दुरस्थ थाना चांदनी क्षेत्र के महिला-बालिकाओं को दिया जा रहा है आत्मरक्षा का प्रशिक्षण।
सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे हिम्मत कार्यक्रम के प्रथम सत्र में थाना सूरजपुर, विश्रामपुर व चौकी बसदेई के महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण पुलिस लाईन में दिया गया। इन महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बनाने के उपरान्त जिले के दुरस्थ थाना चांदनी क्षेत्र में हिम्मत कार्यक्रम के तहत आत्मरक्षा के द्वितीय सत्र 02 सितम्बर को एसडीओपी प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी चांदनी शिवकुमार खुटे, जनप्रतिनिधियों व प्रशिक्षाणार्थियों के पालकों की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया है जिसमें चांदनी क्षेत्र के मोहली, बिहारपुर, नवगई, विशालपुर, बेगारीडाड, रामगढ़, कुबेरपुर, नवाटोला, पासल, चौकापारा सहित कई अन्य गांव के 170 महिला-बालिकाएं को मल्खम, योगा, मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट पुलिस कमाण्डो चंदन टोप्पो के द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।