सोमवार, 8 दिसंबर 2025

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को थाना चांदनी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 20.11.2025 को ग्राम सरना थाना रघुनाथनगर बलरामपुर निवासी प्रभावती काशी ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.11.2025 को इसका भतीजा फोन कर पूछा कि मौसी मॉ देवकुमारी आपके यहां गई है तब यह बोली कि यहां नहीं आई है। दिनांक 20.11.2025 को बहन के घर नवाटोला आई तो भतीजा बताया कि पिता अशोक रजक मम्मी को मारकर कुआं में डाल दिया है, दिनांक 18.11.2025 के रात्रि में पिता मम्मी को मार रहा था छोटा भाई मना किया तो उसको भी मारपीट किए जो घर से बाहर भागकर बाड़ी में छिपकर देख रहा था। मॉ को पिता ने डण्डा व सिलबट्टा से मारपीट कर जान से मारकर कुआं में डालकर पैरा से ढक दिया। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना चांदनी में अपराध क्रमांक 66/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले में घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।
            डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने हत्या के फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना चांदनी पुलिस लगातार आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी उड़ीसा से वापस अपने घर आया है जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी अशोक रजक पिता धरम साय उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम नवाटोला माझापारा, थाना चांदनी को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि खाना नहीं बनाने की बात को लेकर आवेश में आकर पत्नी की हत्या कर शव को कुआं में डालकर पैरा से ढकना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व सिलबट्टा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
            कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी चांदनी प्रदीप सिदार, एएसआई क्षेत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, आरक्षक मुकेश साहू, भुनेश्वर पाटले, आलोक सिंह, मंजीत कुमार व रूपदेव राजवाड़े सक्रिय रहे।

कलेक्टर सूरजपुर ने पशुओं के अवैध परिवहन में जप्त 1 वाहन को राजसात करने जारी किया आदेश। इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य पशु क्रूरता एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। पशुओं के अवैध परिवहन में लिप्त व्यक्तियों पर आगे भी जारी रहेगी कठोर कार्रवाई।

 

सूरजपुर। त्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम के तहत पशु तस्करी प्रकरण में जब्त किए गए एक वाहन को शासन के पक्ष में राजसात करने का आदेश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सूरजपुर श्री एस जयवर्धन ने जारी किया है। इस मामले में राजसात की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कलेक्टर सूरजपुर को भेजा था।
            राजसात किए गए वाहन में दिनांक 11.06.2025 को खोपा की तरफ से लोधिमा चौक के पास स्वराज माजदा ट्रक क्रमांक यू.पी. 64 बी.टी. 1334 में 21 रास भैसा, भैस एवं पड़िया को ट्रक के क्षमता से अधिक क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था, जिसे रोककर पूछताछ करने पर उक्त वाहन के मालिक मो. रहीम पिता मो. सलीम उम्र 28 वर्ष निवासी जियावन, जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा बताया कि अपने साथियों के साथ पशुओं को अवैध तरीके से कानपुर ले जा रहा था जिस पर चौकी बसदेई, थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 285/2025 पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1) (घ) एवं छ.ग. कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था और ट्रक से 16 रास भैस, 04 रास भैसा एवं 01 रास पड़िया कुल 21 रास मवेशियों एवं मवेशियों में परिवहन में प्रयुक्त स्वराज माजदा ट्रक यू.पी. 64 बी.टी. 1334 को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। मामले में मो. रहीम पिता मो. सलीम उम्र 38 वर्ष तनवीर अहमद उम्र 34 वर्ष दोनांे निवासी जियावन जिला सिगरौली, खालीद हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी गिधेर थाना बरगांव, जिला-सिंगरौली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया था।
इस मामले में कलेक्टर सूरजपुर ने विधिवत् सुनवाई पूरी करते हुए राजसात का आदेश दिनांक 03.12.2025 को जारी किया गया है। अब इस वाहन की नीलामी कर प्राप्त राशि शासन के निर्धारित मद में जमा कराई जाएगी। यदि माननीय न्यायालय से कोई निर्देश प्राप्त होता है, तो आगे की कार्रवाई उसी के अनुरूप की जाएगी।
           इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य पशु क्रूरता एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। पशुओं के अवैध परिवहन में लिप्त व्यक्तियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी रकम, मोबाईल व बाईक किया जप्त।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 02.12.2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गंगोटी में कुछ जुआड़ियान हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।
             चौकी बसदेई पुलिस प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम गंगोटी में घेराबंदी कर 4 जुआड़ी जगदीश प्रसाद पिता रामनारायण साहू उम्र 48 वर्ष ग्राम पोड़ी थाना रामानुजनगर, पूरन प्रसाद पिता धनराज उम्र 35 वर्ष ग्राम गंगोटी चौकी बसदेई, संजय साहू पिता परन राम उम्र 43 वर्ष ग्राम मांजा थाना रामानुजनगर, सूरज साहू पिता राम संजीवन उम्र 32 वर्ष ग्राम बांसापारा चौकी बसदेई को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 9100 रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआड़ियों के 4 नग मोबाईल व 4 नग मोटर सायकल कीमती 299100 रूपये का भी जप्त किया गया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, अलका टोप्पो बालमुकुन्द पाण्डेय, आरक्षक देवदत्त दुबे, शिवराज, रामकुमार, आदित्य यादव, राकेश सिंह, दिलीप साहू व महिला आरक्षक पूनम व प्रफुल्ला सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, 4 लाख रूपये कीमत का गांजा जप्त।

