सोमवार, 18 नवंबर 2024

एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की मुहिम। विश्वसनीयता बढ़ाने का प्रयास, लोगों से दूरी घटाने के लिए विजुअल पुलिसिंग शुरू।

 

सूरजपुर। जिले में अब पुलिस को विजुअल बनाने के लिए विजुअल पेट्रोलिंग की जा रही है, जिसके माध्यम से पुलिस अब लोगों को दिख रही है। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब पुलिस ने विजुअल पेट्रोलिंग शुरू की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले में पुलिस को विजुअल बनाने तथा लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए विजुअल पेट्रोलिंग करने आदेश दिया है, जिसके परिपालन में जिले के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर जनता के बीच जाकर समस्या को सुन और समझाकर निराकरण के उपाय कर रही है।
           विजुअल पेट्रोलिंग को और पुख्ता करने के लिए सीएसपी और एसडीओपी को भी नियमित रूप से विजुअल पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए है। एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि विजुअल पुलिसिंग करने का मकसद अपराधों पर नियंत्रण असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई तथा जनता को पुलिस की मौजूदगी का एहसास दिलाना। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस का भय उत्पन्न करना है।

मुख्य-मुख्य स्थानों पर दिख रही पुलिस। विजुअल पुलिसिंग के अंतर्गत जिले के थानों के थाना प्रभारी अपने समयानुसार अपने अपने क्षेत्रों में विजुअल पेट्रोलिंग कर रहे है। इस दौरान पुलिस की टीम अपने अपने थाना क्षेत्रों के मुख्य-मुख्य स्थानों में कम से कम 10 से 15 मिनट तक खड़े होकर लोगों से भी मिलकर चर्चा कर रही है। पुलिस के ऐसा करने से अब लोगों में पुलिस के प्रति भी विश्वास बढ़ रहा है साथ ही पुलिस का सूचना तंत्र भी मजबूत हो रहा है।

होटल लॉज ढाबों की हो रही चेकिंग। जिले के सभी थाना के प्रभारी शहर में जिस समय में ज्यादा भीड़ भाड़ होती है। उस समय में विजुअल पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं इस पेट्रोलिंग के साथ साथ पुलिस की टीम होटल ढाबों, लॉज की चेकिंग करने के साथ शहर में स्थित जेवर दुकानों पर भी अपनी नजर रख रही है। साथ ही पुलिस की टीम शहर के मुख्य मार्गाे सहित सकरी गली में भी पंहुच कर विजुअल पेट्रोलिंग कर रही है ताकि लोगों के सामने पुलिस दिखाई देती रहे।

एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने 17 आरक्षकों को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर दी पदोन्नति।

सूरजपुर। जिले में कार्यरत् 17 आरक्षक पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बने। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरक्षक महेत्तर सिंह, देवनंदन राजवाड़े, ज्ञानेन्द्र परमार, कृष्णकांत पाण्डेय, दीपक सिंह, अलका टोप्पो, निमेश शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, अनुज यादव, ग्रेसमनी मिंज, कमल किशोर, दीपक कुमार दुबे, राघवेन्द्र शर्मा, नंद किशोर राजवाड़े, लालमन राजवाड़े, रविशंकर पाण्डेय व नरेन्द्र मिश्रा को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति दी।
           एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को कहा कि फरियादी जब अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास आता है तो हमसें अपनी समस्या के निराकरण व कार्यवाही की आशा-उम्मीद करता है उसे न्याय दिलाने की दिशा में त्वरित एक्शन ले और उसे संतुष्ट कर भेंजे, जनता के हित में कार्य करें, सौपें गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी रितेश चौधरी, स्टेनो अखिलेश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

चौकी बसदेई पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में 01 और आरोपी को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े निर्देश के बाद से ही पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। पूर्व में दिनांक 04/11/2024 को चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन सूरजपुर रोड के गाड़ी पार्किंग से करमबीर कुमार पाटिल उर्फ छोटू से 1 लाख रूपये कीमत के 5 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त कर अपराध क्र. 620/24 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया था।
           मामले में आरोपी से पूछताछ के आधार पर प्रकरण में संलिप्त मनोज कुमार सिंह पिता हेम नारायण सिंह उम्र 56 वर्ष ग्राम झारसुगड़ा बीटीएम चौक थाना बीटीएम जिला झारसुगड़ा उड़ीसा को पकड़ा गया। प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ गांजा का अवैध व्यापार करने में संलिप्तता एवं अवैध व्यापार वित्त पोषण करने तथा पूर्व में पकड़े गए आरोपी करमबीर कुमार पाटिल को संश्रय देने एवं सहायता करने के मामले में धारा 27(क), 29 एनडीपीएस एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक नीलेश जायसवाल, अभय तिवारी व अमित सिंह सक्रिय रहे।

