सोमवार, 13 मई 2024

सूरजपुर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च।

 

सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा गुरूवार, 02 मई 2024 को शहर में फ्लेग मार्च निकाला। फ्लेग मार्च संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर से शुरू होकर बैकुंठपुर रोड, भैयाथान रोड, केतका रोड होते हुए वापस संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचा।
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में सीएसपी एस.एस.पैंकरा के नेतृत्व में निकले फ्लैग मार्च में थाना सूरजपुर की पुलिस अधिकारी व सीआरपीएफ 230, 231 बटालियन के अधिकारी व जवानों ने भाग लिया। चुनाव में आचार संहिता लागू होते ही सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए है और जनता में विश्वास कायम करने और चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से फ्लेग मार्च निकाला गया है। पुलिस के इस फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल देखा गया। फ्लैग मार्च में एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, एढ़ाक कमान्डेंट सीआरपीएस 304 अश्वनी कुमार, सहायक कमाडेंट सीआरपीएफ 231 बटालियन ए.के.देशबंधु, सहायक कमाडेंट सीआरपीएफ 230 बटालियन प्रशांत कुमार बेहरा, सीआरपीएफ निरीक्षक प्रभाकर, संदीप दुबे, एसआई संदीप कौशिक, पियुश चन्द्राकर, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय सहित जिला पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सेवा निवृत्त हुए एसआई रामसाय राम को डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने किया सम्मानित, एसआई ने 42 वर्ष तक दी विभाग में अपनी सेवाएं।

 

सूरजपुर। पुलिस विभाग में पदस्थ रहे एसआई रामसाय राम ने 42 वर्षो तक लगातार अपनी सेवा देकर 30 अप्रैल 2024 को सेवा निवृत्त हुये। मंगलवार को जिला पुलिस कार्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने एसआई को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त एसआई के परिजन भी मौजूद रहे।
             इस दौरान डीआईजी-एसएसपी  सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे ने कहा कि एसआई रामसाय राम पुलिस विभाग में काफी लम्बी अवधि तक अपनी सेवाएं दी है। जब किसी की पुलिस विभाग में नौकरी लगती है तो खुशी बहुत होती है किन्तु परिजन से दूर भी जाना पड़ता है। एसआई ने पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य किये, पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर पुलिस कर्मी घर से दूर रहते हैं विभिन्न परिस्थितियों में नौकरी करने का अवसर मिलता है। सेवा के बाद दूसरी पारी में परिवार के साथ समय व्यतीत कर खुश रहे। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हुए एसआई को साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
          इस दौरान रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, आनंद राम पैंकरा, पंकज नेमा, दशरथ पैंकरा, अग्रिमा मिश्रा, निरीक्षक जावेद मियांदाद, मनोज सिंह, संजय सिंह, प्रधान आरक्षक नृपेन्द्र सिंह, परिमल भट्टाचार्य, सुरेश सूर्यवंशी सहित जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस ने की 6269 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 19,46,300 रूपये वसूल की गई समन शुल्क।

सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तथा सड़क हादसों से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने के साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। माह अप्रैल 2024 में जिले की पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले 6269 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 19 लाख 46 हजार 3 सौ रूपये का समन शुल्क वसूल किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में थाना-चौकी प्रभारी सहित यातायात पुलिस के द्वारा माह अप्रैल 2024 में विभिन्न चौक-चौराहों, अंर्तराज्जीय व जिले की सरहदी क्षेत्र में स्थित बैरियर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 6269 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 19 लाख 46 हजार 3 सौ रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया।
यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय ने वाहन चालकों से अपील किया है कि जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, अपने नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन न दे जब-तक वे 18 वर्ष के न हो जाये व परिवहन विभाग से वाहन चलाने का वैध लायसेंस न बना ले। दोपहिया में तीन सवारी न चले, बिना हेलमेट देपहिया वाहन न चलाए, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाए नशे की हालत में वाहन न चलाएं, दुर्घटना से देर भली-जीवन अनमोल है।

सूरजपुर पुलिस ने दी गर्मी से बचाव की जानकारी, छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप के उपयोगिता के बारे में कराया अवगत, दुरस्थ मतदान केन्द्र लूल्ह का लिया जायजा।

 

सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले की पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सजग है और कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही है जिसके तहत पुलिस अधिकारियों ने मोहरसोप क्षेत्र के दुरस्थ स्थित मतदान केन्द्र लूल्ह का जायजा लेते हुए गांव के बच्चों को फल वितरण किया तो वहीं लटोरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा परिणाम लेने पहुंची स्कूली छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।
           अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में सोमवार को चौकी प्रभारी मोहरसोप कमलेश पाठक क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का जायजा लेने के दौरान दुरस्थ मतदान केन्द्र लूल्ह पहुंचे जहां गांव के लोगों व बच्चों को देख उनसे चर्चा कर हालचाल जाना और बच्चों को फल वितरण कर गर्मी से बचने के बारे में जानकारी दी, गांव के लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने कहा। इसी क्रम में चौकी प्रभारी लटोरी अरविन्द प्रसाद ने स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा परिणाम लेने पहुंची स्कूली छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप जो महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी और जो छात्रा मोबाईल लेकर आई थी उनसे अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करवाया, साइबर अपराध, नए-नए तरीके से किए जो रहे धोखाधड़ी के बारे में बताते हुए बचाव के उपाय बताए। छात्राओं को अपने सुरक्षा व अधिकारों के प्रति सजग रहने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु कहा। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकगण मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस ने 444 स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर किया माननीय न्यायालय में पेश, वर्षो से फरार चल रहे थे वारंटी।

