शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने चेकपोस्ट का भ्रमण कर लिया जायजा, बढ़ाया जवानों का हौसला..........

पुलिस जवानों के परिजनों से चर्चा कर सुनी समस्या, किया निराकरण।

संक्रमण से सुरक्षित रहने दी समझाईश।

सूरजपुर: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिले लॉकडाउन लगाया है जिसके मद्देनजर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। बुधवार, 14 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने थाना सूरजपुर, रामानुजनगर, तारा व विश्रामपुर के बनाए गए चेक पोस्ट का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने चेक पोस्ट में तैनात जवानों को संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जवानों का कुशलक्षेम जाना और उनका मनोबल बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली परिसर एवं थाना रामानुजनगर में आवासीय क्वार्टर में रहे पुलिस जवानों के परिजन से चर्चा कर संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने जवानों के परिजनों से समस्याओं को जानी और उसका निराकरण किया। भ्रमण के दौरान रामानुजनगर थाना में आए फरियादियों की शिकायत पर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए।

पुलिस ने बॉर्डर किया सील।

          पुलिस प्रशासन की ओर से जिले के चारों ओर की सीमाओं को सील कर दिया गया है, चेक पोस्ट स्थापित कर पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है लगातार निगरानी बनी हुई है। यहां तैनात पुलिस जवानों ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मेडिकल इमरजेंसी एवं जरूरी सेवा से जुड़े वाहनों को ही जाने दिया।
         इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई संजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।