थाना भटगांव पुलिस ने नशीली इंजेक्शन विक्रेता एवं खरीददार को उपयोग करते रंगे हाथों पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े निर्देश के बाद पुलिस के द्वारा लगातार नशीले पदार्थ के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 11/11/24 को थाना भटगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम चुनगड़ी खोखापारा निवासी बालेश्वर उर्फ सागर राजवाड़े अपने किराना दुकान के बाहर चबुतरा में नशीली इंजेक्शन भारी मात्रा में अपने कब्जे में रखकर बिक्री कर रहा है।
             सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु थाना भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची जहां बालेश्वर उर्फ सागर राजवाड़े को नशीली इंजेक्शन बिक्री करते पाया एवं मौके पर खरीददार श्रीदेव देवांगन एवं सोनू उर्फ मनई के द्वारा उपयोग करते पाया गया। पुलिस ने बालेश्वर के कब्जे से 27 नग नशीली इंजेक्शन व 2 सिरिंग जप्त किया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 20 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन व सिरिंज जप्त कर धारा 21(सी), 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी बालेश्वर उर्फ सागर राजवाड़े पिता स्व. रामकया राजवाड़े उम्र 25 वर्ष ग्राम चुनगड़ी, थाना भटगांव, श्रीदेव देवांगन पिता शिवा देवांगन उम्र 23 वर्ष ग्राम नया करकोली, थाना भटगांव व सोनू उर्फ मनई राजवाड़े पिता हरभजन राजवाड़े उम्र 30 वर्ष ग्राम तेलगांव, थाना भटगांव को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी बालेश्वर उर्फ सागर राजवाड़े पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट और लूट के मामले में चालान हो चुका है इसी प्रकार सोनू उर्फ मनई चोरी के मामले में चालान हो चुका है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव जे.एस.कंवर, एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई संजय गोस्वामी, आरक्षक राधेश्याम साहू, दिनेश ठाकुर, ताराचंद यादव, मोहम्मद नौशाद अहमद व संतोष जायसवाल सक्रिय रहे।

एसएसपी सूरजपुर का निर्देश, सीएसपी ने पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ शहर में किया पैदल पेट्रोलिंग। दुकानदारों को सड़क पर सामान न निकालने की दी हिदायत।


सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने क्षेत्र में शांती एवं सुरक्षा व्यवस्था, असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ बनाए रखने तथा सुगत यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय मौजूदगी बनाए रखते हुए लगाततार पैदल गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में पुलिस के अधिकारी व जवानों को रात्रि में पैदल पेट्रोलिंग करते देखा जा रहा है। सोमवार, 11 नवम्बर 2024 को सीएसपी एस.एस.पैंकरा थाना सूरजपुर के पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ मनेन्द्रगढ़ रोड़ व भैयाथान रोड़ में पैदल पेट्रोलिंग कर कहीं भी जाम की समस्या उत्पन्न ना हो, इसी मदसद से दुकानदारों को हिदायत भी दी है और नगरवासियों व व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उन्हें दुकान का सामान सड़क पर न रखने, यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने में सहयोग करने तथा दुकान के सामने सीसीटीव्ही कैमरा लगाने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही पैदल गश्त व पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्धों पर पर कड़ी नजर रखी जा रहा है। सीएसपी सूरजपुर ने दुकानदारों को सड़क पर वाहन न खड़े करने की हिदायत भी दी है। एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि पूरे जिले में लगातार पुलिस के अधिकारी व जवान नियमित रूप से पैदल गश्त व पेट्रोलिंग करेंगे।

एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर पुलिस की सख्त वाहन चेकिंग अभियान, शराब पीकर व यातायात नियमों की उल्लघंन करने वालों की अब खैर नहीं, 150 वाहन चालकों के विरूद्व हुई एमव्ही एक्ट की कार्यवाही, 63400 रूपये वसूल की गई समन शुल्क।

 

सूरजपुर। शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों की अब खैर नहीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को सड़क दुर्घटना न हो इसे ध्यान में रखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद से ही पुलिस की सख्ती देखी जा रही है और पुलिस अलग-अलग समय में योजनाबद्ध तरीके से वाहन चेकिंग का अभियान चला रही है।
                  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ इस अभियान में रविवार, 10 नवम्बर 2024 को 2000 लोगों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने छोटे-बड़े सभी वाहनों को रोकवाकर वाहन चालक शराब का सेवन किए है या नहीं उसकी जांच ब्रेथ एनालाइजर से किया, हालाकि कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया। इस चेकिंग अभियान में 150 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 63400 रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दिया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।