 

सूरजपुर। जिले के चौकी रेवटी पुलिस ने अम्बिकापुर से रेनुकूट जाने वाली बस में गांजा ले जा रहे एक गांजा तस्कर को पकड़ा है जिससे 4 लाख रूपये कीमत के 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्याे सहित नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 02.12.2025 को चौकी रेवटी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि अम्बिकापुर से रेनुकूट जाने वाली बस में एक व्यक्ति गांजा लेकर बिक्री करने बनारस जा रहा है।
           चौकी रेवटी पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम चांचीडांड बनारस रोड़ पर नाकाबंदी कर बस की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान बस से एक व्यक्ति 2 बैग लेकर संदिग्ध हालत में भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पटेल पिता मुरारी लाल उम्र 32 वर्ष निवासी इन्जानी, थाना चलगली जिला बलरामपुर बताया जिसके कब्जे से 12 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 4 लाख रूपये है। मामले में गांजा जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी कृष्णा सिंह, एएसआई विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, अभिलाष राम, आरखक अखिलेश दुबे, महेन्द्र कुमार, अशोक राजवाड़े, संत पैंकरा, अनिरूद्ध पैंकरा व मुरलीधर नायक सक्रिय रहे।
           डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि नशा का कारोबार करने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है और कार्रवाई आगे और अधिक तेज होगी। उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि अवैध गांजा तस्करी की कोई भी सूचना मिले तो उसे फौरन पुलिस को दें।

सुरक्षा नियमों का पालन से सड़क हादसों को रोका जा सकता है, यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी है- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर। सड़क सुरक्षा नियम/शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। पंचायत स्तर पर जागरूकता के आयोजन करेंगे जनप्रतिनिधिगण।

 

सूरजपुर। सड़क सुरक्षा इसलिए जरूरी है क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाएँ टाली जा सकती हैं और यह परिवारों को दुख से बचाने के लिए महत्वपूर्ण है। नियमों का पालन न करने और लापरवाही के कारण कई लोग घायल होते हैं और कई लोगों की जान चली जाती है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना एक सामाजिक कर्तव्य है, जो जीवन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दुर्घटनाओं से भी बचाता है, आज के दौर में यातायात नियमों को सख्ती से अपनाना अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है, उक्त बाते सोमवार, 01 दिसम्बर 2025 को थाना परिसर प्रेमनगर में आयोजित सुगम सफर अभियान के दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कही।
                 इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को रोका जा सकता है, कई दुर्घटनाएँ लापरवाही, तेज गति और नशे में गाड़ी चलाने के कारण होती हैं, इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों/शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। सुरक्षा नियमों का पालन करके सड़क हादसों को रोका जा सकता है, यह सभी के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी है।
                 उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोग व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और सड़क हादसों में मृत्यु दर एवं घायल लोगों की संख्या को कम करना है। उन्होंने सड़क दुर्घटना को रोकने की दिशा में सुझाव भी आमंत्रित किए। डीआईजी व एसएसपी ने इस दौरान साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि साइबर अपराध के झांसे में न जाए, किसी भी स्थिति में ओटीपी किसी दूसरे व्यक्ति को न बताए, संदिग्ध लिंक में क्लीक न करें। साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहकर ही सुरक्षित रहा जा सकता है।

