गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

कोतवाली पुलिस ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण


सूरजपुर।बैंक की सुरक्षा व्यवस्था, बैंक गार्ड को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सचेत करने, बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, बैंक में लगे अलार्म सिस्टम, सीसीटीव्ही कैमरा ठीक ढंग से काम कर रहे है अथवा नहीं इसकी चेकिंग करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने थाना प्रभारियों को दिये थे।निर्देश के तारतम्य में आज कोतवाली प्रभारी दीपक पासवान ने सूरजपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, बैंक आॅफ बदौड़ा, देना बैंक, एक्सीस बैंक, सेन्ट्रल बैंक एवं सरगुजा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये बैंक के अंदर उपस्थित ग्रामीणों से बैंक में आने की जानकारी ली, बैंक गार्ड को सर्तक रहकर ड्यिूटी करने, बैंक में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं अलार्म सिस्टम का जायजा लिया। कोतवाली प्रभारी ने बैंक के शाखा प्रबंधकों से मुलाकात कर बैंक के सामान्य कामकाज के संबंध में चर्चा की।इस दौरान कोतवाली थाना में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।