मंगलवार, 6 सितंबर 2022

सूरजपुर पुलिस सड़क दुर्घटना रोकने सुरक्षात्मक उपाय को लेकर है गंभीर, ब्लैक स्पॉट पर बढ़ाए जाएंगे सुरक्षात्मक उपाए


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा यातायात जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ दुर्घटनाजनित स्थानों पर व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के साथ ही संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना होने वाले ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित कर प्रभावी सुरक्षात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए थे। यातायात प्रभारी इस दिशा में सक्रियता दिखाते हुए सड़क दुर्घटना रोकने के जरूरी कार्य सुनिश्चित करवाने में डटे हुए है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी, आरटीओ एवं एनएचआई के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने ब्लैक स्पॉट का भ्रमण कर उन्हें चिन्हांकित करते हुए सुगम यातायात व दुर्घटना से बचाव के उपायों को अमल में लाने अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यहां जरूरी है सुरक्षात्मक उपाए

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद यातायात प्रभारी, आरटीओ व एनएच के अधिकारियों ने कई चिन्हित ब्लैक स्पॉट के अलावा अन्य ऐसे स्थानों को भी देखा, जहां आए दिन हादसे होते हैं। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप, एनएचआई एसडीओ एस.के.शेखर की संयुक्त टीम ने जयनगर थाना मोड़, पार्वतीपुर, पार्वतीपुर हनुमान मंदिर मोड़ का जायजा लिया। इन स्थानों पर सांकेतिक चिन्ह, रबल स्ट्रीप एवं सहायक मार्ग पर ब्रेकर की आवश्यकता पाई गई है, इन स्थानों पर सुरक्षात्मक उपाए को जल्द पूर्ण कराने हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।