पंचायत स्तर पर जागरूकता के आयोजन करेंगे जनप्रतिनिधि।
             इस आयोजन के बाद गांव के सभी जनप्रतिनिधियों डीडीसी, बीडीसी, सरपंच, उपसरपंच तथा ग्राम सचिव व कोटवारों के द्वारा पंचायत स्तर पर यातायात नियमों एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूकता के आयोजन करने की रणनीति पर सहमति बनी है। इनका प्रयास रहेगा कि गांव के सभी लोगों तक यह यातायात नियमों, साइबर अपराध से बचाव एवं नशा मुक्ति के लिए जागरूकता का संदेश पहुंचे और सड़क दुर्घटना, साइबर ठगी को रोका जा सके।
              इस कार्यक्रम में एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट बिशी, जनपद अध्यक्ष प्रेमनगर तुलेश्वर सिरदार, नगर पंचायत अध्यक्ष सुखमनिया जगते, जिला पंचायत सदस्य नयन विजय सिरदार, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रभु श्याम, विरेन्द्र जायसवाल, तुलसी यादव, महेन्द्र यादव, विजय सिदार, मिथला बंजारा, 20 से अधिक गांव के सरपंच, सचिव, स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

अवैध धान परिवहन पर सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 पिकअप में लोड़ अवैध धान पकड़ा।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले में बाहरी राज्यों से धान की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में सोमवार, 01 दिसम्बर 2025 को चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल ग्राम गश्त पर निकले थे इसी दौरान 2 पिकअप वाहन सीजी 15 सीवाई 2026 एवं सीजी 29 एएफ 3433 में अवैध रूप से धान लोड़ कर बिना टोकन के धान ले जाते पकड़ा और आगे की कार्यवाही के लिए एसडीएम भैयाथान को सुपुर्द कर दिया। इस कार्यवाही में आरक्षक रामकुमार केंवट व सैनिक अनिल विश्वकर्मा सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस के नए कानूनों की प्रदर्शनी में जिलवासियों को मिल रही है नए कानूनों की जानकारी। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस अधिकारियों को नए कानूनों के प्रति आमजनता के जिज्ञासाओं का समाधान करने दिए निर्देश। जिलवासियों के द्वारा प्रदर्शनी को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, बताया सार्थक साबित हो रहा नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी में प्रतिदिन काफी संख्या में आमजनता, व्यापारी वर्ग, अधिवक्ता व स्कूली बच्चों का आना-जाना लगा हुआ है। सभी नए कानूनों को करीब से देख और समझ कर अपना ज्ञान बढ़ा रहे है। सोमवार, 01 नवम्बर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने प्रदर्शनी का जायजा लेते हुए तैनात पुलिस अधिकारियों को नए कानूनों के बारे में आमजनता, स्कूली बच्चों को सूक्ष्मता से जानकारी देते हुए उनके जिज्ञासाओं का समाधान करने के निर्देश दिए। सूरजपुर पुलिस के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी के बारे में जिलेवासियों के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दी गई।
         संयुक्त जिला कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 और अरूणोदय की शिक्षिका संगीता सोनी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी लगाई गई है वह सराहनीय है और प्रदर्शनी देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला, नई जानकारी से शुरूवात होती है चीजों को जानने, समझने का, तीन नए कानूनों की धाराओं को बड़ी ही प्रमुखता से बताया गया है। जिलेवासियों के लिए नए कानूनों को जानने का अच्छा अवसर मिला है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि नए कानून की बारीकियों को जानने, अपने अधिकारों के प्रति समझ बढाने के लिए इस प्रदर्शनी में जरूर आए। 
           नगर के व्यापारी विकास अग्रवाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी समाज को नए कानूनों की जानकारी देने, सजग रखने की दृष्टि से अच्छी पहल है। नए कानून में अच्छी बात यह है कि अब डिजिटल साक्ष्यों को मान्यता दी गई है, ई-समंस का प्रावधान है जिससे न्यायालय, पुलिस और हमारा समय बचेगा, कार्यवाही में तेजी आएगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से समाज को सजग और मजबूत करने पुलिस की अभिनव पहल है इससे अपराध को रोकने और लोगों को सजग करने में मदद मिलेगी। 
           साधुराम विद्यामंदिर के उप प्रचार्य दीन दयाल तिवारी ने कहा कि पुलिस विभाग के नए कानूनों की प्रदर्शनी लोगों को कानूनों को करीब से जानने में मददगार साबित होगी। इसी उद्धेश्य से विद्यालय के बच्चों को यहां भ्रमण कराया है। पुलिस अधिकारियों के द्वारा बच्चों को नए कानूनों से अवगत कराया गया है। यह प्रदर्शनी नगर वासियों के लाभप्रद साबित होगा। 
         आटो चालक इमरान ने बताया कि नए कानूनों की प्रदर्शनी को देखकर नए कानून में हुए बदलाव को जानने और समझने की इच्छा हुई। इस प्रदर्शनी में नए कानून के पहलुओं को अच्छे से समझ पाया। यहां विस्तार से कानून की धाराओं और प्रावधानों को बताया गया है इस जानकारी को मैं अपने परिवार और अन्य आटो चालकों को भी इन नए कानून की जानकारी से अवगत कराउंगा। फोटो क्रमांक 6
         संयुक्त जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 अभिनव दुबे ने कहा कि इस प्रदर्शनी में नए तीनों कानूनों के बारे में बडे ही विस्तार से जानकारी बताई गई है। यहां नए कानूनों के साथ ही महिला सुरक्षा, पुलिस सहायता के लिए बने एप, आपात कालीन पुलिस सेवाओं के नंबरों की विस्तार से जानकारी दी गई है। यह जानकारी जिलेवासियों, स्कूली बच्चों के लिए अत्यन्त लाभकारी एवं उपयोगी है। 
        टैक्सी चालक अशोक जायसवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में नए कानून को अच्छे से समझा जाना और हमें किस प्रकार सावधानी पूर्वक वाहन चलाना है, वाहन चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना है, एक्सीडेंट की क्या-क्या धाराएं है, पुलिस धाराओं पर कैसे कार्यवाही करती है उसकी जानकारी मिली है।
        व्यापारी दीपक गुप्ता ने कहा कि हम सभी लोग जो कानून की जानकारी से दूर है उनके लिए नए कानूनों के प्रावधानों को जानने के लिए पुलिस की अच्छी पहल है। इस आयोजन से व्यापारीगण, आमजनता नए कानूनों के प्रति काफी जागरूक हुई है। फोटो क्रमांक 9
        समाजसेवी रामबिलास मित्तल ने कहा कि पुलिए के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह है नए कानूनों को जानने काफी संख्या में व्यापारीगण प्रदर्शनी लाभ उठाते हुए न्याय व्यवस्था के लिए नए कानून कितने उपयोगी है उसे समझ पाए। जिले में पहली बार नए कानूनों की प्रदर्शनी लगा है जिसका समाज के सभी वर्ग लाभ ले रहे है। 