 

सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तथा अपराधों की रोकथाम के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने वर्षो से फरार स्थाई वारंटियों की जानकारी हासिल कर उन्हें पकड़ने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है जिसके बाद से पुलिस ने अभियान चलाकर 444 वारंटियों को पकड़कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में जिले के थाना चौकी की पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 से 27 अप्रैल 2024 तक कुल 444 वारंटियों को पकड़ा है जिनमें 123 स्थाई वारंट व 321 गिरफ्तारी वारंट शामील है। जिले सहित दिगर जिलों से भी वारंटियों को धर दबोचा गया है। इनमें कई वारंटी वर्षो से फरार चल रहे थे जिनके विरूद्ध गंभीर अपराध सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध थे।
           इसी क्रम में शनिवार को थाना जयनगर पुलिस के द्वारा धारा 420, 34 भादसं. के मामले में वर्षो से फरार स्थाई वारंटी छेदी गिरी उर्फ खिरमिट निवासी ग्राम बिशुनपुर, थाना सीतापुर तथा थाना सूरजपुर द्वारा आबकारी एक्ट के मामले में फरार स्थाई वारंटी सहदेव राम निवासी ग्राम बेलटिकरी, थाना सूरजपुर को पकड़ा है और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

46 लीटर महुआ शराब जप्त कर 11 लोगों के विरूद्ध की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने अवैध कारोबार के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए नशे के कारोबार से जुडे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल बिछाए हुए है। इसी तारतम्य में दिनांक 25.04.2024 को जिले की पुलिस के द्वारा 11 प्रकरण में 11 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर 46 लीटर महुआ शराब जप्त किया है।
              दिनांक 25.04.24 को चौकी खड़गवां पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि अनिल बेक पिता सघनू बेक उम्र 30 वर्ष ग्राम जगन्नाथपुर के द्वारा अपने घर दुकान में अत्यधिक मात्रा में महुआ शराब बनाकर लोगों को बिक्री करने हेतु रखा है। खड़गवां की पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर विधिवत् कार्यवाही करते हुए अनिल बेक से 15 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।
          इसी क्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर के द्वारा ग्राम कुसमुसी के बालेश्वर पैंकरा से 2 लीटर महुआ शराब, ग्राम पर्री के श्यामवली से 3 लीटर, थाना चंदौरा द्वारा ग्राम असनापारा के शिवभजन से 3 लीटर, थाना झिलमिली द्वारा ग्राम भारत पैंकरा से 4 लीटर, थाना रामानुजनगर द्वारा ग्राम हर्राटिकरा के जयप्रकाश तिर्की से 3 लीटर, थाना जयनगर द्वारा ग्राम द्वारिकानगर के संगीता बरगाह से 3 लीटर, थाना प्रतापपुर द्वारा ग्राम दुरती विजय से 3 लीटर, थाना चांदनी द्वारा ग्राम नावाटोला के चंदावती से 4 लीटर, ग्राम खैरा के देवनारायण से 3 लीटर व ग्राम मोहरसोप के रामकरण से 3 लीटर महुआ शराब कुल 46 लीटर महुआ शराब कीमत 6350 रूपये का जप्त आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को चौकी रेवटी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 22.04.2024 को ग्राम बाजरा, चौकी वाड्रफनगर निवासी राजेश गोंड़ ने चौकी रेवटी में सूचना दिया कि आज सुबह मोबाईल के माध्यम से जानकारी मिला की ग्राम पहाड़ करवा में भतीजी यशोदा की मृत्यु हो गई है सूचना पर यह वहां पहुंचा देखा तो यशोदा के सिर में चोट लगने से खून निकला हुआ है उसके पति रामचंद्र से पूछने पर घर के बाहर गिरने से सर में पीछे चोट लगने से मृत्यु होना तथा किसी व्यक्ति के द्वारा मारपीट करने से चोट लगने से मृत्यु होने का शंका जाहिर किया। सूचना पर मर्ग कायमी उपरान्त धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
             मामले की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने  प्रकरण की बारीकी से विवेचना करते हुए आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। चौकी रेवटी पुलिस ने विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर मृतिका के पति रामचंद्र को पकड़ा, पूछताछ पर वह जुर्म स्वीकार कर बताया कि दिनांक 21.04.24 के रात्रि में 12 बजे घर के बाहर में मना करने के बावजूद पत्नी यशोदा घूम रही थी जिस कारण से गुस्से में बांस के डंडा से सिर में मारकर हत्या कर दिया। सिर से खून निकलकर यशोदा के वस्त्र में लगने पर उसे निकालकर दूसरा वस्त्र पहना दिया और शव को घर के अंदर कमरे में ले जाकर लिटा दिया और लोगों के द्वारा पूछने पर यशोदा को गिरने से सिर में चोट लगने से मृत्यु होना बताया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व वस्त्र जप्त कर पृथक से धारा 201 भादसं. जोड़ी जाकर आरोपी रामचंद्र गोंड पिता दुहन गोंड उम्र 28 वर्ष ग्राम पहाड़ करवा चौकी रेवटी थाना चंदौरा को गिरफ्तार किया गया।
           कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रेवटी सुमंत पांडेय, एएसआई ज्ञानचंद सिंह, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक निर्मल राजवाड़े, बलिन्दर खलखो व अनिल कुमार सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।