शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

सूरजपुर पुलिस ने पीएसीएल चिटफण्ड कंपनी के 2 और डायरेक्टरों को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। चिटफण्ड कंपनी के विरूद्व लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने दिए थे। इसी परिपेक्ष्य में थाना सूरजपुर पुलिस ने धोखाधड़ी व चिटफण्ड के धाराओं के तहत पंजीबद्ध 2 प्रकरणों में कंपनी के 2 डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है।
               वर्ष 2016 में ग्राम केतका निवासी कमल सिंह केराम एवं ग्राम गंगोटी, चौकी बसदेई निवासी रनमेत बाई ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पीएसीएल कंपनी के डायरेक्ट एवं अन्य लोगों के द्वारा पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर रूपया जमा कराया गया जो मैच्यूरिटी अवधि पूर्ण होने पर भी पैसा वापस नहीं कर धोखाधड़ी किया गया। दोनों ही मामलों की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में क्रमशः अपराध क्रमांक 96/16 व अपराध क्रमांक 182/16 धारा 420, 120बी भादसं., 4,5,6 ईनामी चिट और धन परिचालन अधिनियम 1978, छ.ग. निक्षेपकों के हितों की संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। पूर्व में कंपनी के डायरेक्टर निर्मल सिंह भंगू, त्रिलोचन सिंह, सुखदेव सिंह व जोगेन्दर टाईगर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
              डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने चिटफण्ड के प्रकरणों में फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने पुलिस टीम को लगाया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि पीएसीएल कंपनी का डायरेक्टर दिल्ली में है जिसके बाद थाना सूरजपुर की पुलिस ने दबिश देकर कंपनी के डायरेक्टर आरोपी सुब्रोत भट्ठाचार्य पिता स्व. बिरेश्वर उम्र 64 वर्ष निवासी एफ-19 साउथ सिटी-1 गुरूग्राम, थाना सेक्टर 40 जिला गुरूग्राम हरियाणा तथा गुरमीत पिता स्व. कुलवंत सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी डीपी 9 मौर्या इलक्लेव प्रितमपुरा थाना मौर्या इनक्लेव दिल्ली नार्थ वेस्ट को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पीएसीएल कंपनी का डायरेक्टर थे और अन्य डायरेक्टर के साथ मिलकर निवेशकों के राशि को डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हुए सूरजपुर जिले के हजारों निवेशकों से करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी किये है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एसआई गंगासाय पैंकरा, एएसआई संजय सिंह, मनोज द्धिवेदी, नंदलाल सिंह, आरक्षक राजेश्वर सिंह व रविराज पाण्डेय सक्रिय रहे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के प्रभारियों की ली बैठक। शिकायत या समस्या पर रिस्पांश टाईम में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को पहुंचने के दिए निर्देश।

 

सूरजपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने गुरूवार, 13 फरवरी 2025 को जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी व पंचायत चुनाव के दौरान लगाए गए सभी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
             डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिले में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती किस प्रकार की गई है, संख्याबल क्या है, पेट्रोलिंग कितने मतदान केन्द्रों को कंवर करेंगी, रूटचार्ट क्या है उसे मैप और पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया और कुशलतापूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेट्रोलिंग पार्टी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्ण सावधानी के साथ मतदान दल को मतदान केन्द्र तक पहुंचाए और मतदान उपरान्त सुरक्षित वापसी कराये, चुनाव के दौरान वायरलेस सेट के माध्यम से पुलिस कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क रहे और सजगता के साथ नियमित रूप से मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे, किसी प्रकार की शिकायत या समस्या होने पर रिस्पांश टाईम में मौके पर पहुंचे और जरूरी कदम उठाए और व्यवस्था का सुचारू बनाए रखे।
          उन्होंने थाना प्रभारियों को कहा कि मतदान केन्द्र में लगा पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान मतदान केन्द्र पर क्या करें, क्या न करें उसके बारे अवगत कराए और जिले में शांतीपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर जरूरी निर्देश दिए। जिले में अंतरर्राज्जीय, सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रों में 12 स्थापित नाकों पर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर रहे तथा संदिग्ध व वाहनों की दुरुस्त चेकिंग की जाए ताकि किसी प्रकार से अवैध वस्तुओं की तस्करी न हो सके।
            इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अजाक पीडी कुजूर, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, अनूप एक्का, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी व सभी पेट्रोलिंग पार्टी के अधिकारीगण मौजूद रहे।

कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

 

