सूरजपुर।किसी घटना, दुर्घटना एवं बीमारी के वक्त जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाने हेतु उसे रक्त की जरूरत होती है। इसी उद्देश्य से 1 अक्टूबर राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर ओम सांई रक्तदाता सेवार्थ समिति के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, थाना में पदस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों, समिति से जुडे लोगों सहित कई अन्य लोगों ने भी ब्लड डोनेट किया। ताकि जरूरत मंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके। पुलिस की इस सेवाभावी कदम की आमजन ने काफी सराहना की है