सूरजपुर। पुलिस विभाग में लगातार 41 वर्ष 6 माह तक सेवा देकर बुधवार 30 नवम्बर 2022 को सेवानिवृत्त हुये सूरजपुर जिले के एसआई लालसाय पैंकरा जो वर्तमान में आईजी कार्यालय सरगुजा रेंज में कार्यरत् थे। सेवानिवृत्ति पर पुलिस कार्यालय में एक सादे समारोह में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू सहित पुलिस अधिकारियों ने साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर एसआई को सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे एसआई के परिजन भी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि एसआई लालसाय पैंकरा लंबे समय से विभाग में सेवाएं देते हुए आज विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है। इन्होंने रेंज के थाना-चौकी के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यालय में कार्य करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया। सदैव मार्गदर्शी रहे और अपने अधिनस्थों को बेहतर कार्य के प्रति प्रोत्साहित करते रहे। सेवा के अंतिम पडाव में भी ऊर्जा के साथ सौंपे गए कार्यो को पूरा किया। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे एसआई को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने कहा कि एसआई श्री पैंकरा का व्यवहार काफी उत्तम है, स्वभाव से सरल है, लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है। उन्होंने एसआई के स्वस्थ, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने और दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे एसआई लालसाय पैंकरा ने भी विभाग में रहकर किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्टेनो अखिलेश सिंह, रीडर धर्मानंद शुक्ला, निरीक्षक जावेद मियांदाद, स्थापना प्रभारी पंकज नेमा, आनंद पैंकरा, अमिताभ, सुलेमान लकड़ा, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई विराट विशी सहित कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।