सूरजपुर। नगरीय निकाय चुनाव हेतु जिले में बनाए गए 5 स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का सोमवार को कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों के द्वारा मतगणना के बेहतर संचालन और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
            निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कक्ष, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, मीडियाकर्मियों की बैठक व्यवस्था, राउंडवार उद्घोषणा की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट का प्रवेश एवं उनकी बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी व्यवस्था, पर्याप्त बिजली व्यवस्था, पार्किंग, आगमन, निर्गमन, पेयजल सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। मतगणना ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पूर्व मतगणना स्थल पहुंचने, सौपें गए दायित्वों का पूर्ण सतर्कता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। मतगणना के दौरान भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवानों की तैनाती होगी, इस दिन वाहनों की पार्किंग सुव्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।
          डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने स्ट्रॉन्ग रूम में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश ना कर सके इसलिए स्ट्रॉन्ग रूम के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यहां सशस्त्र पुलिस के अधिकारी-जवानों की सुरक्षा इंतजाम है। इस दौरान डीएफओ श्री पंकज कमल, सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।

कलेक्टर एवं डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान दल को किया चेक।

 

सूरजपुर। जिले में नगरीय निकाय चुनाव जिनमें 1 नगर पालिका व 4 नगर पंचायत के 78 मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार, 10 फरवरी 2025 को आईटीआई भवन सूरजपुर से मतदान सामग्री व ईवीएम के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है। मतदान केन्द्र पहुंचे मतदान दलों को कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने चेक किया और निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने, पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ चुनाव कार्य सम्पादित करने व मतदान कराने की सभी तैयारियों को समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों को सर्तकता के साथ ड्यूटी करने, नागरिकों को कतारबद्ध होकर मतदान केन्द्रों में जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।

चिटफण्ड कंपनी के एक और डायरेक्टर को थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में चार आरोपी डायरेक्टों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

 

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के माध्यम से जन सामान्य निवेशकांे से चिडफंड से संबंधित प्राप्त आवेदनो पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्राप्त होने पर अभिपवा प्रोडियूसर कंपनी लिमि. ब्रांच आफिस 5-1-29 आर सी व्यास कालोनी भिलवाडा 311001 (राजस्थान) पीएच नं. 01412297521 कंपनी में आवेदकांे के द्वारा जमा राशि कंपनी द्वारा वापस नहीं करने के संबध में प्राप्त आवेदनों की जांच अनुविभागीय दंण्डाधिकारी सूरजपुर से कराने पर अनुविभागीय दण्डाधिकरी सूरजपुर के पत्र दिनांक 02.04.2023 से प्राप्त जांच प्रतिवेदन आवेदक के कथनानुसार आवेदकगण के द्वारा निवेश राशि का एक वर्ष बाद तीन गुना राशि वापस किये जाने का प्रलोभन दिये जाने के झांसे में आकर अभिपवा प्रोडियूसर कंपनी लिमि. भिलवाडा (राजस्थान) कंपनी में राशि निवेश किया गया है किंतु उक्त कंपनी के द्वारा आवेदकों को निवेश की गई राशि को वापस नहीं किया गया है। इस प्रकार कंपनी के द्वारा छ.ग. के छत्तीसगढ़ के निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7(1) के अनुसार कपटपूर्ण तरिके से व्यक्तिकम किया जाना पाया गया। इसी प्रकार उक्त कंपनी/वित्तीय स्थापना द्वारा छ.ग. के निक्षेपकांे के हितो के संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 1 में उल्लेखित किया गया है अधिनियम की धारा 6, 1 के अनुसार उक्त कंपनी/वित्तीय स्थापना को अपने कारोबार के बारे में सक्षम प्रधिकारी को सूचना दिया जाना था किन्तु कंपनी को सूरजपुर जिले में सक्षम प्राधिकारी जिला मजिस्ट्रेट को कोई भी सूचना नहीं दी गई और व्यवसाय किया जाता रहा। जिसकी पुष्टि आवेदकों के साथ संलग्न कंपनी के दस्तावेज से हुई है और कंपनी द्वारा धारा 6, (1), 6(2) का भी उलंघन किया है। जांच पर अभिपवा कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर दिनेद्र कुमार दधीच, अनंत दधीच, कपिल जैन, महेश कुमार सेन, विनोदचन्द्र सोमचन्द शाह व अन्य निवासी व्यास कालोनी भिलवाडा राजस्थान के द्वारा जिले के 29 निवेशकों को 2-3 गुना अधिक राशि देने का प्रलोभन देकर 17 लाख 28 हजार 366 रूपये की ठगी कर धारा 420, 34 भा.द.सं, इनामी चिटफंड और धन परिचालन चिट स्कीम अधिनियम 19 बरा 4,5,6 एवं छत्तीसगढ़ के निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने से थाना विश्रामपुर में अपराध क्रमांक 149/2023 धारा 420, 34 भा.द.सं, इनामी चिटफंड और धन परिचालन चिट स्कीम अधिनियम 1978 की धारा 4,5,6 एवं छत्तीसगढ के निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस मामले में 4 आरोपी डायरेक्टर दिनेद्र कुमार दधीच, अनंत दधीच, कपिल जैन, महेश कुमार सेन को पूर्व में गिरफ्तार कर महिन्द्रा कंपनी का एक्सयूव्ही 700 क्रमांक आरजे 06 यूसी 6669 कीमत करीब 21 लाख रूपये का जप्त किया था।
            डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आमजनता के साथ किए गए ठगी के  मामले को गंभीरता से लिया और प्रकरण के फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना विश्रामपुर पुलिस को निर्देशित किया। एएसपी संतोष महतो के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी विनोदचन्द्र सोमचन्द शाह पिता विनोदचद्र शाह उम्र 70 वर्ष निवासी 3-27 अभिलाशा डिपार्टमेन्ट नियर व्यासवाडी नवाबाडेज अहमदाबाद गुजरात को दिये गये पते पर जाकर आरोपी के मिलने पर आरोपी को विवेचना में सहयोग करने हेतु नोटिस दिया गया जो जिसके आज थाना आने पर उसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।

