सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा जिले के थाना चौकी प्रभारियों के अलावा राजपत्रित अधिकारियों को मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के दौरान उपस्थित होकर कार्यवाही कराने के निर्देश दिए थे।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी दीपक पासवान एवं यातायात प्रभारी आर.सी.राय के द्वारा ग्राम पचिरा में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये कई वाहनों के ब्लैक निकलवाई गई एवं कई वाहनों में पदनाम लेख होने पर वाहन चलाने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर पदनाम के बोर्ड को निकला गया।
इसके अलावा सूरजपुर जिले के थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा कई स्थानों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले, बिना हेलमेट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, वाहन में पदनाम लेख कर वाहन चलाने, बिना कागजात, सीट बेल्ट न लगाकर वाहन चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर के वाहन, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने एवं वाहन में प्रेशर हार्न लगाकर वाहन चलाने वाले 265 लोगों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 55 हजार 3 सौ रूपये शमन शुल्क वसूल कर शासन के कोष में जमा किया।मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के दौरान पुलिस के द्वारा छोटे-बडे़ वाहनों सहित संदिग्ध वाहनों की भी बारीकी से चेकिंग की जा रही है।