सोमवार, 1 मई 2017

भटगांव, चंदौरा व बसदेई में पुलिस ने किया लोगों को जागरूक




सूरजपुर |  पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के मार्गदशर्न में थाना भटगांव के ग्राम अनरोखा एवं बंशीपुर में थाना प्रभारी भटगांव प्रदुम्मन तिवारी के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर दोनों ग्रामों की महिलाओं एवं पुरूषों को एत्रक कर राज्य शासन की नई आबकारी नीति के प्रावधानों की जानकारी दी जाकर अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाकर अवैध शराब बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाई जाने की जानकारी दी गई, इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से स्पि्रट एवं यूरिया आदि का उपयोग कर घरों में जहरीली महुआ शराब बना कर सेवन करने से होने वाले संभावित दुष्प्रभावों, नुकसान एवं समाज, घर परिवार में होने वाली सामाजिक, आर्थिक छति बुराई की जानकारी दी जाकर महिलाओं एवं पुरूषों को अवैध शराब नहीं बनाने, न पीने, न पिलाने और न ही बिक्री करने की समझाईश देकर जागरूक किया गया। गांव में अवैध रूप से अंग्रेजी, देशी एवं महुआ शराब बिक्री होने की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई साथ ही बाल विवाह, टोनही प्रताड़ना, मोबाईल ठगी से सावधान रहने की समझाईश दी जाकर कर पुलिस मित्र संबंधी पम्पलेट बांटे गए, पुलिस मित्रों को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सजग नजर रखकर पुलिस को सूचित करने की समझाईश दी गई। इस दौरान विजय तिवारी, अशोक गुप्ता, पूनम गुप्ता, नन्दकेश्वर सोनपाकर, सरपंच अनरोखा राजाराम सिंह, सरपंच बंशीपुर, एएसआई नवल किशोर दुबे, एल.पी.गुप्ता, आरक्षक अतुल शर्मा, राधेश्याम साहू, संतोष जायसवाल, महिला आक्षक सुषा मिंज, हेमकुमारी एवं काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
        इसी प्रकार थाना प्रभारी चंदौरा सी.पी.तिवारी के द्वारा चन्दौरा के द्वारा इस संबंध में आवश्यक समझाईश देकर अवैध अंग्रेजी, देशी एवं महुआ बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु मोबाईल नंबर दिया।
     चौकी प्रभारी बसदेई बृजनाथ साय पैकरा के द्वारा ग्राम कुसमुसी के ग्रामीणों को इस संबंध में आवश्यक समझाईश देकर जागरूक किया गया। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।