सूरजपुर। दिनांक 06.09.22 को ग्राम परसवारकला, थाना राजपुर निवासी हीरालाल ने चौकी लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 सितम्बर को अपने हीरो स्पेण्डर मोटर सायकल को खदान के अंदर बना मोटर सायकल स्टैण्ड में खड़ा करके ड्यूटी पर गया था जब वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं था किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भा.दं.सं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। चोरी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने चौकी प्रभारी को अज्ञात चोर की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी लटोरी की पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कसलगिरी निवासी तेजू राम राजवाड़े चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलने के फौरन बाद तेजू राम राजवाड़े पिता स्व. मनी राम राजवाड़े उम्र 26 वर्ष निवासी कसलगिरी, थाना जयनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने मोटर सायकल को चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया जिसके निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल कीमत करीब 20 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, आरक्षक नंदकिशोर राजवाड़े, अम्बिका मरावी, ललन सिंह, शिव राजवाड़े व शोभनाथ कुशवाहा सक्रिय रहे।