सूरजपुर।बैंक की सुरक्षा व्यवस्था, बैंक गार्ड को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सचेत करने, बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, बैंक में लगे अलार्म सिस्टम, सीसीटीव्ही कैमरा ठीक ढंग से काम कर रहे है अथवा नहीं इसकी चेकिंग करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने थाना प्रभारियों को दिये थे।निर्देश के तारतम्य में आज कोतवाली प्रभारी दीपक पासवान ने सूरजपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, बैंक आॅफ बदौड़ा, देना बैंक, एक्सीस बैंक, सेन्ट्रल बैंक एवं सरगुजा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये बैंक के अंदर उपस्थित ग्रामीणों से बैंक में आने की जानकारी ली, बैंक गार्ड को सर्तक रहकर ड्यिूटी करने, बैंक में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं अलार्म सिस्टम का जायजा लिया। कोतवाली प्रभारी ने बैंक के शाखा प्रबंधकों से मुलाकात कर बैंक के सामान्य कामकाज के संबंध में चर्चा की।इस दौरान कोतवाली थाना में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।