सूरजपुर पुलिस के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी में युवाओं-छात्रों का दिख रहा खासा उत्साह। नए कानूनों की बारीकियों को नजदीक से समझकर बढ़ा रहे कानूनों के प्रति ज्ञान। नुक्कड़ नाटक के जरिए नए कानूनों की दी गई जानकारी।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में कोतवाली परिसर में नए आपराधिक कानूनों की प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है जिसमें तीनों नए कानूनों के बारे में सम्पूर्ण जानकारियों को समाहित कर  प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में नए कानूनों की बारीकियों को जानने नागरिकों, युवाओं व छात्राओं का खासा उत्साह देखा गया और अपने अनुभवों को साझा किया। स्कूली बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नए कानूनों की शानदार प्रस्तुती दी।
          शनिवार, 29 नवम्बर 2025 को डीएव्ही पब्लिक स्कूल भटगांव, कन्या महाविद्यालय सूरजपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, एकलव्य विद्यालय शिवप्रसादनगर, अरूणोदय कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने पुलिस के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी का लाभ उठाया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के द्वारा छात्रों को पुराने एवं नए कानूनों के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अपराध विवेचना में आधुनिक तकनीक और डिजिटल साक्ष्यों की उपयोगिता को परिभाषित कर बताया गया।
              प्रदर्शनी देखने आए छात्रों ने नए कानूनों की प्रर्दशनी में अपने अनुभव को साझा कर बताया कि हमें आज पुलिस के इस आयोजन में नए कानूनों को जानने के लिए हमें अच्छा अवसर प्रदान किया है। हमने आज कानून की बारीकियो ंको समझा है और दूसरों को भी नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देकर जागरूक करेंगे।

