सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने अवैध कारोबार के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए नशे के कारोबार से जुडे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
इसी क्रम में दिनांक 18.12.23 को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिला कि 2 व्यक्ति पचिरा मेन रोड़ में स्कूटी से एक्सीडेंट हुए है। सूचना पाकर पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची जहां एक स्कूटी पर सवार 2 व्यक्ति में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर रोड़ किनारे पड़ा हुआ था एवं उसका साथी वहीं पास में एक बैग लेकर खड़ा था गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को तत्काल ईलाज हेतु 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर के लिए पुलिस जवानों के साथ भेजा गया। बैग में भारी मात्रा में नशीली दवाईयां पाए जाने पर अपराध क्रमांक 595/23 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। मामले में 1 अन्य आरोपी घायल है जिसका उपचार चल रहा है उपचार पश्चात् अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।