शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

2 किलो गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में जिले में नशीले पदार्थ के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् शनिवार को चौकी बसदेई प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल कलर के हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 जेडई 3508 में गांजा बिक्री करने हेतु टेंगनी से शिवप्रसादनगर की ओर आ रहा है। मुखबीर की सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह पुलिस टीम के साथ तत्काल मुखबीर के बताये अनुसार मेन रोड़ सोनपुर बगीचा के पास जाकर घेराबंदी कर टेंगनी की ओर से आने लाल कलर के मोटर सायकल चालक को घेराबंदी कर पकड़ा, मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम देवीदयाल साहू पिता रामचरण साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ऊरगदुगा, थाना पटना जिला कोरिया का होना बताया। मोटर सायकल सीजी 12 जेडई 3508 की तलाशी में वाहन की डिक्की में एक सफेद रंग के झोला में पारदर्शी प्लास्टिक में 02 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 15 हजार रूपये का पाया गया जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी देवीदयाल साहू के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, आरक्षक राकेश बंजारे, प्रदीप साहू, देवदत्त दुबे एवं प्रदीप जायसवाल सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।