सोमवार, 11 नवंबर 2024

जिला पुलिस सूरजपुर आपकी सेवा एवं सूरक्षा में सदैव तत्पर जागरूक बने सूरक्षित रहें।



कोर्ट मोहर्रिरों की बैठक में एसएसपी सूरजपुर के कड़े निर्देश- समंस-वारंटों की हो तामीली।

 

सूरजपुर। फरियादी, पीड़ित व्यक्ति को सुलभ न्याय शीघ्रता से मिले इसके लिए आवश्यक है कि माननीय न्यायालयों द्वारा जारी समंस वारंट की तामीली समय पर शत-प्रतिशत थाना-चौकी के माध्यम से सुनिश्चित हो। कोर्ट मोहर्रिर, थाना-चौकी से न्यायालयीन कार्य हेतु जाने वाले कर्मचारी तथा थाना में समंस-वारंट के संधारण करने वालों के बीच आपसी सामान्जस्य बनाकर कार्य करने के उद्देश्य को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रविवार, 10 नवम्बर 2024 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में कोर्ट मोहरिर्राे, समंस वारंट के कार्य करने वाले जवानों की बैठक ली।
            इस दौरान एसएसपी सूरजपुर ने कोर्ट मोहर्रिरों को कहा कि माननीय न्यायालय के द्वारा जिस तारीख को समंस-वारंट जारी किए जाते है, उन्हें उसी दिन संबंधि़त थाना-चौकी को भेजी जावे ताकि उसकी तामीली शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो सके। थाना व चौकी में न्यायालयीन कार्य हेतु जाने वाले कर्मचारी से इस बावत सामंजस्य स्थापित करें। उन्होंने कहा कि आपके सजग रहकर कार्य करने से समंस-वारंट की तामीली सही समय होगी और फरियादियों को न्यायालय से जल्द न्याय मिलेगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, स्टेनो अखिलेश सिंह, रीडर अरविन्द्र प्रसाद सहित सभी कोर्ट मोहर्रिर सहित अन्य आरक्षकगण मौजूद रहे।

एसएसपी सूरजपुर ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अर्न्तर्राज्जीय चेकपोस्ट नवाटोला का किया औचक निरीक्षण। थाना चांदनी व चौकी मोहरसोप का किया आकस्मिक निरीक्षण। चेकपोस्ट पर हर आने-जाने वाले पर पैनी निगाह रखने की हिदायत दी। जवानों के समस्याओं को जाना और निराकरण का आश्वासन दिया।

 

सूरजपुर। शनिवार, 09 नवम्बर 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के बार्डर पर स्थित नवाटोला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया यहां 24 घंटे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व जवानों का कड़ा पहरा लगा हुआ है। उन्होंने चेकपोस्ट पर लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरा का जायजा लिया, तैनात अधिकारी व जवानों को पूर्ण सजगता के साथ अवैध गांजा व शराब सहित अवैध गतिविधियों-कार्यो के विरूद्ध सख्ती से कार्य करने एवं आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए।
            एसएसपी ने थाना चांदनी व चौकी मोहरसोप का औचक निरीक्षण कर प्रभारी व विवेचकों को कहा कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धजन एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल विधि संगत कार्रवाई करते हुए उन्हें राहत दिलाए, शिकायत लेकर आने वाले ग्रामीणों के समस्या को बड़े आत्मीयता से सुने और त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना चौकी के औचक निरीक्षण के दौरान जवानों के समस्याओं को जाना और निराकरण का आश्वासन दिया। दुरस्थ स्थित चांदनी थाना में जवानों के रहने की सुविधा की जानकारी ली और आवास निर्माण का प्रस्ताव जल्द भेजने के निर्देश दिए।

चेकपोस्ट पर हर आने-जाने वाले पर पैनी निगाह रखने की हिदायत दी।
        जिले के दुरस्थ स्थित थाना-चौकी के कार्यो को जानने, पुलिस की सक्रियता को परखने, अंतर्राज्जीय सीमा पर बने चेक पोस्ट पर जवानों की सक्रियता का जायजा लेने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने शनिवार को सर्वप्रथम थाना चांदनी अन्तर्गत मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित नवाटोला चेकपोस्ट का जायजा लिया। चेकपोस्ट पर कड़ी चौकसी के लिए लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन कर फुटेज रिकार्डिंग क्षमता को जाना और बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिए। तैनात अधिकारी व जवानों को कहा कि आपकी नजरों से अवैध शराब व गांजा की तस्करी करने वाले बचने नहीं चाहिए, अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखे, संदिग्ध वाहनों की कड़ी जांच की जाए एवं किसी भी परिस्थिति में धान का अवैध परिवहन न होने पाए। इस दौरान थाना-चौकी मौजूद रहे।

