शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

यातायात पुलिस सूरजपुर द्वारा सड़क पर गलत तरीके से खड़ी वाहनों पर की कार्यवाही, यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने में सहयोग करने की अपील।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर यातायात पुलिस के द्वारा चेम्बर ऑफ कार्मस के अध्यक्ष, गणमान्य नागरिकों की बैठक लेकर शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने, गलत एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ियों को सड़कों पर खड़ा न करने की समझाईश दी गई थी। किन्तु लोगों के द्वारा लापरवाही पूर्वक गलत तरीके से एनएच पर कार व अन्य वाहनों को खड़ा कर यातायात को बाधित करने पर वाहन चालकों को समझाईश के साथ ही उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
                यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर ट्रैफिक सुगम बनाने पूरे अमले के साथ लगे हुए है। शुक्रवार को एनएच-43 पर कई वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही पूर्वक गलत तरीके से कार व अन्य वाहनों को खड़ा कर दिया था जिस पर यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों में लॉक लगाई गई और वाहन चालकों को समझाईश दी गई साथ ही एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई है।
        यातायात पुलिस सूरजपुर लगातार गलत पार्किंग कर मार्ग अवरूद्ध करने वालों वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करेगी। यातायात प्रभारी ने नागरिकों से अपील किया है कि शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते हुए यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर लापरवाही पूर्वक वाहनों को खड़ा न करें।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।