गुरुवार, 8 मई 2025

सूरजपुर थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एक साथ उतरे सड़कों पर, 84 संदिग्धों को चेक किया, 20 को थाना पकड़कर लाया, 15 को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा, 3 चोरों को गिरफ्तार कर 3 लोगों के विरूद्ध किया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, निगरानी व गुण्डे बदमाशों को अपराध से दूर रहने दी गई कड़ी हिदायत।

 

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस की प्रभावी रात्रि गश्त का असर नजर आने लगा है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने 84 संदिग्धों/सजायात व्यक्तियों को चेक किया, 20 को पकड़कर थाना लाई और 14 को कड़ी पूछताछ कर छोड़ा, 3 चोरों से चोरी के मोटर सायकल बरामद की गई, 3 लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा 22 निगरानी, गुण्डा व माफी बदमाशों की चेकिंग कर उन्हें सख्त लहजे में अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई।
           अपराधों की रोकथाम, आमजनों की सुरक्षा, शांती एवं कानून व्यवस्था को पुख्ता रखने, अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु रात्रि गश्त का प्रभावी तौर पर करने के सख्त निर्देश डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को दिए है।
              सोमवार, 31.03.2025 की रात्रि सीएसपी एस.एस.पैंकरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे ने थाना विश्रामपुर, चौकी बसदेई व पुलिस लाईन के 60 से अधिक अधिकारी व जवानों के साथ रात्रि गश्त किया। इस दौरान नगर के मानपुर, महगवां, साहू गली, नावापारा, तिलसिवां, भट्ठापारा, तुरियापारा, जेलपारा सहित कई स्थानों पर गश्त कर दबिश देकर 84 संदिग्धों/सजायात को चेक किया गया, 20 लोगों को पकड़कर थाना लाया गया, सख्ती से पूछताछ के बाद 14 लोगों को कड़ी चेतावनी के बाद छोड़ा गया, पुष्टिकृत जानकारी न देने पर 3 लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया, 3 चोरों से चोरी की मोटर सायकल बरामद किया गया साथ ही रात्रि में 36 घुमते हुए पाए गए लोगों की भी सघन पूछताछ कर जांच की गई। रात्रि गश्त में 22 निगरानी, माफी व गुण्डा बदमाश को चेक करने पर यह सभी अपने घर पर मिले जिन्हें अपराध से दूर रहने की कड़ी हिदायत दी गई और उनके जीवन यापन के कार्यो की बारीकी से जानकारी ली गई। रात्रि गश्त के दौरान स्टेडियम ग्राउण्ड, विद्यालय परिसर, जिला चिकित्सालय और बस स्टैण्ड, बैंक एवं एटीएम की आकस्मिक जांच की गई। शहर के चौक-चौराहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गई।
        रात्रि गश्त के दौरान प्राप्त सूचना पर चोरी की मोटर सायकल के साथ आरोपी तिरथ मानिकपुरी उर्फ पिन्टू पिता राजेन्द्र मानिकपुरी, प्रद्युमन बघेल पिता कृष्ण बघेल व शेखर साहू पिता मुकेश साहू को पकड़ा गया जिसके कब्जे से प्रार्थी आनंद साहू की चोरी की गई मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीएल 5333 को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।