मंगलवार, 2 नवंबर 2021

पुलिस अधीक्षक ने जिले के मलखम व तिरंदाजी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित




सूरजपुर जिले से 4 महिला व 3 पुरूष प्रतिभागी नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित।

हिम्मत कार्यक्रम से जुड़े 4 बालिका, पुलिस परिवार से 1 बालक सहित 2 अन्य प्रतिभागी का हुआ चयन।

चयनित प्रतिभागियों को अग्रिम प्रशिक्षण के लिए सूरजपुर पुलिस करेगा सहयोग।

सूरजपुर: जिला कोण्डागांव में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनांक 28 से 31/10/2021 तक आयोजित किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे हिम्मत कार्यक्रम में सेल्फ डिफेंस व मलखम का प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं की दो टीमों से 12 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिनमें से 4 बालिकाओं ने रोप मलखम में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के खेल में चयनित हुए है इसके अलावा पुलिस परिवार से 1 बालक ने तिरंनदाजी में एवं 2 पुरूष प्रतिभागी ने मलखम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नेशनल खेल में अपनी जगह बनाई है। प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों के वापस आने पर जिला पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें नेशनल खेल में चयन होने बधाई देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने सभी यशस्वी खिलाड़ियों को सूरजपुर और सरगुजा संभाग का नाम रोशन करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लक से किसी उपलब्धि को नहीं पाया जा सकता इसके लिए कड़ी मेहनत और हिम्मत के साथ निरंतर प्रयास करते रहे सफलता निश्चित ही मिलेगी। सफल होने पर सभी पूछते है असफलता पर सब भूल जाते है। प्रत्येक पारी में जीत नहीं मिलती इससे घबराने व निराश होने की जरूरत नहीं है लक्ष्य पर फोकस कर आगे बढ़ते रहे।
          ज्ञात हो कि सूरजपुर पुलिस के हिम्मत कार्यक्रम को प्रारंभ हुए 3 महिने हुए है और इस कार्यक्रम से जुड़कर बालिकाएं न केवल सेल्फ डिफेंस बल्कि मलखम और तिरंनदाजी का भी प्रशिक्षण हासिल कर नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है। सूरजपुर पुलिस इन प्रतिभागियों को नेशनल खेल की तैयारियों को लेकर आवासीय प्रशिक्षण की सुविधा भी मुव्हैया करायेगा।

सूरजपुर से इन्होंने बनाया नेशलन प्रतियोगिता में स्थान।

कोण्डागांव में आयोजित हुए प्रतियोगिता में महिला वर्ग से अंडर 17 सिंगल रोप मलखम में द्धितीय दीपिका सिंह, अंडर 19 सिंगल रोप मलखम में तृतीय दुर्गावती गुर्जर, अंडर 19 ऑपशनल सिंगल रोप मलखम में तृतीय रोशनी कुजूर, अंडर 17 ऑपशनल सिंगल रोप मलखम में तृतीय प्रियंका मिंज, पुरूष वर्ग से अंडर 14 तिरंनदाजी में सिल्वर मेडल पुलिस परिवार के अभिज्ञान यादव, अंडर 19 ऑपशनल सिंगल पोल मलखम में तृतीय पवन किस्पोट्टा एवं अंडर 17 ऑपशनल सिंगल पोल मलखम में तृतीय सुमित चरगट रहे।
इन प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने में चीफ कोच चंदन टोप्पो, कोच देवंती राजवाड़े, मंजीता राजवाड़े, अमित एक्का, बजरंग राजवाड़े का सराहनीय योगदान रहा। इन सभी खिलाड़ियों के खेल के प्रति कड़ी मेहनत, लक्ष्य हासिल करने के जज्बे एवं अर्जित सफलता पर 01 नवम्बर को जिला मुख्यालय सूरजपुर में आयोजित राज्योत्सव के दौरान भी इन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, एएसआई विराट विशी, जे.एन.साहू, सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।



'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।