सूरजपुर में आगामी नगरीय निकाय चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने किया फ्लैग मार्च।

 

सूरजपुर। जिले में 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आम जनता में विश्वास जगाने के लिए आज नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया।
           जिला मुख्यालय में सीएसपी एस.एस.पैंकरा के नेतृत्व में थाना सूरजपुर से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा और थाना व पुलिस लाईन के बल शामिल रहा। पैदल पेट्रोलिंग के जरिए पुलिस बल ने पूरे शहर में भ्रमण कर आमजन को आश्वस्त किया कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और किसी भी तरह के डर या प्रभाव में न आएं। नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में पुलिस ने रहवासियों को फ्लैग मार्च के जरिए शांति और सुरक्षा का अहसास कराया। यह फ्लैग मार्च थाना सूरजपुर से प्रारंभ होकर नेहरू पार्क रोड़, भैयाथान रोड़, मनेन्द्रगढ़ रोड़ सहित सभी वार्डो तथा थाना विश्रामपुर में मुख्य मार्ग, एसईसीएल कालोनी क्षेत्र सहित सभी वार्डो में फ्लैग मार्च किया गया।
           एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके व एसडीएम ललिता भगत के नेतृत्व में फ्लैग मार्च एसडीएम कार्यालय प्रतापपुर से प्रारंभ हुआ जिसमें थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे सहित पुलिस अधिकारी व जवानों के द्वारा थाना चौक, राजघराना चौक, पुराना बस स्टेण्ड, बाबापारा, कालेज चौक, कदमपारा, शांतीनगर में फ्लैग मार्च किया गया। इसी प्रकार डीएसपी रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना भटगांव क्षेत्र व जरही क्षेत्र में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी सहित पुलिस के अधिकारी व जवानों के द्वारा भटगांव, जरही के मुख्य मार्ग, उर्जानगर, शक्तिनगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस की इस सख्त उपस्थिति ने मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने का संदेश दिया और अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन की इस व्यापक रणनीति से जिले में सुरक्षा का माहौल और मजबूत हुआ है, पुलिस हर गतिविधियों पर निगाह रखे हुए है, कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी।

यातायात पुलिस सूरजपुर द्वारा सड़क पर गलत तरीके से खड़ी वाहनों पर की कार्यवाही, यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने में सहयोग करने की अपील।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर यातायात पुलिस के द्वारा चेम्बर ऑफ कार्मस के अध्यक्ष, गणमान्य नागरिकों की बैठक लेकर शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने, गलत एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ियों को सड़कों पर खड़ा न करने की समझाईश दी गई थी। किन्तु लोगों के द्वारा लापरवाही पूर्वक गलत तरीके से एनएच पर कार व अन्य वाहनों को खड़ा कर यातायात को बाधित करने पर वाहन चालकों को समझाईश के साथ ही उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
                यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर ट्रैफिक सुगम बनाने पूरे अमले के साथ लगे हुए है। शुक्रवार को एनएच-43 पर कई वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही पूर्वक गलत तरीके से कार व अन्य वाहनों को खड़ा कर दिया था जिस पर यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों में लॉक लगाई गई और वाहन चालकों को समझाईश दी गई साथ ही एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई है।
        यातायात पुलिस सूरजपुर लगातार गलत पार्किंग कर मार्ग अवरूद्ध करने वालों वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करेगी। यातायात प्रभारी ने नागरिकों से अपील किया है कि शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते हुए यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर लापरवाही पूर्वक वाहनों को खड़ा न करें।

