सूरजपुर।आगामी विधान सभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने, अवैध मादक पदार्थ गांजा, शराब सहित अन्य वस्तुओं की तस्करी रोकने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना चौकी प्रभारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में सूक्ष्मता से वाहनों की चेंकिग करने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में सूरजपुर जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा चिन्हांकित स्थलों दिगर जिला एवं प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र में 230 छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग करते हुये वाहन चालकों के नाम, पता एवं मोबाईल नंबर की जानकारी ली गई। चेकिंग के दौरान पुलिस के अधिकारियों ने वाहनों की बारीकी से चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान में किसी भी प्रकार की अवैध वस्तु नहीं पाई गई।