बुधवार, 13 जून 2018

सूरजपुर पुलिस के ‘‘सहयोग’’ अभियान का शुभारंभ








सूरजपुर ।आमजन व पुलिस के मध्य बेहतर तालमेल, समन्वय एवं आमजन की पुलिस के साथ सक्रिय भागीदारी से अपराध नियंत्रण की परिकल्पना युक्त सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम का शुभारंभ गृहमंत्री श्री रामसेवक पैंकरा के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लार्इन सूरजपुर में 12 जून को हुआ। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने इस कार्यक्रम का नाम ‘‘सहयोग’’ रखा है। इसके तहत अनुविभाग एवं थाना स्तर पर विभिन्न आयोजन यथा चलित थाना, सार्इबर क्रार्इम जागरूकता तथा किशोरों एवं बालकों के हितार्थ लैंगिक अपराधों की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेंगा। 

शहीद परिवार का हुआ सम्मान 

             सहयोग के शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम शहीद पोलिकार्प तिग्गा की धर्मपत्नी श्रीमती फुलकेरिया तिग्गा एवं शहीद कृष्णानाथ किण्डो की धर्मपत्नी श्रीमती उषा किण्डो को गृहमंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। 
            पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि सहयोग अर्थात जनता एवं पुलिस का साझा मंच। इसकी संकल्पना माननीय प्रधानमंत्री महोदय के पुलिस महानिदेशक कॉन्फ्रेंस एवं माननीय गृहमंत्री के पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस में चिन्हित की गर्इ। सहयोग का चरम उद्दश्य जनता के अधिकतम सहयोग से भय तथा अपराध मुक्त समाज का निर्माण है। सहयोग वस्तुत: अवधारण नहीं भावना है, क्योंकि जनसामान्य की तुलना में पुलिस बल नगण्य है। अत: एक विचलन मुक्त समाज जनता के भावनात्मक सहयोग से ही संभव है। सहयोग कार्यक्रम के माध्यम से अपराध के नियंत्रण एवं अपराध की सूझ हेतु जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। व्यस्तम कार्यक्रम के बीच अपना बहुमूल्य समय देने हेतु माननीय गृहमंत्री श्री रामसेवक पैंकरा का विशेष आभार व्यक्त किया। 

सूरजपुर पुलिस की ‘‘सहयोग’’ लोगो का गृहमंत्री ने किया विमोचन


सूरजपुर पुलिस के सहयोग कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर गृहमंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने पुलिस विभाग की इस अनूठी पहल की सराहना की एवं उन्होंने कहा कि मैं इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर अभिभूत हॅू। पुलिस को आमजन सहयोग दे ताकि वे अपना कार्य निर्विध्न एवं निष्पक्ष होकर कर सके, सहयोग शब्द स्वत: ही पुलिस एवं आमजन के आपसी सामान्जस्य का द्योतक है। पुलिस हर समय अपनी ड्यिूटी में मुस्तैद है जिससे हम सुरक्षित महसूस करते है। माननीय मंत्री महोदय ने ऑपरेशन गर्जना के तहत् बालिकाओं के स्वरक्षार्थ, कौशल प्रदर्शन की प्रशंसा की। 

शहीद के नाम पर होगा पुलिस लार्इन का ग्राउण्ड व सड़क 

       गृहमंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने इसी मंच से ही पुलिस लार्इन के परेड ग्राउण्ड का नाम शहीद पोलिकार्प तिग्गा एवं भैयाथान रोड़ से पुलिस लार्इन को जोड़ने वाली सड़क का नाम शहीद कृष्णनाथ किण्डो के नाम पर रखने की घोषणा की। सहयोग कार्यक्रम के आकर्षक एवं भव्य शुभारंभ पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा की। 
           सहयोग कार्यक्रम के शुभारंभ की स्मृतियों को अतिथियों के मानस पटल पर अक्षुण्ण रखने हेतु गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा, कलेक्टर सूरजपुर के.सी.देवसेनापति, पुलिस अधीक्षक सरगुजा सदानंद कुमार, सीर्इओ संजीव झा, डीएफओ बी.पी.सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट की गर्इ। 
         सहयोग लोगो युक्त टी शर्ट एवं केप वितरण किया गया - सूरजपुर पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र से आये स्कूली छात्र/छात्राओं को सहयोग लोगो युक्त टी शर्ट एवं केप का वितरण किया। आकर्षक ‘‘सहयोग’’ का लोगो जिसमें सूरजपुर पुलिस लिखा है उसे पाकर स्कूली छात्र/छात्राएं उत्साहित दिखे। 

मार्शल आर्ट, जूड़ो, कराटे एवं योगाभ्यास का हुआ प्रदर्शन 

सहयोग कार्यक्रम का शुभारंभ एवं ऑपरेशन गर्जना के समापन के दौरान योगाभ्यास संजय गिरी व टीम, कराटे राहुल दास व टीम, तार्इक्वांडो महेश्वर पुरी व टीम के द्वारा प्रदर्शन किया गया एवं कस्तुरबा गांधी छात्रावास एवं नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने मनमोहक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में काव्य मिश्रा एवं हितेन्द्र वर्मा के द्वारा गीत की प्रस्तुति की। बालिका एवं महिलाएं घर के किसी काम से बाहर जाने आने के दौरान उनके साथ होने वाले दुव्र्यवहार के संबंध में प्रशिक्षण शिविर से पूर्व उनकी स्थिति क्या थी और वर्तमान में क्या है इसकी प्रस्तुति दी गर्इ। सहयोग के शुभारंभ के साथ ही ऑपरेशन गर्जना के तहत् 5 जून से 11 जून तक चले आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। मंच संचालन डीएसपी रामश्रृंगार यादव एवं आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने किया।
           इस दौरान एएसपी बी.एल.केहरी, सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव, एसडीओपी ओड़गी डॉ. धु्रवेश जायसवाल, एसडीओपी प्रतापपुर आर.के.शुक्ला, डीएसपी राकेश पाटनवार, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, अजय मिश्रा, संजय मिश्रा, राजेश महलवाला, मण्डल अध्यक्ष मुकेश गर्ग, नपाअ थलेश्वर साहू, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया, जिला समन्वय मितान पुलिस टार्इम्स नलिन जिन्दल, सुमित मित्तल, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैंकरा, थाना प्रभारी दीपक पासवान, सुनील तिवारी, तेजनाथ सिंह, प्रदुम्मन तिवारी, अनूप एक्का, शिवराम कुंजाम ओ.पी.कुजूर, सी.पी.तिवारी, रामेन्द्र सिंह, अजरूद्दीन, व्ही.एन.भारद्वाज, ए0टोप्पो, नरेन्द्र सिंह, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एमटीओ गंगाधर जोशी, एसआर्इ रश्मि सिंह, आराधना बनोदे, चित्रलेखा साहू, सी.आर.राजवाड़े, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, चौकी प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय, रविन्द्र प्रताप सिंह, राजेश तिवारी, प्रमोद पाण्डेय, सुमन्त पाण्डेय, रामनरेश गुप्ता, रामबाबु दोहरे, महेश्वर सिंह, पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण, करीब 3 हजार नर्सिग कालेज एवं स्कूली छात्र/छात्राएं, गणमान्य नागरिकगण, पुलिस एवं होमगार्ड की महिला कर्मचारी उपस्थित रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।