सूरजपुर पुलिस ने 5 लाख कीमत के 1000 नशीली कफ सिरप के साथ 1 अपचारी सहित 4 गिरफ्तार, चौकी लटोरी पुलिस की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। जिले की पुलिस ने नशीली दवाओं के विक्रेताओं को नशे की सामग्री खपाने के पहले ही धरदबोचा है, आरोपियों से कब्जे से 5 लाख कीमत के 1000 नग नशीली कफ सिरप बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े तेवर के बाद से ही जिले की पुलिस निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही में लगी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 07.02.2025 को चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तुलसीनाला के पास चार व्यक्ति बनारस की ओर से आने वाले बस से उतरे है जो अपने पास अवैध नशीली दवाई कफ सिरप रखे है और बिक्री करने के लिए या अन्यत्र कहीं ले जाने के लिए साधन व ग्राहक की तलाश कर रहे है।
          चौकी लटोरी पुलिस सूचना की तस्दीक व कार्यवाही के लिए फौरन ग्राम तुलसी नाला पर पहुंची और घेराबंदी कर विकास सिंह राणा पिता विजय सिंह राणा उम्र 30 वर्ष, सूरज सिंह पिता धनेश्वर सिंह उम्र 20 वर्ष व आशीष सिंह उर्फ गोलू पिता गोकुल सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम केनाबांध, थाना कोतवाली अम्बिकापुर तथा 1 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पकड़ा जिनके कब्जे से ऑनरेक्स कफ सिरप 1000 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 5 लाख रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले के 1 विधि विरूद्व संघर्षरत् बालकों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक रविशंकर किण्डो, आरक्षक अम्बिका मरावी, शोभनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, मनोज सिरदार, भोला केरकेट्टा सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण।

 

सूरजपुर। नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने शुक्रवार, 07 फरवरी 2025 को नगरीय निकाय चुनाव के लिए भटगांव के हाईस्कूल, जरही के मैत्री भवन एवं प्रतापपुर के कन्या हाईस्कूल तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बालक हाईस्कूल स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। सभी स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का निरीक्षण किया और 24 घंटे कड़ी सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए। भटगांव के हाईस्कूल स्ट्रांग रूम में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने के कार्य सहित सभी तैयारियों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मतगणना के दिन वाहनों की पार्किंग स्थल का जायजा लिया और सुव्यवस्थित प्रबंध करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए। इस दौरान थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, सीएमओ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

चोरी के 10 मोटर सायकल के साथ 2 अपचारी सहित 3 को थाना सूरजपुर पुलिस ने पकड़ा। बरामद किए मोटर सायकल की कीमत 12 लाख रूपये, आरोपीगण शातीराना अंदाज में करते थे बाईक चोरी।


