सूरजपुर/ कोतवाली। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल निर्देशानुसार नवपदस्थ कोतवाली प्रभारी ए.टोप्पो के द्वारा पदभार ग्रहण कर नगर की यातायात व्यवस्था दुरस्त कराने नगर का भ्रमण किया। कोतवाली प्रभारी ने भैयाथान रोड़, बस स्टैण्ड एवं गोलू स्वीट्स के सामने खड़े अव्यवस्थित वाहनों को दुरूस्त कराया और वाहन चालकों को सड़क पर वाहन न खड़े करने की कड़ी हिदायत दी। बस स्टैण्ड के सड़क किनारे खड़े टैक्सी चालकों को निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा कर सवारी बैठाने, आम नागरिकगण जो वाहन में सफर करते है उनसे शालिनतापूर्वक व्यवहार करने, बस स्टैण्ड से रवाना होने पर भीड़-भाड़ वाले स्थान पर वाहनों को अनावश्यक खड़ा न करने की समझाईश दी गई।
* स्कूल लगने के समय अनावश्यक घुमने वाले लड़कों को दी सख्त समझाईश
सूरजपुर/विश्रामपुर ।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को दिए थे ताकि आम नागरिकगण को सफर के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरूवार 10 जनवरी को नवपदस्थ थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिल देव पाण्डेय के द्वारा पुलिस टीम के साथ विश्रामपुर बस स्टैण्ड में अव्यवस्थित रूप से खड़े टैक्सी वाहन चालकों को सख्त निर्देश देते निर्धारित स्थान पर वाहन खड़े करने हेतु कहा गया साथ ही नगर में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था दुरूस्त कराई। बस स्टैण्ड के पास स्थित स्कूल के छात्र/छात्राओं के शालेय समय पर अकारण स्कूल के आसपास घुमने वाले लड़कों को अनावश्यक न घुमने की समझाईश एवं हिदायत दी गई।