शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

घाट पेंडारी पर पलटी बिस्कीट से भरी ट्रक, मौके पर फौरन पहुंची सूरजपुर पुलिस.............


सूरजपुर: अम्बिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित घाट पेंडारी में गुरूवार की दोपहर बिस्कीट से भरी हुई ट्रक पलट गई, इस घटना में चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है वह सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चंदौरा ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जो उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। जिसके फौरन बाद थाना प्रभारी चंदौरा एन.के.त्रिपाठी दल-बल के साथ घटना स्थल घाट पेंडारी पहुंचे और वाहन चालक को एहतियात के तौर पर पास के अस्पताल भिजवाया।
          पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन चालक जशवरन सिंह हरियाणा का रहने वाला है जो ट्रक क्रमांक एचआर 58 बी 3352 में बिस्कीट लोड कर देवरिया उत्तरप्रदेश जा रहा था और घाट से उतरने के दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण ट्रक पलट गई। ट्रक में खादय सामग्री लोड थी जो वहां पर फैला हुआ है, मौके पर पुलिस के जवान मौजूद है।


'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।