रविवार, 19 अप्रैल 2020

सूरजपुर पुलिस ने चोरी हुए 1 लाख 99 हजार 8 सौ रूपये कीमत के 20 नग मोबाईल बरामद कर 3 चोरों को किया गिरफ्तार...

स्पदंना स्फूर्ति फाईनेंशियल कंपनी के कार्यालय में हुई थी चोरी..

सूरजपुर। 18 अप्रैल 2020 को ग्राम करौंदामुड़ा भैयाथान निवासी सरताज आलम ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह स्पदंना स्फूर्ति फाईनेंशियल कम्पनी मानपुर सूरजपुर कार्यालय में काम करता है। कंपनी के द्वारा ग्रामीणों को वितरण हेतु रखे विवो वाई-11 कंपनी का 54 नग मोबाईल रखा था अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 17 अप्रैल की रात्रि में आफिस का ताला तोड़कर 20 नग मोबाईल को चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 151/20 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्व किया।
         नगर में हुए चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारी सूरजपुर को चोरी में संलिप्त व्यक्ति की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
         मामले की विवेचना के दौरान कोतवाली पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि मानपुर निवासी 3 लड़के ग्राम कलुआ में मोबाईल बेचने की फिराक में घुम रहे है। मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने ग्राम कलुआ में घेराबंदी कर 3 व्यक्ति मानपुर निवासी 20 वर्षीय साबिर हुसैन पिता ताहिर हुसैन, 18 वर्षीय भदेव सिंह उर्फ छोटा पिता केशव सिंह एवं 21 वर्षीय विनय देवांगन उर्फ चुक्की पिता त्रिलोचन देवांगन को पकड़ा। पूछताछ पर तीनों ने स्पदंना स्फूर्ति फाईनेंशियल कम्पनी मानपुर के कार्यालय का ताला तोड़कर वहां से 20 नग मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर चोरी किए गए 20 नग मोबाईल कीमत 1 लाख 99 हजार 8 सौ रूपये एवं ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार को जप्त कर तीनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एएसआई हीरालाल साहू, आरक्षक राजकुमार नायक, दरशलाल देवांगन, जयप्रकाश तिवारी, बृजभवन कंवर, राजीव गवेल, सुरेश साहू व शिवकुमार सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।