*आरोपी से किया मोबाईल बरामद
सूरजपुर।जिले में हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर विगत 7 माह पूर्व थाना झिलमिली अन्तर्गत महाविद्यालय के प्रांगण में खड़ी मोटर सायकल की डिक्की तोड़कर उसमें रखे माईक्रोमेक्स कंपनी का मोबाईल कीमती 9500 रूपये एवं नगद 5 सौ रूपये को अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट थाना झिलमिली में करने पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 379 के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा पिछले दिनों हुए चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपियों की पतासाजी कर धरपकड़ करने के निर्देश क्राईम ब्रांच को दिया था।क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा उक्त मामले में चोरी किये गये मोबाईल के बारे में पता किये जाने पर मोबाईल फोन चोरी के बाद बंद होने पर आधुनिक तकनीकी के मदद से क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा चोरी गए मोबाईल सहित एक आरोपी को धर दबोचा जिससे पूछताछ करने पर विगत् 7 माह पूर्व मोटर सायकल की डिक्की तोड़कर चोरी किया जाना स्वीकार किए जाने पर ग्राम तिलसिवां निवासी 17 वर्षीय विरेन्द्र राजवाड़े पिता छक्केलाल को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना झिलमिली के सुपुर्द किया गया।इस कार्यवाही में क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय सहित उनकी पूरी टीम सक्रिय रहे।