थाना-चौकी का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से हुए रूबरू। 
            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना चांदनी का औचक निरीक्षण किया इस दौरान थाना के रिकार्ड को देखा। थाना प्रभारी को लंबित मामलों का विधिसम्मत समय पर निराकरण करने, सामुदायिक पुलिसिंग के आयोजन प्रत्येक ग्रामों में किए जाने एवं बीट क्षेत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी व जवानों को सजगता के साथ पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए। रोजनामचा और रिकार्ड संधारण की स्थिति बेहतर देख संतोष व्यक्त करते हुए और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में पुलिस के कार्यो को जानने के ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनसे संवाद कर पुलिस के कार्यो को जाना और पुलिस के कार्यो में सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने चौकी मोहरसोप का भी आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस के कार्यो को जाना।

रविवार, 10 नवंबर 2024

एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर रात्रि में लगातार कर रहे थाना-चौकी का औचक निरीक्षण। लंबित मामलों के धीमी गति से निकाल पर प्रभारियों व विवेचकों को दी सख्त चेतावनी। अवैध गतिविधि व कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाए अन्यथा संबंधित के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई। रात्रि गश्त में लापरवाही बरती गई, तो सीधे तौर पर थाना प्रभारी होंगे जिम्मेवार। बिना अनुमति के थाना-चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र से न जाए बाहर।

 

सूरजपुर। बुधवार की देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर अचानक दुरस्थ स्थित थाना-चौकी के औचक निरीक्षण पर निकले। दुरस्थ थाना-चौकी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना। उनके द्धारा रात्रि में थाना प्रतापपुर व चौकी खड़गवां का औचक निरीक्षण कर मौजूद बल एवं रात्रि गश्त का ब्यौरा लिया। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी व जवानों को सजगता के साथ रात्रि गश्त करने एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के सारे उपकरण साथ में रखने तथा पुलिस थानों में किसी भी शिकायत अथवा घटना की जांच निष्पक्ष एवं पारदर्शी करने के निर्देश दिए।
                    एसएसपी सूरजपुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े स्वर में कहा कि रात्रि के वख्त विपरित परिस्थिति अथवा घटना-दुर्घटना होने पर रिस्पांश टाईप में पुलिस मौके पर पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। प्रभारियों को कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या अवैध कारोबार न हो, ऐसी कोई भी सूचना प्राप्त होने पर संबंधित प्रभारी इसके लिए जिम्मेवार होंगे और उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गंभीर अपराधों, महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों में त्वरित एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने पर जोर दिया। प्रभारियों की मौजूदगी में थाना-चौकी का रिकार्ड, लंबित मामलों की डायरी, शिकायत एवं गुम इंसान की दस्तयाबी के प्रयासों को देखा और निकाल की स्थिति धीमी होने पर थाना-चौकी प्रभारी सहित विवेचकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाए।
              औचक निरीक्षण में दौरान एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मौजूद प्रभारी, विवेचक एवं जवानों को कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सारे इंतजाम किए जाए, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें, गुंडे एवं बदमाश प्रकृति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले फरियादी को सम्मान के साथ बैठाकर उनकी शिकायत को गंभीरता से सुना जाए, शिकायतों का समय से निराकरण किया जाए। इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। थाना-चौकी प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने, सभी पुलिसकर्मी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य करते रहने के साथ ही पुलिस अधिकारी व जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।

रात्रि गश्त में लापरवाही बरती गई, तो सीधे तौर पर थाना प्रभारी होंगे जिम्मेवार।
           थाना-चौकी प्रभारियों को राउंड द क्लॉक रात्रि गश्त करने, रात में अधिकारी व जवानों को ड्यूटी लगाने की जवाबदेही थाना-चौकी प्रभारी की है। रात्रि गश्त में लापरवाही हुई, तो सीधे तौर पर प्रभारी जिम्मेवार होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार रात्रि गश्त तेज करने का निर्देश दिये।

बिना अनुमति के थाना-चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र से न जाए बाहर।  
           एसएसपी ने औचक निरीक्षण के दौरान थाना-चौकी प्रभारियों को बिना अनुमति के थाना-चौकी क्षेत्र से बाहर न जाने के निर्देश दिए। विवेचना सहित आरोपियों की धरपकड़ के लिए बाहर जाने के पूर्व विधिवत् अनुमति लेकर जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बल थाना-चौकी के आसपास ही निवास कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी आपात स्थिति में बल फौरन मौके पर पहुंच सके और स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम व थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।