शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, साइबर सुरक्षा से बचाव के लिए बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी और ओटीपी किसी से साझा न करने की अपील, ज़रा सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को संयुक्त जिला कार्यालय से थाना विश्रामपुर व भटगांव व इन दोनों क्षेत्र में स्थित बैंकों के संयुक्त साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और जिला स्तरीय साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की और लोगों से अपील किया वे अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी से साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। उन्होंने कहा कि साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ज़रा सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और साइबर अपराध से स्वयं को सुरक्षित रखें।
इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी से लोग साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं। तकनीक ने हमारे दैनिक जीवन में कार्यो को सरल और सहज बनाया है। डिजिटल लेन-देन तेज और सुविधाजनक हुए हैं, लेकिन इसके साथ साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी काफी बढ़ी हैं। डिजिटल युग में जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। यदि हम स्वयं सतर्क रहें और दूसरों को सतर्क करें, तो साइबर अपराधी अपने इरादों में सफल नहीं हो पाएंगे।
            पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप पुलिस और बैंक मिलकर यह जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में साइबर सुरक्षा की समझ बढ़ाने का एक संयुक्त प्रभावी प्रयास है। इसके अंतर्गत रथ से विडियों और ऑडियों संदेश, नुक्कड़ नाटक और चलित थाना, स्कूल कालेजों में जागरूकता के आयोजन कर साइबर धोखाधड़ी के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी और जिले के अंतिम छोर में रहने वाले लोगों तक यह रथ जाकर जागरूकता फैलायेंगी।
             बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई जा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव, विश्रामपुर व भटगांव के विभिन्न बैंकों व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने लोगों से इस पहल को सफल बनाने और साइबर अपराधों से बचाव के संदेश को अधिक से अधिक प्रसारित करने की अपील की।

नशे से बचाव के लिए का सूरजपुर पुलिस का महाअभियान नवजीवन, मानव श्रृंखला, खेलकूद, नशा न करने की शपथ दिलाकर, नशा मुक्ति रैली के माध्यम से लोगों को नशा से बचाव के लिए किया गया जागरूक। नशे की चपेट में आकर शरीर व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करने की अपील क्योंकि जीवन में सबसे अनमोल चीज शरीर है।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिले को नशा मुक्त बनाने अभियान नवजीवन  मुहिम में पुलिस का कदम से कदम मिलाकर नागरिक और स्कूली बच्चे साथ दे रहे है और नशा न करने का मजबूत संदेश से समाज को अवगत करा रहे है। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों-स्कूली बच्चों को कहा कि केवल पुलिस की सख्ती-कार्यवाही से नशा को समाप्त नहीं किया जा सकता इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा, समाज को जागरूकत करना होगा ताकि नशे की कुरीति से बच सके। पुलिस ने छात्रों व नागरिकों से अपील किया है कि वे नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में बीते दिन नशे के विरूद्ध जागरूकता के महाअभियान में थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा बालक हाईस्कूल, थाना थाना जयनगर ने हाईस्कूल जयनगर, थाना विश्रामपुर ने हाईस्कूल रामनगर, चौकी खड़गवां ने हायर सेकेण्डरी स्कूल, थाना झिलमिली ने हाईस्कूल दवना, चौकी चेन्द्रा ने हाईस्कूल चन्द्रमेढ़ा, थाना प्रेमनगर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रेमनगर, चौकी तारा ने हाईस्कूल तारा, चौकी मोहरसोप के द्वारा हाईस्कूल मोहरसोप, थाना ओड़गी ने हाईस्कूल ओड़गी, चौकी बसदेई ने जवाहर नवोदय विद्यालय, चौकी रेवटी ने हाईस्कूल गोविन्दपुर, चौकी सलका ने स्वामी आत्मानंद स्कूल, चौकी करंजी ने प्राथमिक शाला दतिमा, चौकी खड़गवां ने हाईस्कूल पंपापुर सहित अन्य थाना-चौकी के द्वारा स्कूलों में नशे से बचाव की जानकारी देते हुए नवजीवन अभियान का मानव श्रृखंला बनवाकर, नशा न करने और न करने देने की शपथ दिलाकर, जागरूकता रैली निकालकर, नशे से बचाव संबंधी जागरूकता विडियों दिखाकर, नुक्कड़-नाटक के माध्यम से नशे के प्रति जागरूक किया गया। युवाओं को खेल से जोड़ते हुए फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराकर नशे के विरूद्ध जागरूकता फैलाई गई।
            पुलिस ने जागरूकता अभियान के दौरान बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति अपने शरीर व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता है, जीवन में सबसे अनमोल चीज शरीर है, नशा से शरीर खोखला बन जाता है और वह अस्पताल के चक्कर लगाकर परेशान होता है। नशे से किसी का भला नहीं हुआ बल्कि वह अपनी सामाजिक व आर्थिक पतन की ओर बढ़ने लगता है, इसलिए सभी को नशा से बचना चाहिए। इस अभियान में जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी सहित सभी थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम सक्रिय रही।

