शनिवार, 29 अप्रैल 2017

सफलता: सिलसिलेवार 5 चोरियों का खुलासा, करीब 1 लाख 50 हजार रू. के चोरी के सामन सहित 3 आरोपी गिरफ्तार


सूरजपुर | गत् 25 अप्रैल को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गिरवरगंज के महाप्रबंधक व्ही.के.देवांगन के द्वारा थाना सूरजपुर में लिखित सूचना दिये कि 24 अप्रैल की रात्रि में किसी अज्ञात चोर के द्वारा रात्रि में कार्यालय का ताला तोड़कर कम्प्यूटर सेट, एन्वर्टर 1 नग, बजाज टी मेकर, पानी का स्टील ड्रम, टावेल, टी मेकर कीमत 50 हजार रू. को चोरी कर कार्यालय में रखे दस्तावेजों को खंगाला गया है की सूचना पर थाना सूरजपुर में अप.क्र. 174/17 धारा 457, 380 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व किया। इसी प्रकार गत् 25 अप्रैल को ग्राम गिरवरगंज निवासी सुशील जायसवाल के किराये के मकान से किसी अज्ञात चोर के द्वारा कम्प्यूटर सेट, म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामग्री कीमत 42 हजार रूपये चोरी, गत् 20 अप्रैल को ग्राम गिरवरगंज निवासी मनोहर राजवाड़े के मोबाईल कीमत 7600 रूपये को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने, गत् 19 अप्रैल को ग्राम गिरवरगंज निवासी मुन्ना राम राजवाड़े के होटल से गैस सिलेण्डर, सिलिंग फेन व होटल की सामग्री कीमत 16 हजार रूपये एवं गत् 6 मार्च को भैयाथान रोड़ निवासी रविेन्द्र के घर से सोने चांदी के जेवर कीमत 40 हजार रूपये की चोरी की रिपोर्ट पर अलग-अलग चोरी का मामला पंजीबद्व किया गया।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गिरवरगंज में चोरी की घटना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय, कलेक्टर सूरजपुर जी.आर.चुरेन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह एवं कोतवाली पुलिस, स्पेशल पुलिस टीम एवं डाॅग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा वस्तु स्थिति की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता को दिया गया जिनके द्वारा सिलसिलेवार चोरी की घटना को गंभीरतापूर्वक जांच कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये।
पुलिस टीम को मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गिरवरगंज निवासी योगेश उर्फ पप्पू पाण्डेय जो गांव में श्यामदेवी के किराये के मकान में रहता है अचानक अपने घर का सभी सामान समेटकर कहीं जाने की तैयारी कर रहा है। संदेह पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो योगेश पाण्डेय वहां से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर गिरवरगंज में 4 चोरी की घटनाओं को अलग-अगल दिवस में अंजाम देना एवं भैयाथान रोड़ (पर्री) में किये गये चोरी की घटना को अपने 2 अन्य सहयोगी संजय बसोर एवं अंकित उर्फ छोटू बसोर के साथ मिलकर अंजाम दिया जाना बताया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा संजय बसोर एवं अंकित को हिरासत में लिया गया। जिनके अलग-अलग मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी गये समस्त सामानों को पूर्णतः बरामद कराये है। उक्त पांचों चोरी की घटनाओं में चोरी गये सभी सामग्री इनवर्टर 1 नग, सीपीयू 1 नग, प्रिन्टर 1 नग, सीपीयू 1 नग, मानिटर 1 नग, की बोर्ड 1 नग, डोंगल आईडिया, कैलकुलेटर 1 नग व अन्य सामग्री, गैस सिलेण्डर, चूल्हा, सिलिंग फेंन, मिक्सर, कुकर व अन्य सामग्री, सोने का मंगलसूत्र 1 नग, कांन का बाली 1 जोड़, पायल चांदी 1 जोड़, हाथ घड़ी 1 नग, सैमसंग मोबाईल 1 नग, एलईडी टीव्ही 1 नग, टाटा स्काई बाक्स 1 नग, नगदी 29 सौ रू., सिलाई मषीन 1 नग, पीतल का छोटा 1 नग व अन्य घरेलू सामग्री कीमती करीब 1 लाख 50 हजार रू. का जप्त किया गया। 
उक्त चोरी की घटनाओं को आरोपीगण 1. योगेश उर्फ पप्पू पाण्डेय पिता अखिलेख पाण्डेय उम्र 34 वर्ष सा0 शिवपुर, थाना शिवपुर, जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश 2. संजय बसोर पिता ठाकुर बसोर उम्र 30 वर्ष सा0 पटना बसोरपारा, थाना पटना, जिला कोरिया 3. अंकित उर्फ छोटू बसोर पिता सुखबाजर उम्र 25 वर्ष सा0 बसोरपारा, थाना पटना, जिला कोरिया के द्वारा अंजाम दिया जाना पाये जाने पर आज उन्हें विधिवत् गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायालय पेश किया गया। 
मुख्य आरोपी योगेश उर्फ पप्पू पाण्डेय के विरूद्व थाना शिवपुर, जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश में वर्ष 2014 में 2 चोरी के प्रकरणों में चालान हो चुका है जो आदतन अपराधी है, बैकुण्ठपुर, पटना, सूरजपुर में किराये का मकान लेकर एक माह तक रहता है एवं चोरी कर स्थान बदल देता है जिससे और सघन पूछताछ की जा रही है अन्य मामले के खुलासा होने की संभावना है।
उक्त पांचों चोरियों के खुलासा करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये सभी सामाग्रियों को बरामद करने की सफलता पर प्रेस क्लब सूरजपुर की ओर से प्रवेश गोयल एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गिरवरगंज के महाप्रबंधक व्ही.के.देवांगन के द्वारा 51-51 सौ रूपये नगद पुलिस टीम के उत्सावर्धन हेतु दिया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एसआई उजिन मिंज, एएसआई सुनील सिंह, प्रमोद पाण्डेय, कमलदास बनर्जी, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, ऐसन पाल, बिसुनदेव पैकरा, राहुल गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, रोशन टण्डन, आरक्षक सतेन्द्र दुबे, महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, दिनेश ठाकुर, कृष्णकांत पाण्डेय, जगत पैकरा, वसीम राजा, दुबे सिंह, शौकीलाल चैहान, गणेश सिंह, चन्द्रकुमार साहू, श्याम सिंह, सुरेश साहू, राजूरंजन सोनी, बिहारी पाण्डेय, महिला आरक्षक निशा मिश्रा व अन्य कर्मचारी सक्रीय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।