सूरजपुर: दिनांक 23 जनवरी को थाना प्रभारी रामानुजनगर को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम भुवनेश्वरपुर का बिरेन्द्र सिंह एक काले रंग का बैग में नशीली दवाई बिक्री करने हेतु देवनगर तरफ से भुवनेश्वरपुर की ओर आ रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी को सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी लगाकर पकड़ने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम नारायणपुर ओव्हर ब्रिज के पास घेराबंदी लगाकर विरेन्द्र सिंह पिता लखन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भुवनेश्वर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा जिसके कब्जे से काले रंग के बैग से स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस कैप्सुल 2 हजार 16 नग कीमत 15 हजार 372 रूपये का पाए जाने पर जप्त कर अपराध क्रमांक 19/21 धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई माधव सिंह, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, आरक्षक रामसागर साहू, संतोष ठाकुर, रविशंकर साहू, वेदप्रकाश राजवाड़े, देवान सिंह, महेन्द्र सिंह व गणेश सिंह सक्रिय रहे।