सूरजपुर। बीते 6 सितम्बर को एसईसीएल रेहर भूमिगत खदान गेतरा के खान प्रबंधक ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 अगस्त से खान प्रबंधक के पद पर कार्यरत् है, दिनांक 18.08.22 से 29.08.22 तक अलग-अलग तिथियों में करीब 110 टन कोयला को अज्ञात चोरों के द्वारा रेहर भूमिगत खदान के परिसर में घुसकर खदान के कोल स्टाक से चोरी कर ले गए। इसके पूर्व भी अज्ञात चोरों द्वारा खदान परिसर में घुसकर करीब 50 टन कोयले की भी चोरी की गई है, रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी को कोयला चोरों के बारे में जानकारी खंगालते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में चोरों की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर थाना सूरजपुर की पुलिस ने ग्राम सतपता निवासी ईंट भट्ठा संचालक दीपक यादव के मानी ईंट भट्ठा से 40 टन कोयला एवं सूरजपुर निवासी शिवकुमार अग्रवाल के ईंट भट्ठा से 100 टन कोयला कुल 140 टन कोयला कीमत करीब 206500/- रूपये को रेहर खदान से चोरी किया हुआ कोयला होने की अंदेशा एवं कोयला के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, इसित बेहरा, आरक्षक सत्यम सिंह सक्रिय रहे।