सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

भटगांव थाने के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने किया रक्तदान


सूरजपुर।किसी घटना, दुर्घटना एवं बीमारी के वक्त जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाने हेतु उसे रक्त की जरूरत होती है। इसी उद्देश्य से 1 अक्टूबर राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर ओम सांई रक्तदाता सेवार्थ समिति के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, थाना में पदस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों, समिति से जुडे लोगों सहित कई अन्य लोगों ने भी ब्लड डोनेट किया। ताकि जरूरत मंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके। पुलिस की इस सेवाभावी कदम की आमजन ने काफी सराहना की है

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।