सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा गुरूवार, 02 मई 2024 को शहर में फ्लेग मार्च निकाला। फ्लेग मार्च संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर से शुरू होकर बैकुंठपुर रोड, भैयाथान रोड, केतका रोड होते हुए वापस संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में सीएसपी एस.एस.पैंकरा के नेतृत्व में निकले फ्लैग मार्च में थाना सूरजपुर की पुलिस अधिकारी व सीआरपीएफ 230, 231 बटालियन के अधिकारी व जवानों ने भाग लिया। चुनाव में आचार संहिता लागू होते ही सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए है और जनता में विश्वास कायम करने और चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से फ्लेग मार्च निकाला गया है। पुलिस के इस फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल देखा गया। फ्लैग मार्च में एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, एढ़ाक कमान्डेंट सीआरपीएस 304 अश्वनी कुमार, सहायक कमाडेंट सीआरपीएफ 231 बटालियन ए.के.देशबंधु, सहायक कमाडेंट सीआरपीएफ 230 बटालियन प्रशांत कुमार बेहरा, सीआरपीएफ निरीक्षक प्रभाकर, संदीप दुबे, एसआई संदीप कौशिक, पियुश चन्द्राकर, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय सहित जिला पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।