शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

 

सूरजपुर। नगरीय निकाय चुनाव हेतु जिले में बनाए गए 5 स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का सोमवार को कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों के द्वारा मतगणना के बेहतर संचालन और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
            निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कक्ष, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, मीडियाकर्मियों की बैठक व्यवस्था, राउंडवार उद्घोषणा की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट का प्रवेश एवं उनकी बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी व्यवस्था, पर्याप्त बिजली व्यवस्था, पार्किंग, आगमन, निर्गमन, पेयजल सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। मतगणना ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पूर्व मतगणना स्थल पहुंचने, सौपें गए दायित्वों का पूर्ण सतर्कता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। मतगणना के दौरान भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवानों की तैनाती होगी, इस दिन वाहनों की पार्किंग सुव्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।
          डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने स्ट्रॉन्ग रूम में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश ना कर सके इसलिए स्ट्रॉन्ग रूम के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यहां सशस्त्र पुलिस के अधिकारी-जवानों की सुरक्षा इंतजाम है। इस दौरान डीएफओ श्री पंकज कमल, सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।