बुधवार, 8 जनवरी 2025

सूरजपुर पुलिस ने हैवी वाहन चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी, ट्रैफिक नियमों का पालन करने से होगी जान-माल की सुरक्षा।


सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिलेवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ थी हैवी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराकर उसका पालन करने की हिदायत देने के निर्देश दिए है। निर्देश के परिपालन में शुक्रवार, 03 जनवरी को चौकी प्रभारी खड़गवां के द्वारा जगन्नाथपुर महान-3 खदान में कोयला परिवहन कर रहे हैवी वाहन चालकों व मौजूद वर्करों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
इस दौरान चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल ने खदान में मौजूद 400 वाहन चालकों व खदान में मौजूद वर्करों को बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाए, वाहन चलाने के दौरान मोबाईल का उपयोग न करें, वाहन की हेड लाईट व इंडिकेटर ठीक काम कर रही है या नहीं उसे नियमित चेक करें, मालवाहक वाहन में कभी को सवारी न बैठाये, कोयला परिवहन करते समय कोयला को तिरपाल से कवर कर परिवहन करें, ओवर स्पीडिंग से बचें क्योंकि ओवर स्पीडिंग से रोड एक्सिडेंट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, निर्धारित स्पीड लिमिट का पालन कर सावधानी से वाहन चलाए। दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्यक करें, तीन सवारी कभी न चले। चौकी प्रभारी ने प्रमुखता से कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो जान-माल के नुकसान से बचा जा सकता है।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।