CONTACT US ON FACEBOOK
शनिवार, 15 फ़रवरी 2025
सूरजपुर पुलिस ने पीएसीएल चिटफण्ड कंपनी के 2 और डायरेक्टरों को किया गिरफ्तार।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के प्रभारियों की ली बैठक। शिकायत या समस्या पर रिस्पांश टाईम में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को पहुंचने के दिए निर्देश।
कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
कलेक्टर एवं डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान दल को किया चेक।
चिटफण्ड कंपनी के एक और डायरेक्टर को थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में चार आरोपी डायरेक्टों की हो चुकी है गिरफ्तारी।
सूरजपुर में आगामी नगरीय निकाय चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने किया फ्लैग मार्च।
यातायात पुलिस सूरजपुर द्वारा सड़क पर गलत तरीके से खड़ी वाहनों पर की कार्यवाही, यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने में सहयोग करने की अपील।
सूरजपुर पुलिस ने 5 लाख कीमत के 1000 नशीली कफ सिरप के साथ 1 अपचारी सहित 4 गिरफ्तार, चौकी लटोरी पुलिस की कार्यवाही।
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण।
चोरी के 10 मोटर सायकल के साथ 2 अपचारी सहित 3 को थाना सूरजपुर पुलिस ने पकड़ा। बरामद किए मोटर सायकल की कीमत 12 लाख रूपये, आरोपीगण शातीराना अंदाज में करते थे बाईक चोरी।
सूरजपुर पुलिस ने 25 लाख कीमत के गांजा व नशीली दवाओं को किया नष्ट, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने की कार्यवाही।
सुरक्षित एवं शांतीपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने सीएसपी-एसडीओपी की ली बैठक। अराजक तत्वों को चिन्हित कर पाबंद करने, निगरानी व गुण्डा बदमाशों की चेकिंग करने के निर्देश। चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा कर्मियों के अलावा पेट्रोलिंग पार्टी लगातार रहेगी भ्रमणशील।
नशीली इंजेक्शन के विक्रेता एवं खरीददार को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।
थाना रमकोला पुलिस ने कराया क्रिकेट प्रतियोगिता, फाईनल मैच रमकोला व बड़वार के बीच हुई जिसमें रमकोला रही विजयी, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने खिलाड़ियों को दी बधाई।
चौकी तारा पुलिस ने सड़क दुर्घटना रोकने चालकों का कराया नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण, यातायात नियमों के पालन पर चालकों को फूल देकर किया सम्मानित, जरूरतमंद लोगों को किया हेलमेट वितरण।
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के आयोजन करने, चालकों के नेत्रों का परीक्षण कराने तथा नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में चौकी तारा पुलिस के द्वारा वाहन चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, हेलमेट रैली तथा जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरण के साथ ही यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने वालों को फूल देकर सम्मानित किया है।
चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण।
वाहन चालकों के नेत्र सही रहेंगे तो सफर के दौरान सड़क पर दुर्घटनाएं कम होगी और लोग सुरक्षित रहेंगे इसी उद्धेश्य को लेकर गुरूवार, 30 जनवरी को चौकी तारा पुलिस के द्वारा चौकी परिसर में वाहन चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया। इस शिविर में डॉक्टर के द्वारा 156 लोगों को नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवा उपलब्ध कराया इस दौरान चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने चालकों को कहा कि सफर के दौरान संयमित गति व सतर्कता बरते, यातायात नियमों का पालन करें, गलत तरीके से ओव्हर टेक न करें और कभी भी शराब के नशे में वाहन न चलाए।
निकाली हेलमेट रैली।
दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने के लिए चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा बाईक पर हेलमेट रैली निकाली गई यह रैली ग्राम शिवनगर से साल्ही तिराहा तक गई। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हेलमेट रैली रूककर हेलमेट क्यों पहनना चाहिए, जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियम का पालन क्यों जरूरी है, नियमों का पालन नहीं करने से क्या हानी होती है इसकी जानकारी दी गई। नागरिकों को बाईक पर तीन सवारी नहीं चलने, हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्यता के बारे में बताया गया और नशे की स्थिति में कभी भी वाहन नहीं चलाने की समझाईश दी गई।
हेलमेट पहनने वालों को फूल देकर किया गया सम्मानित।
इस अवसर पर एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी ने जरूरतमंद 80 .वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर कहा कि हेलमेट पहनने के महत्व और सड़क पर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे, हेलमेट केवल यातायात नियमों का पालन करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए एक आवश्यक साधन है। पुलिस अधिकारियों ने नेशनल हाईवे पर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं सीटबेल्ट लगाने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया और कहा कि आप जिम्मेदार नागरिक है और अपनी व दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर सफर कर रहे है आपके ऐसा करने से दूसरों को भी इसकी प्रेरणा मिल रही है। उक्त हेलमेट ट्रांसपोर्टरों के सहयोग से वितरण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रेमनगर जे.एस.कंवर, डॉ. एस. राजवाड़े, ऋषि कुमार साहू, पुलिस के अधिकारी व जवान सहित स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी मौजूद रहे।
स्कूली बच्चों को चौकी खड़गवां पुलिस ने दी यातायात नियमों की जानकारी, यातायात जागरूकता व सुरक्षा संबंधी उत्कृष्ट चित्रकला व निबंध पर छात्रों को किया गया पुरस्कृत।
कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने जिले में शांतीपूर्ण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों की समीक्षा कर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने दिए निर्देश।
नशीली इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सारथी दिवस पर कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने वाहन चालकों को किया सम्मानित। देर से पहुंचे पर सुरक्षित पहुंचे, जीवन है अनमोल- कलेक्टर सूरजपुर। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर करें, जीवन से ज्यादा समय कीमती नहीं- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।
'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।