सूरजपुर। सतपता विश्रामपुर निवासी शिवशंकर रवि ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.01.2025 के रात्रि में अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 29 एजी 5917 से साधुराम सेवाकुंज सूरजपुर शादी कार्यक्रम में आया था वहीं परिसर में अपनी बाईक खड़ी कर शादी हाल में चला गया और वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 56/2025 धारा 303(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
         डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने विवेचना के दौरान चोरी की मोटर सायकल को लावारिश हालत में स्टेडियम ग्राउण्ड से जप्त किया। विवेचना के दौरान प्रार्थी ने बताया कि चोरी की मोटर सायकल को मानपुर का राजा सोनवानी चला रहा था, पुलिस टीम ने दबिश देकर राजा सोनवानी को पकड़ा।
            पूछताछ पर उसने बताया कि अपने 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर प्रार्थी की मोटर सायकल को चोरी कर चला रहा था, इसके अलावा अच्छी कीमत वाली मोटर सायकल खासकर पल्सर बाईक की रेकी कर अम्बिकापुर से 2, अजिरमा से 1, नमदगिरी से 1, मानपुर से 1, शिवपार्क से 1, तुरियापारा से 1, चंदरपुर से 1 व स्टेडियम ग्राउण्ड से 2 मोटर सायकल कुल 10 मोटर सायकल को चोरी किये थे। आरोपियों के निशानदेही पर मोटर सायकलों को बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब 12 लाख रूपये है। चोरी के अलावा मामले में बरामद मोटर सायकल चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(1)(3) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत इस्तगाशा के तहत भी कार्यवाही कर आरोपी राजा सोनवानी पिता नरेश सोनवानी उम्र 20 वर्ष निवासी मानपुर, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले के 2 विधि विरूद्व संघर्षरत् बालकों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई विरेन्द्र यादव, संजय यादव, नंदलाल सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र भगत, आरक्षक प्रेमसागर साहू, गणेश सिंह, रविराज पाण्डेय, कामेश्वर नेताम व महिला आरक्षक पदमावती सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने 25 लाख कीमत के गांजा व नशीली दवाओं को किया नष्ट, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। बुधवार, 05 फरवरी 2025 को सूरजपुर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस लाईन परिसर में अस्थायी भट्ठे में मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के 14 प्रकरणों में जब्त 61.836 किलोग्राम गांजा, 404 नग इंजेक्शन, 6295 नग टेबलेट, 1438 नग कफ सिरप और 2004 नग कैप्सूल को नष्ट किया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रूपये है।
          डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की 23 दिसंबर 2022 की अधिसूचना और छत्तीसगढ़ शासन के 21 नवंबर 2024 के निर्देशों के अनुसार की गई। नष्टीकरण की प्रक्रिया डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और जिला आबकारी अधिकारी इन्द्रबली सिंह मरकण्डेय तथा क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मण्डल के पंचान भी मौजूद रहे।

कार्रवाई से पहले छत्तीसगढ़ पर्यावरण से ली अनुमति। 

        कार्रवाई से पहले छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से अनुमति ली गई और सभी संबंधित विभागों व न्यायालय को सूचना दी गई। जिला पुलिस सूरजपुर ने युवाओं व नागरिकों को नशे से बचाने के लिए भविष्य में भी निरंतर मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्यवाही करने के लिए दृढ़ संकलित है। इस दौरान रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, निरीक्षक जावेद मियादांद सहित पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

सुरक्षित एवं शांतीपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने सीएसपी-एसडीओपी की ली बैठक। अराजक तत्वों को चिन्हित कर पाबंद करने, निगरानी व गुण्डा बदमाशों की चेकिंग करने के निर्देश। चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा कर्मियों के अलावा पेट्रोलिंग पार्टी लगातार रहेगी भ्रमणशील।

 

सूरजपुर। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को सुरक्षित एवं शांतीपूर्ण सम्पन्न कराने, चुनाव के पूर्व फोर्स के मूव्हमेंट, प्रभावी पेट्रोलिंग व मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त को लेकर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मंगलवार, 04 फरवरी 2025 को सीएसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने चुनाव को सुरक्षित एवं शांतीपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियों से अवगत कराया।
          डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को कहा कि चुनाव के दृष्टिगत चिन्हित किए गए संवेदनशील स्थानों की जानकारी लेते हुए चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित की जाए, क्षेत्र के ऐसे अराजक तत्वों जो चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर सकते है उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही कर पाबंद करने, चुनाव शांतीपूर्ण एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण सजगता के साथ मुस्तैदी से सौपें गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कुछ ही समय के अंतराल में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी वहां गश्त के लिए पहुंचेगी और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करेगी। चुनाव सामग्री वितरण केन्द्रों एवं पोलिंग पार्टी के सुरक्षित मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने हेतु पूर्ण सजगता के साथ ड्यूटी करने, अधिनस्थ सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान केन्द्र पर तैनात रहने के दौरान क्या करें, क्या न करें, पेट्रोलिंग पार्टी के कार्यो, सावधानियों, मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

निगरानी, गुण्डा बदमाशों की करें चेकिंग।
          डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रियता के साथ भ्रमण-पेट्रोलिंग करने, निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग करने के निर्देश दिए ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। किसी भी स्थिति में अवैध सामग्री का परिवहन न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, अनूप एक्का, डीएसपी अजाक पीडी कुजूर, थाना चौकी प्रभारी व पुलिस अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

नशीली इंजेक्शन के विक्रेता एवं खरीददार को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 02.02.2025 को थाना भटगांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर राहुल शर्मा उर्फ बल्लू पिता साधुशरण शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी जरही को पकड़ा जिसके कब्जे से 63 नग नशीली इंजेक्शन बिक्री करते एवं उपयोग हेतु खरीदते प्रदीप कुमार रवि पिता देवनारायण उम्र 28 वर्ष ग्राम बंशीपुर व अजय सारथी पिता बाल कुमार उम्र 28 वर्ष ग्राम जरही के कब्जे से 1-1 नग नशीली इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया। मामले में 65 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 32500 रूपये है। मामले में धारा 21(सी), 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एसआई अश्विनी पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक अरूणा बिसेन, आरक्षक दिनेश ठाकुर, प्रकाश साहू, नौशाद खान, रजनीश पटेल व संतोष जायसवाल सक्रिय रहे।

