सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के कड़े निर्देश के बाद से ही जिले की पुलिस क्षेत्र में लगातार कड़ी नजर बनाए हुए है। इसी बीच दिनांक 19.02.24 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गोपालपुर में कुछ लोग चोरी का समर्सिबल पम्प बिक्री करने हेतु लेकर जाने वाले है। सूचना पर फौरन कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर अनिल यादव पिता जगसाय यादव उम्र 34 वर्ष व रूप राजवाड़े पिता सीताराम राजवाड़े उम्र 32 वर्ष व सैनाथ सिंह पिता हरिनाथ सिंह उम्र 35 वर्ष तीनों निवासी ग्राम गोपालपुर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि गोपालपुर स्थित फार्म हाउस, स्वास्थ्य केन्द्र परिसर व फ्लाईऐश ईट भट्ठा से माह अक्टूबर-नवम्बर 2023 के दरम्यान 3 नग समर्सिबल पम्प मिलकर चोरी करना जिसमें से 1 पम्प को बिक्री कर देना जिसके आधार पर समर्सिबल पम्प क्रेता नर्मदा विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष व बचन राम बरगाह उम्र 65 वर्ष दोनों निवासी कमलपुर के कब्जे से 1 नग समर्सिबल पम्प बरामद किया गया। मामले में धारा 41(1-4)/379, 411 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए 3 नग समर्सिबल पम्प कीमत 1 लाख रूपये का जप्त कर पांचों आरोपियों को पकड़ा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई वरूण तिवारी, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक राजेन्दर एक्का, महेन्द्र सिंह, बृजकिशोर धु्रवा, आरक्षक विकास मिश्रा, दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह, विवेक विश्वकर्मा, भुनेश्वर सिंह, सोनू सिंह व नीरज झा सक्रिय रहे।