चौकी करंजी
* महिलाओं ने नशा मुक्ति जागरूकता हेतु निकाली रैली
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु ग्रामों में चलित थाना लगाने एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत् आमजन को शराब से होने वाली हानियों की जानकारी देकर नशा न करने की समझाईश देने एवं नशा मुक्ति जागरूकता हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये थे।
इधर करंजी चौकी पुलिस ने ग्राम खोंपा में नशा मुक्ति अभियान के तहत् ग्रामीणजन को नशा न करने, नशा से होने वाले हानियों की जानकारी देते हुये शराब बनाने एवं बेचने वालों की सूचना देने हेतु कहा। ग्राम खोंपा में नशे के विरूद्व महिलाएं एकजुट दिखी जो महिलाओं के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत् खोंपा को आगे बढ़ाना है नशा से मुक्ति दिलाना है का नारा लगाते हुये एक विशाल रैली निकाली।
चौकी चेन्द्रा
**पुलिस चौकी चेन्द्रा द्वारा चलित थाना का आयोजन**
पुलिस चौकी चेन्द्रा के द्वारा 4 अक्टूबर को ग्राम रैसरा में चलित थाना का आयोजन कर ग्रामीणों को साईबर क्राईम, चिटफंड कंपनी, फोन द्वारा ठगी, यातायात नियमों, घरेलू हिंसा, टोनही प्रताड़ना अधिनियम की जानकारी देते हुये सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की समझाईश दी गई। चलित थाना के दौरान ग्रामीणों से चेन्द्रा पुलिस ने उनकी समस्याओं व शिकायत के संबंध में जानकारी लेते हुये उसका उचित निराकरण किया।
इस दौरान चौकी करंजी एवं चेन्द्रा के पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।