थाना रमकोला पुलिस ने कराया क्रिकेट प्रतियोगिता, फाईनल मैच रमकोला व बड़वार के बीच हुई जिसमें रमकोला रही विजयी, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने खिलाड़ियों को दी बधाई।

 

सूरजपुर। सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में आम नागरिकगणों को पुलिस से जोड़ने की दिशा में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में थाना रमकोला पुलिस के द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इस प्रतियोगिता के सभी मैच ग्राम बड़वार में खेले गए जिसमें रमकोला क्षेत्र के 16 गांव की टीम ने हिस्सा लिया। क्रिकेट मैच का फाईनल मुकाबला शनिवार, 01 फरवरी 2025 को हुई जिसमें ग्राम रमकोला एवं बड़वार की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रमकोला की टीम ने 15 रनों से मैच अपने नाम किया। थाना प्रभारी रमकोला हीरालाल साहू ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों के अलावा काफी संख्या में गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

नशे से दूर रखने, नशे की बुराई से मजबूती से लड़ने अभियान ‘‘नवजीवन’’ से जुड़ने की अपील।

           इस प्रतियोगिता में शामील सभी खिलाड़ियों को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि आम जनता के सहयोग से समाज में भयमुक्त, अपराध मुक्त वातावरण निर्मित हो और लोग पुलिस को अपना मित्र समझें। खेल का स्थान जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। हमे खेल भावना से खेलना चाहिए। इस आयोजन से पुलिस 16 गांवों के करीब 7000 लोगों के सीधे सम्पर्क में आई है जिन्हें सुरक्षा, यातायात नियमों एवं कानून संबंधी कई विषयों को लेकर जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को नशा से दूर रखने, खेल एवं स्वस्थ्य जीवन की ओर अग्रसर होने तथा नशे की बुराई से मजबूती से लड़ने की पहल को लेकर पुलिस के द्वारा ‘‘नवजीवन’’ अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान से जुड़कर नशा न करने न करने देने, नशा मुक्त समाज बनाने में सहभागिता देने की अपील की।

चौकी तारा पुलिस ने सड़क दुर्घटना रोकने चालकों का कराया नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण, यातायात नियमों के पालन पर चालकों को फूल देकर किया सम्मानित, जरूरतमंद लोगों को किया हेलमेट वितरण।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के आयोजन करने, चालकों के नेत्रों का परीक्षण कराने तथा नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में चौकी तारा पुलिस के द्वारा वाहन चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, हेलमेट रैली तथा जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरण के साथ ही यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने वालों को फूल देकर सम्मानित किया है।

चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण।
           वाहन चालकों के नेत्र सही रहेंगे तो सफर के दौरान सड़क पर दुर्घटनाएं कम होगी और लोग सुरक्षित रहेंगे इसी उद्धेश्य को लेकर गुरूवार, 30 जनवरी को चौकी तारा पुलिस के द्वारा चौकी परिसर में वाहन चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया। इस शिविर में डॉक्टर के द्वारा 156 लोगों को नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवा उपलब्ध कराया इस दौरान चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने चालकों को कहा कि सफर के दौरान संयमित गति व सतर्कता बरते, यातायात नियमों का पालन करें, गलत तरीके से ओव्हर टेक न करें और कभी भी शराब के नशे में वाहन न चलाए।

निकाली हेलमेट रैली।
           दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने के लिए चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा बाईक पर हेलमेट रैली निकाली गई यह रैली ग्राम शिवनगर से साल्ही तिराहा तक गई। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हेलमेट रैली रूककर हेलमेट क्यों पहनना चाहिए, जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियम का पालन क्यों जरूरी है, नियमों का पालन नहीं करने से क्या हानी होती है इसकी जानकारी दी गई। नागरिकों को बाईक पर तीन सवारी नहीं चलने, हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्यता के बारे में बताया गया और नशे की स्थिति में कभी भी वाहन नहीं चलाने की समझाईश दी गई।

