शनिवार, 11 अप्रैल 2020

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को मिली थी जंगल में जुआ खेलने की सूचना...

गेतरा जंगल में जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को ज्वाइंट पुलिस टीम ने पकड़ा।

जुआड़ियों व जुआ फड़ से 30 हजार 120 रूपये बरामद।


सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने गेतरा जंगल में जुआ खेल रहे 05 जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ा है जिनके पास व जुआ फड से 30 हजार 120 रूपये जप्त कर इन लोगों के विरूद्व धारा 188, 34 भारतीय दण्ड संहिता, धारा 13 जुआ एक्ट व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत कार्यवाही किया है वहीं मौके से फरार होने वाले 15 लोगों के विरूद्व साक्ष्य एकत्रित कर सख्त विधिसम्मत कार्यवाही करेगी।
          शुक्रवार 10 अप्रैल 2020 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को मुखबीर से सूचना मिली की गेतरा जंगल में कुछ लोग रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस अधीक्षक ने इन जुआड़ियों को घेराबंदी कर सावधानी बरतते हुए पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी सूरजपुर व विश्रामपुर की ज्वाइंट पुलिस टीम को दिए।
          थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला एवं थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय की संयुक्त पुलिस टीम मुखबीर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु ग्राम गेतरा जंगल पहुंची और सावधानी बरतते हुए जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर दबिश दी जो कुछ जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस टीम ने हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआड़ी ग्राम हर्राटिकरा जयनगर निवासी गिरधर प्रसाद राजवाड़े पिता कैलाश नाथ, चोपड़ा कालोनी विश्रामपुर निवासी दीपक राय पिता स्व. भूपेन्द्र नाथ, ग्राम डेडरी सूरजपुर निवासी सुभाष राजवाड़े पिता बोधन राम, नंदलाल देवांगन पिता स्व. रघुबीर एवं ग्राम पतरापाली रामानुजनगर निवासी विवेक पटेल पिता रामानंद पटेल को घेराबंदी कर पकड़ा है पुलिस टीम ने इन जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 30 हजार 120 रूपये एवं 01 स्कूटी व 3 मोटर सायकल जप्त किया है। जुआड़ियों के द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान लाॅकडाउन की स्थिति में एकत्र होकर जुआ खेलने पर पुलिस ने इन सभी के विरूद्व धारा 188, 34 भारतीय दण्ड संहिता, धारा 13 जुआ एक्ट व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत कार्यवाही की है।
          पकड़े गए जुआड़ियों ने पूछताछ पर बताया कि ग्राम डेडरी निवासी बलिन्दर राजवाड़े, मनोज राजवाड़े, रंजीत उर्फ चक्कू, फत्ते राजवाड़े, ग्राम सलका निवासी सुरेन्द्र राजवाड़े, विश्रामपुर निवासी राजा, ग्राम सतपता निवासी गुडडू यादव, ग्राम मानी निवासी दिनेश हरिजन, ग्राम केतरा निवासी राजू गुप्ता, ग्राम मंहगई निवासी नन्दू, ग्राम जगरनाथपुर रामानुजनगर निवासी बिसेन राजवाड़े, सपकरिहा राजवाड़े, ग्राम डगमला निवासी सलमान, दुर्गेश देवांगन एवं ग्राम मांजा रामानुजनगर निवासी दादू साहू मौके से फरार हो गए थे। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि कई के विरूद्व पूर्व में अलग-अलग जगहों में जुआ के अपराध पंजीबद्व है, आदतन जुआ के खिलाड़ी है और क्षेत्र में चर्चित है। पुलिस और साक्ष्य एकत्रित कर शीघ्र ही गिरफ्तारी कर सख्त विधिसम्मत कार्यवाही करेगी।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, रावेन्द्र पाल, रामकुमार नायक, आसिफ अख्तर, राजीव गवेल व कैलाश यादव सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।