स्कूली बच्चों ने दिया नशे के विरूद्ध संदेश।
     नशा मुक्त जिला बनाने के लिए स्कूली छात्र भी अब कदम बढ़ाकर पुलिस का साथ दे रहे है और यह संदेश दे रहे है कि नशा करने से घर बर्बाद होता है, पढ़ाई-लिखाई खराब होती है, घरेलू हिंसा होती है, नशा के लिए व्यक्ति अपने सम्पत्ति बेच देता है, उसे समाज में सम्मान भी नहीं मिलता है, इसलिए नशा से दूरी बनाए।

बढ़ रहे साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस और बैंक अधिकारी मिलकर करेंगे काम, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बैंक प्रबंधकों ली बैठक, बैंक खाता खोलते समय खाता धारक की पूरी जांच-पड़ताल करने के निर्देश। लोगों को समझना होगा कि देर रात्रि कोई फोन कर खाता बंद होने की बात कहे तो वह साइबर अपराधी होगा। बैंक में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता और थाना-पुलिस कंट्रोल रूम नंबर लिखवाने के निर्देश।

 

सूरजपुर। पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में गुरूवार, 21 अगस्त 2025 को सूरजपुर नगर के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध की रोकथाम, पुलिस-बैंक कर्मियों के बीच सामंजस्य बढ़ाने, बैंकिंग प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना था।
                बैठक में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि साइबर अपराधियों को पकड़ने में बैंक की भूमिका बेहद अहम होती है। यदि किसी भी मामले में बैंक से जानकारी देने में विलंब होता है, तो अपराधी के फरार होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि पुलिस द्वारा मांगी गई जानकारी शीघ्रता से उपलब्ध कराई जाए, ताकि अपराध की समय पर जांच और कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। बैंक खाता खोलते समय पूरी जांच-पड़ताल की जाए। ग्राहक के दस्तावेजों की पुष्टि, प्रारंभिक पूछताछ और समुचित संतुष्टि के बाद और संबंधित व्यक्ति की मौजूदगी में ही खाता खोला जाए, खाता खोलते वक्त आधार से लिंक मोबाईल नंबर लिए जाए ताकि सही व्यक्ति का बैंक खाता में मोबाईल नंबर दर्ज हो, संदिग्ध लेन-देन की सूचना पर फौरन एक्शन लेते हुए खाता होल्ड की जाए, लोन लेने के लिए व्यक्ति यदि किसी अन्य व्यक्ति को अधिकृत करता है तो लोन स्वीकृत करने से पहले जिस व्यक्ति के नाम से लोन स्वीकृत किया जा रहा है उसे बैंक बुलाकर तस्दीक की जाए, किसी संदिग्ध खाते में अत्यधिक लेने-देन या कोई बड़ी ट्रान्जेक्शन पर नजर बनाए रखे और पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए। यह कदम साइबर बैंकिंग फ्राड और गलत उद्देश्य से खोले गए खाते को रोकने के लिए आवश्यक है।
              डीआईजी/एसएसपी ने बताया कि डिजिटल लेनदेन और जोखिम वाले खातों पर निगरानी रखी जाए, कम्युनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने में सहभागिता निभाए। नागरिकों को समझना होगा कि कोई देर रात के वक्त आपको फोन कर बैंक खाता बंद होने की बात कहता है तो वह साइबर अपराधी है, बैंक कर्मचारी ऐसे कॉल नहीं करते यह काम साइबर अपराधी की होगी इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है। आगामी दिनों में साइबर अपराध से बचाव के लिए सोशल मीडिया, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों एवं कानून के जानकारों के जरिये जागरूकता संदेश फैलाए जाएंगे। थानों में साइबर फ्रॉड जागरूकता के वृहद आयोजन और सार्वजनिक भीड-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के प्रचार के साथ रिपोर्टिंग को आसान बनाने पर जोर रहेगा। साइबर अपराधों पर रोक लगाने के साथ आमजन को सुरक्षित डिजिटल अनुभव के प्रति जागरूक किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलदेश दुबे, साईबर सेल प्रभारी राकेश यादव, भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल, पंजाब नेशनल, आईडीबीआई, यूको, जिला सहकारी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई व युनियन बैंक के शाखा प्रबंधक सहित उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैंक में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता और थाना-पुलिस कंट्रोल रूम नंबर लिखवाने के निर्देश।
              बैठक में बैंक प्रबंधकों को कहा गया है कि बैंक के अंदर व बाहर दृश्य भाग पर साइबर अपराध से बचाव की जानकारी हेतु फ्लैक्स चश्पा कराए ताकि लोग उसे पढ़कर जागरूक हो, साथ ही सभी बैंक में पुलिस थाना, चौकी व पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर, संबंधित थाना-चौकी प्रभारी आदि का मोबाईल नंबर बैंक में लिखवाए जिससे उस पर आसानी से नजर जा सके। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के द्वारा बीते दिन थाना भटगांव व विश्रामपुर के बैंक प्रबंधकों की बैठक ली थी।