हेलमेट पहनने वालों को फूल देकर किया गया सम्मानित।
           इस अवसर पर एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी ने जरूरतमंद 80 .वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर कहा कि हेलमेट पहनने के महत्व और सड़क पर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे, हेलमेट केवल यातायात नियमों का पालन करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए एक आवश्यक साधन है। पुलिस अधिकारियों ने नेशनल हाईवे पर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं सीटबेल्ट लगाने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया और कहा कि आप जिम्मेदार नागरिक है और अपनी व दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर सफर कर रहे है आपके ऐसा करने से दूसरों को भी इसकी प्रेरणा मिल रही है। उक्त हेलमेट ट्रांसपोर्टरों के सहयोग से वितरण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रेमनगर जे.एस.कंवर, डॉ. एस. राजवाड़े, ऋषि कुमार साहू, पुलिस के अधिकारी व जवान सहित स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी मौजूद रहे।

स्कूली बच्चों को चौकी खड़गवां पुलिस ने दी यातायात नियमों की जानकारी, यातायात जागरूकता व सुरक्षा संबंधी उत्कृष्ट चित्रकला व निबंध पर छात्रों को किया गया पुरस्कृत।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में ज्यादा से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं और आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु  जागरूक करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार, 29 जनवरी को चौकी प्रभारी खड़गवां योगेंद्र जायसवाल और उनकी टीम ने हायर सेकेंडरी स्कूल बोझा/खड़गवां के शिक्षक एवं बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। यातायात नियमों संकेतो चिन्हों को दिखाते हुए बच्चों को जानकारी प्रदान करने के साथ ही यातायात नियम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
             चौकी प्रभारी के द्वारा स्कूल स्टाफ और बच्चों से प्रश्न पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार वितरण किया गया। बिना हेलमेट वाहन चलाने को पूर्णता मना किया गया, साथ ही भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन न करने का संकल्प किया गया, यातायात नियमों के सूचनात्मक चिन्ह नियमों की जानकारी के साथ यातायात संबंधित नियम, रोड पार करने, चौक चौराहे पार करने के नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स की जानकारी, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, तीन सवारी, हेलमेट अनिवार्यता और सीट बेल्ट अनिवार्यता को बताते हुए मादक द्रव्यों के सेवन के साथ तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन न चलने और वाहन चलाते समय प्रेशर हॉर्न का उपयोग प्रतिबंधित तथा मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना, ज़ेबरा क्रॉसिंग, रेलवे क्रॉसिंग के नियमों का पालन करना बताया गया। बच्चों को यह समझाइए दी गई की ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के उपरांत ही गाड़ी चलाएं यह भी बताया गया की दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य तथा सड़क पर वाहन चलाते और पार्क करने के तरीके साथ ही मोटर अधिनियम धाराएं और जुर्माना की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष भारती के द्वारा लाइसेंस बनवाने के नियमों को बताया गया और नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर आर्थिक क्षति तथा दुर्घटना घटित होने पर शारीरीक छती के संबंध में छात्रों को जानकारी दी गई। भारत सरकार के आदेशानुसार राज्य सरकार के मंशा अनुसार चलाए जा रहे मासिक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विद्यालय में चित्रकला और निबंध का आयोजन किया गया इसमें यातायात के लाभ और दुर्घटनाओं से होने वाली हानि पर बच्चों के द्वारा चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। निबंध में प्रथम स्थान चंदा राजवाड़े, चित्रकला में प्रथम स्थान सीता सिंह और तृतीय स्थान मुकेश राजवाड़े को चौकी प्रभारी के द्वारा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन एल.पी.तिवारी, आलोक लकडा और कलावती शांडिल्य के द्वारा किया गया। 

कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने जिले में शांतीपूर्ण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों की समीक्षा कर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने दिए निर्देश।

 

सूरजपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विग्न एवं शांतीपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार, 28 जनवरी 2025 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन एवं डीआईजी/एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा थाना-चौकी प्रभारी व कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा कर बार्डर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही अंतर्राज्जीय व अंतर जिला सीमा से लगे थानों को भी विशेष सतर्कता बरतने एवं गहनता से चेकिंग करने, किसी भी स्थिति में अवैध वस्तुओं का परिवहन न हो यह सुनिश्चित करने तथा चुनाव के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध के निर्देश दिए। चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायत पर पूर्ण निष्पक्षता से जांच कार्यवाही करने एवं चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वाले सभी तत्वों से सख्ती से निपटने हेतु निर्देशित किया।
         कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम के लिए सभी अधिकारी सजग होकर कार्य करें। उन्होंने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों पर पैनी नजर रखें। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की संभावना को देखते ही त्वरित व सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
        डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि ऐसे संभावित संदिग्ध व्यक्ति जिनसे मतदान के दौरान व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका हो उन्हें पाबंद करने में तेजी लाई जाए। सभी मतदान केन्द्रों पर निरंतर भ्रमण शील रहें। उन्होंने प्रभारियों को कहा कि चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की ड्यूटी लगाई गई है जो पूरे जिले में सुरक्षा प्रबंध को पुख्ता करेंगी और कहीं भी समस्या होने पर रिस्पांस टाईम में फौरन वहां पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही व व्यवस्था को दुरूस्त बनायेगी। पेट्रोलिंग पार्टी को जिन-जिन मतदान केन्द्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें रूट पहले से भ्रमण करने एवं चुनाव ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को वायरलेस सेट रखने के निर्देश दिए।
          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीएम जगरनाथ वर्मा, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी रितेश चौधरी, अनूप एक्का व जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

