सूरजपुर ।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में विगत दिनों सूरजपुर पुलिस ने अभियान के तहत् 6 आदतन बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा था।जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु शुक्रवार 5 अक्टूबर की देर शाम तक चली इस कार्यवाही में सूरजपुर पुलिस के द्वारा 11 आदतन बदमाशों के विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया है।
इन 11 आदतन बदमाशों के विरूद्ध हुई कार्यवाही:-
थाना विश्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सतपता निवासी सुखल उर्फ अमिरूल्लाह, बसदेई चोकी क्षेत्र के ग्राम रगदा निवासी मनोज तिवारी, जयनगर क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर निवासी दलजीत राजवाड़े, ग्राम अजिरमा निवासी राजेश सिंह, चांदनी क्षेत्र के ग्राम नवाटोला निवासी राममिलन, भैयाथान क्षेत्र के ग्राम केवरा निवासी रणविजय उर्फ फत्ते कुशवाहा एवं प्रतापपुर क्षेत्र ग्राम शांतिनगर निवासी परदेशी खैरवार, प्रतापपुर निवासी सुधीर ठाकुर, रामानुजनगर थाना क्षेत्र ग्राम तिवरागुड़ी निवासी मोहरसाय गोंड़, ग्राम उमापुर निवासी संजीवन राम साहू, ग्राम परशुरामपुर निवासी षिवबालक पण्डो के विरूद्व पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया है।
सूरजपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।