सूरजपुर पुलिस ने कुरियर संचालकों व डिलिवरी कर्मचारियों की ली बैठक, संदिग्ध पार्सल की भनक लगते ही तुरंत पुलिस को सूचित करने दिए निर्देश, चेतावनी सतर्कता बरते अन्यथा पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी विश्रामपुर के द्वारा कुरियर संचालकों और डिलिवरी ब्याय को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और कहा है कि निर्देशों के उल्लघंन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस कदम का उद्धेश्य कुरियर संचालकों और उनके कर्मचारियों को सावधान करना था कि वे किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न हों। यदि वे नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो पुलिस उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।
             मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर ने कुरियर संचालनकर्ता एवं डिलिवरी कर्मचारियों की बैठक ली और कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह से नशीली दवाओं, हथियारों-चाकू या अन्य अवैध वस्तुओं के परिवहन में आप शामिल न हों। यदि ऐसा करते हैं तो गंभीर कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए पार्सल की अच्छे से जांच करें, पार्सल भेजने और प्राप्त करने से पहले उनकी सावधानीपूर्वक जांच करें, यदि आपको कोई संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखाई देती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने थाना जयनगर के पिकेट चेकिंग प्वाईन्ट का किया औचक निरीक्षण, कहा पुलिस की नजरों से कोई भी अवैध वस्तु अथवा संदिग्ध न बचने पाए। थाना का आकस्मिक निरीक्षण कर कहा अवैध गतिविधि/कारोबार पर लगाए अंकुश अन्यथा संबंधित के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई।

 

सूरजपुर। सोमवार, 18.08.2025 की रात्रि में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर अचानक थाना के औचक निरीक्षण पर निकले और पुलिस के पिकेट चेकिंग प्वाईन्ट का जायजा लिया साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का हाल करीब से जाना। उनके द्धारा रात्रि में थाना जयनगर का औचक निरीक्षण कर थाना के सामने लगाए गए पिकेट चेकिंग पाईन्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों को निर्देश दिए कि पुलिस की नजरों से कोई भी अवैध वस्तु अथवा संदिग्ध बच न सके, पूर्ण सजगता के साथ बारीकी से चेकिंग की जाए।
                डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकने सभी सजगता के साथ रात्रि गश्त करें, पिकेट चेकिंग प्वाईन्ट पर आने वाले सभी वाहनों एवं लोगों की बारीकी से चेकिंग की जाए, आमजनता के साथ मधुर और संदिग्धों के विरूद्ध सख्त रवैया अपनाए। चेकिंग प्वाईन्ट पर वाहनों को रोकवाने के लिए सुरक्षा के बेहतर प्रबंधन किए जाए साथ ही चेकिंग ऐसी हो कि आमजनता को किसी प्रकार की परेशान भी ना उठाना पड़े। किसी भी शिकायत अथवा घटना की जांच निष्पक्ष एवं पारदर्शी की जाए, पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत कर आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करें, जिम्मेदारी का निर्वहन कर आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
               थाना प्रभारी को सख्त लहजे में कहा कि रात्रि में यदि किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना की सूचना मिलती है तो बिना समय गवाए मौके पर पहुंचे और विधि अनुसार जरूरी कदम उठाए, क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या अवैध कारोबार न पनपे यह सुनिश्चित करें, ऐसी कोई भी सूचना प्राप्त होने पर संबंधित प्रभारी इसके लिए जिम्मेवार होंगे और उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। गंभीर अपराधों, महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों में अनिवार्य रूप से 60 दिवस के भीतर चालान पेश करने के निर्देश दिए। प्रभारी की मौजूदगी में थाना का रिकार्ड, लंबित मामलों की डायरी एवं गुम इंसान की दस्तयाबी के प्रयासों को देखा और निकाल की स्थिति और बेहतर करने के प्रभारी व विवेचकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें, गुंडे एवं बदमाश प्रकृति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