नशीली इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 27.01.2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जूर का अमजद अंसारी आल्टो कार में नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु जिला कोरिया की ओर से शिवप्रसादनगर बसदेई तरफ जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम डबरीपारा में घेराबंदी कर कार सहित अमजद अंसारी पिता शेख हामिद उम्र 30 वर्ष ग्राम जूर, चौकी बसदेई को पकड़ा जिसके कब्जे से 34 नग एविल इंजेक्शन व 15 नग एम्पुल नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 25 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई एस.आर.भगत, एएसआई मनोज द्धिवेदी, प्रधान आरक्षक थॉमस मिंज, आरक्षक देवदत्त दुबे, अशोक केंवट, निलेश जायसवाल व सक्रिय रहे।

सारथी दिवस पर कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने वाहन चालकों को किया सम्मानित। देर से पहुंचे पर सुरक्षित पहुंचे, जीवन है अनमोल- कलेक्टर सूरजपुर। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर करें, जीवन से ज्यादा समय कीमती नहीं- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।

सूरजपुर। दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 24.01.2025 को वाहन चालकों को सम्मानित करने सारथी दिवस का आयोजन यातायात कार्यालय सूरजपुर में किया गया। इस आयोजन में प्रशासन, पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड, शव वाहन, 108, 102, एम्बुलेंश, टैक्सी व यातायात जागरूकता रथ को चलाने वाले कुशल वाहन चालकों को कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन व डीआईजी/एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने सुरक्षित वाहन चालन पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
          इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने कहा कि वाहन चलाने के दौरान सेफ्टी फस्ट हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यातायात नियम जीवन सुरक्षित करने के लिए है, यह नियम अपनी और दूसरों की जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। कहीं जल्दी जाने की हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए, देर से पहुंचे और सुरक्षित पहुंचे, जीवन अनमोल है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर के लिए प्रेरित किया।
         डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि जब हम कहीं जाते है और वाहन में बैठ जाते है तो वाहन का पूरा कंट्रोल चालक के हाथों में होता है, ड्राईविंग के दौरान चालक के यातायात सुरक्षा के डिसिजन से हम सुरक्षित अपने मंजिल तक पहुंचते है, चालक सदैव मन को शांत रखे एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देकर सुरक्षित वाहन चलाए। किसी स्थान पर पहुंचे के वक्त से पहले ही निकले और सुरक्षित सफर करें, जीवन से ज्यादा समय कीमती नहीं है। आज यह आयोजन वाहन चालको के सम्मान के साथ उनके आत्मविश्वास में वृद्धि एवं भविष्य में नियमों के अनुपालन से सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित किए जाने हेतु किया गया है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर करें। कार्यक्रम को सीएसपी एस.एस.पैंकरा ने भी सम्बोधित किया।
           कार्यक्रम में कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने वाहन चालक गोविन्द कुमार, परमेश्वर राम, विजय देवांगन, छक्के लाल राजवाड़े, संतोष शर्मा, मुकेश शर्मा, शेख मोहम्मद वसीम, संतोष कुमार, प्रधान आरक्षक चालक रामकेश्वर बखला, आरक्षक चालक रवि कुमार, मुन्ना लाल, दिनेश सिंह, जीत लाल, भगवान, टैक्सी चालक रविचंद शर्मा, रंजीत सिंह, अहमद खान, बबलू पाण्डेय, मंगलेश्वर राजवाड़े, कौसर हुसैन को यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित वाहन चलाने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी लाईन अनूप एक्का, कार्यालय अधीक्षक महेश पैंकरा, स्टेनो अखिलेश सिंह, अग्रिमा मिश्रा, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, समाजसेवी रामबिलास मित्तल, गणमान्य नागरिकगण व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।