सूरजपुर । गत 24 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदशर्न में सामुदायिक पुलिसिंग को बढावा देने के उद्देश्य से थाना भटगांव के मिटिंग हॉल में पुलिस मित्र अभियान के अन्तर्गत थाना क्षेत्र के समस्त विभागों के शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में समन्वय बैठक ली गई जिसमें थाना भटगांव पुलिस स्टाफ के साथ नगर पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, बैंकिंग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित आये। बैठक में उपस्थित नगर पंचायत भटगांव के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, पीएचसी सलका के डॉ0 ए0के0 शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विभाष कुमार, प्राचार्य लालचंद सिंह, रूपनारायण सिंह पैकरा, गोवर्धन सिंह, मण्डल महामंत्री भाजपा अशोक सिंह एवं अन्य उपस्थित आये। जिनके समक्ष विभागीय कर्तव्य के निर्वहन में आने वाले व्यवहारिक कठिनाईयों को मिलजुल कर सुलझाकर कार्य करने एवं मद्द की भावना से कार्य करने की चर्चा कर समाज में बच्चों/बालिकाओं/महिलाओं एवं अन्य सम्पत्ति व शरीर संबंधी अपराधों से बचाव करने की पुलिस के द्वारा अपील की गई, तत्पश्चात थाना क्षेत्र के शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल बालक एवं कन्या भटगांव, सेन्ट चाल्र्स हायर सेकेण्डरी मिशन स्कूल भटगांव, ए0डी0 जुबली मेमोरियल स्कूल भटगांव, सरस्वती शिशु मंदिर जरही, शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल बालक एवं कन्या जरही, सोनगरा, सलका, अनरोखा एवं शासकीय हाई स्कूल सोनगरा, बुंदिया, लक्ष्मीपुर, चुनगडी, विद्यालय के हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 20162017 में अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 36 छात्र/छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर बैठक में उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं, पुरूषो, पत्रकारों, नगर पंचायत अधिकारी, चिकित्सा विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग एवं भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के समक्ष सम्मानित किया गया तथा सम्मान समारोह पश्चात छात्र/छात्राओं एवं सम्मानित अतिथियों को स्वल्पाहार कराया जाकर बैठक स्थगित किया गया।