100 पाव अंग्रेजी शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रेमनगर पुलिस की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्याे, शराब व मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 12-13.08.2025 की दरम्यिानी रात्रि को थाना प्रेमनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि नावापारा कला गौरीपुर से अंग्रेजी शराब अफरा-तफरी बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई।
                 सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गौरीपुर-महादेव डुगू घुटरी जंगल में घेराबंदी कर दबिश दिया गया जहां अंधेरे का फायदा उठाकर 2 व्यक्ति भाग निकले, 1 व्यक्ति संजय सारथी पिता जय प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हनुमानगढ़ थाना रामानुजनगर तथा 2 मोटर सायकल जिसमें 1-1 पेटी गोवा विस्की शराब (100 पाव) कीमत 12 हजार रूपये का पाया गया। मामले में शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं फरार 2 आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, विनय किस्पोट्टा, आरक्षक सत्यम सिंह, बाबुलाल पोर्ते सक्रिय रहे।

बालिका के साथ अनाचार मामले में थाना चांदनी पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। चांदनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक बालिका ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर में कार्यक्रम था जिसमें लोग आए थे। जहां सभी खाकर नाच गा रहे थे, रात में पीड़िता घर से बाहर निकली थी कि आरोपी रवि इसके साथ जबरन अनाचार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376(2)(एन), 506 भादसं व पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
          वहीं दूसरे मामले में बालिका ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नवल रात्रि में घर आया और बात करने की बात कहकर जंगल में ले जाकर जबरन अनाचार किया और डराया धमकाया। पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 64(2)(एन), 351(2) बीएनएस व पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
               तीसरे मामले में पीड़ित बालिका ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के बगल में एक कार्यक्रम था जहां गई थी, रात को आरोपी रघुवीर बोला कि कोई बाहर बुला रहा है झूठ बोलकर पीड़िता को बाहर भेजकर इसे जबरन दूर ले जाकर अनाचार किया और डराया धमकाया। पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376(2)(एन), 506 भादसं व पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
              मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने गंभीरतापूर्वक आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने पुलिस टीम गठित कर लगाया। पुलिस टीम लगातार आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच आरोपियों को गांव-जंगल में जगह बदल-बदल कर छुक-छिपकर रहने की सूचना मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपियों के गांव में घेराबंदी कर आरोपी रवि सिंह उम्र 22 वर्ष, नवल सिंह उम्र 19 वर्ष, रघुवीर सिंह उम्र 20 वर्ष को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने अनाचार की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी प्रदीप सिदार, प्रधान आरक्षक इशित बेहरा, मनोज वर्मा, आरक्षक कुलदीप तिग्गा, .अब्दुल व रणबीर सिंह सक्रिय रहे।

कार्यालय उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला-सूरजपुर (छ.ग.) प्रेस विज्ञप्ति

 

 जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत लिखित परीक्षा हेतु योग्य अभ्यर्थियों का व्यापम की वेबसाईट के लिंक में पंजीयन एवं ऑनलाईन आवेदन संबंधी कार्यवाही का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है। (1) व्यापम वेबसाईट पर पंजीयन उपरांत ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने की प्रारंभिक तिथि 05.08.2025 (मंगलवार) (2) व्यापम वेबसाईट पर पंजीयन उपरांत ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 27.08.2025 (बुधवार) सायं 05.00 बजे तक (3) परीक्षा की तिथि 14.09.2025 (रविवार) (4) परीक्षा का समय 02 घण्टे (5) प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 08.09.2025 (सोमवार) (6) परीक्षा केन्द्र 05 संभागीय मुख्यालयों में होगी। व्यापम की वेबसाईट में पंजीयन करने, ऑनलाईन आवेदन भरने, विभागीय विज्ञापन, भर्ती नियम, परीक्षा निर्देश, पाठ्यक्रम आदि संबंधी विस्तृत जानकारी/निर्देश छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के वेबसाईट vyapamcg.cgstate.gov.in में उपलब्ध है। व्यापम की वेबसाईट में पंजीयन नहीं होने पर अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होंगे, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं होगी।
महत्वपूर्ण लिंक Vyapam Profile Registration link& https:@@vyapamprofile-cgstate-gov-in@online/ एवं Vyapam website PHQ25 post link- https://vyapamcg.cgstate.gov.in/post/postID=PHQC25ONLINE
 यह भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष है। परीक्षा में चयन के नाम पर अभ्यर्थी किसी व्यक्ति के बहकावे में ना आयें तथा किसी भी प्रकार की जालसाजी या लेन-देन से दूर रहें। यदि कोई व्यक्ति भर्ती कराने के नाम पर किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो तत्काल उसकी सूचना नजदीकी थाना/चौकी अथवा उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला-सूरजपुर को देंवे। उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला-सूरजपुर (छ.ग.)

बुधवार, 13 अगस्त 2025

रायपुर से अपहृत बालक को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया दस्तयाब।

 


सूरजपुर। थाना सूरजपुर अन्तर्गत एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका 16 वर्षीय पुत्र दिनांक 06.08.2025 की सुबह 8 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया जिसकी काफी खोजबीन करने पर नहीं मिला, किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। सूचना पर थाना सूरजपुर में गुम इंसान कायमी उपरान्त अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध पर संवेदनशील होकर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए अपहृत को दस्तयाब करने के निर्देश दिए थे।
              अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा अपहृत बालक की लगातार पतासाजी करने के दौरान तकनीक की मदद ली गई जिससे ज्ञात हुआ कि वर्तमान में अपहृत बालक रायपुर में है जिसके बाद पुलिस टीम विधिवत् रायपुर के लिए रवाना हुई और गहन खोजबीन के बाद बालक को दस्तयाब कर वापस लाया गया और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ पर बालक ने बताया कि उसे रायपुर घुमना था किन्तु परिजन मना करते थे इसलिए बिना बताए रायपुर के लिए निकला था। वहीं दूसरे मामले में गुम 22 वर्षीय युवती को थाना सूरजपुर पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

मोबाईल दुकान से सेकेण्ड हेण्ड मोबाईल चोरी के मामले में 1 आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 


सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्याे, चोरी-नकबजनी करने वालों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।
दिनांक 07.08.2025 को स्थानीय राम मंदिर रोड़ निवासी शिवम गुप्ता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका केतका रोड़ सूरजपुर में शुभारंभ मोबाईल दुकान है जिसका यह संचालन करता है जिसमें नया एवं सेकेण्ड हैण्ड मोबाईल का स्पेयर पार्टस खरीदी-बिक्री का काम करता है। दिनांक 06.08.25 को दुकान में राजू नाम का व्यक्ति आया और सेकेण्ड हेण्ड मोबाईल खरीदने की बात कहकर मोबाईल देखने लगा इसी दौरान दुकान में अन्य ग्राहकों के आने से भीड़ हो गया इसी दौरान राजू 2 मोबाईल चोरी कर ले गया। दिनांक 07.08.25 को राजू फिर इसके दुकान आकर पुराना मोबाईल दिखाने को बोला और मौके का फायदा उठाकर 1 मोबाईल चोरी कर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
थाना सूरजपुर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान दबिश देकर आरोपी राजू पिता बीरलाल गढ़ेवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पंडरीपानी, थाना उदयपुर, जिला सरगुजा को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी 3 नग मोबाईल कीमत 45 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।