नुक्कड़ नाटक के जरिए नए कानूनों की दी गई जानकारी।
            सूरजपुर पुलिस द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में डीएव्ही पब्लिक स्कूल भटगांव के छात्र आर्या सिंह, आलिया रिजवी, सिंवागी सिंह, अंशिका सिंह, अर्जुन, लालचंद, शाहिद रजा, वरदान सिंह, आध्या पाण्डेय, एकता सिंह की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नए कानूनों के बारे में उपस्थित युवाओं व लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं और उनके नागरिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को विस्तार से समझाया। इसमें जीरो एफआईआर का प्रावधान, 90 दिन के भीतर आरोप पत्र दाखिल करना और फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस प्रस्तुति ने सरकार द्वारा आम आदमी को सुलभ न्याय दिलाने के प्रयासों को उजागर किया। डिजिटल साक्ष्य को भी इन कानूनों में महत्वपूर्ण आधार बनाया गया है, जिससे अब इन्हें प्रमाण के तौर पर उपयोग किया जा सकेगा। नुक्कड़ नाटक टीम ने अपने प्रस्तुती में मारपीट, चोरी, ऑनलाईन फ्राड, धोखाधड़ी सहित अन्य नए धाराओं के बारे में जानकारी देते हुए गलत काम नो चान्स, जागरूक नागरिक भूलो मत का नारा दिया।
           इस अवसर पर यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, चौकी प्रभारी करंजी संतोष सिंह, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर संजय सिंह यादव, चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, चौकी प्रभारी खड़गवां रघुवंश सिंह, एएसआई बबीता यादव, कुसुमकांता लकड़ा, शिक्षक महेश निषाद सहित पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

सूरजपुर पुलिस। न्याय की ओर मजबूत कदम, नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी में छात्रों व नागरिकों को दी गई नई कानूनी प्रावधानों की जानकारी। छात्रों ने प्रदर्शनी में नए कानूनों की बारीकियों को करीब से देखा और समझा, युवाओं-छात्रों में कानूनी जागरूकता बढ़ी और न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास हुआ और मजबूत।

सूरजपुर। जिले की पुलिस के द्वारा न्याय की ओर मजबूत कदम, नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी सूरजपुर कोतवाली परिसर में लगाया गया है। यह प्रदर्शनी 5 दिवसीय होगी जिसका शुभारंभ गुरूवार, 27 नवम्बर को किया गया है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रदर्शनी में शुक्रवार को कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों, नगर के गणमान्य नागरिकों ने प्रर्दशनी में नए कानूनों की बारीकियों को करीब से देखा और समझा। इस अनुभव ने युवाओं-छात्रों में कानूनी जागरूकता और न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है।
              डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि कानून सिर्फ किताबों में नहीं, अब युवाओं-नागरिकों की समझ में भी रच बस गया है। कानून का ज्ञान होने से सभी उसका बेहतर उपयोग कर सकेंगे। नवीन कानूनों की प्रदर्शनी में नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के बारे में जानकारी दी जा रही है जिसमें आधुनिक पुलिस तकनीक और डिजिटल नवाचारों का प्रदर्शन किया गया है। नागरिकों और छात्रों को नए कानूनों के मुख्य प्रावधानों, जैसे कि एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, डिजिटल साक्ष्य, और त्वरित न्याय की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
           उन्होंने बताया कि नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी में पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई जिनके द्वारा छात्रों व नागरिकों को अवगत कराया जा रहा है कि अब यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी भी राज्य में कोई घटना घटती है, तो उसकी एफआईआर दूसरे राज्य में भी कराई जा सकती है। नए कानूनों के लागू होने से अदालतों में फैसले जल्द होंगे। ई-फोरेंसिक्स और ई-प्रॉसिक्यूशन जैसी तकनीकों के उपयोग के लाभ, ई-एफआईआर, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, ई-साक्ष्य एप्लीकेशन के माध्यम से अपराध स्थल पर ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की अनिवार्यता बताई गई।
 

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ली जनरल परेड की सलामी, कहा अच्छे कार्यो से पुलिसिंग होगी मजबूत।

 

सूरजपुर। शुक्रवार, 28 नवम्बर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाईन में जनरल परेड की सलामी ली। उन्होंने अधिकारी व जवानों के वेश-भूषा का जायजा लिया। राजपत्रित अधिकारियों से परेड़ के कमाण्ड दिलवाए। निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट वेशभूषा एवं परेड़ के लिए जवानों को पुरस्कृत किया। शासकीय वाहनों का जायजा लिया और आरक्षक चालकों को अनिवार्य रूप से मेंटनेंश डे पर वाहनों में जरूरी मरम्मत कराने तथा रक्षित निरीक्षक को वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
             परेड़ के उपरान्त डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस जवानों के समस्याओं को जाना और उन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होंने जवानों को कहा कि आप में काम करने की क्षमता बहुत है दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन के साथ कार्य करें। जब हम सभी अच्छा काम करेंगे तो पुलिसिंग मजबूत होगा, अच्छे कार्यो से हममें ज्ञान के साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने प्रभारियों को कहा कि थाना के कार्यो को नियमित चेक करें इससे कार्य और बेहतर होती है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित विभिन्न थाना-चौकी व रक्षित केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।