापुर सहित अन्य थाना-चौकी के द्वारा स्कूलों में नशे से बचाव की जानकारी देते हुए नवजीवन अभियान का मानव श्रृखंला बनवाकर, नशा न करने और न करने देने की शपथ दिलाकर, जागरूकता रैली निकालकर, नशे से बचाव संबंधी जागरूकता विडियों दिखाकर, नुक्कड़-नाटक के माध्यम से नशे के प्रति जागरूक किया गया। युवाओं को खेल से जोड़ते हुए फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराकर नशे के विरूद्ध जागरूकता फैलाई गई।
            पुलिस ने जागरूकता अभियान के दौरान बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति अपने शरीर व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता है, जीवन में सबसे अनमोल चीज शरीर है, नशा से शरीर खोखला बन जाता है और वह अस्पताल के चक्कर लगाकर परेशान होता है। नशे से किसी का भला नहीं हुआ बल्कि वह अपनी सामाजिक व आर्थिक पतन की ओर बढ़ने लगता है, इसलिए सभी को नशा से बचना चाहिए। इस अभियान में जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी सहित सभी थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम सक्रिय रही।

स्कूली बच्चों ने दिया नशे के विरूद्ध संदेश।
     नशा मुक्त जिला बनाने के लिए स्कूली छात्र भी अब कदम बढ़ाकर पुलिस का साथ दे रहे है और यह संदेश दे रहे है कि नशा करने से घर बर्बाद होता है, पढ़ाई-लिखाई खराब होती है, घरेलू हिंसा होती है, नशा के लिए व्यक्ति अपने सम्पत्ति बेच देता है, उसे समाज में सम्मान भी नहीं मिलता है, इसलिए नशा से दूरी बनाए।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।