गुरुवार, 13 मार्च 2025

होली पर रहेगी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने होलिका दहन स्थलों का पहले से निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने दिए निर्देश। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिलेवासियों को दी होली पर्व की शुभकामनाएं।

 

सूरजपुर। होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने, होलिका दहन के स्थलों का पहले से निरीक्षण, पुलिस फोर्स की तैनाती, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी व त्यौहारों पर प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग कराने को लेकर मंगलवार, 11 मार्च 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली।
              इस दौरान उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि होलिका दहन स्थलों का पहले से निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि जिन जगहों पर होलिका दहन होनी है उसके ऊपर बिजली का हाईटेंशन तार तो नहीं है अथवा रोड़ किनारे होलिका दहन तो नहीं की जा रही है यदि ऐसा है तो उन स्थानों को परिवर्तित कराए। यातायात नियमों का पालन नहीं करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, शराब का सेवन कर वाहन चलाने व ओव्हर स्पीडिंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। होली त्यौहार को दृष्टिगत् रखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, होलिका दहन के समय तथा होली पर्व पर प्रत्येक गांव में पुलिस की पेट्रोलिंग को लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर सख्ती से एक्शन लेने एवं क्षेत्र में आसूचना संकलन मजबूत करने के निर्देश दिए।
          डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि त्यौहारों को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखी जावे, होली मनाने के बाद लोग नदी-तालाबों में नहाने के लिए जाते है जिसे ध्यान में रखते हुए गोताखोरों की तैनाती करवाई जावे, अग्निशमन दल से समन्वय रखने एवं व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी रितेश चौधरी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर व जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

पुलिस रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।
             होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने 500 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगाई है। यह फोर्स होलिका दहन तथा होली के दिन मुस्तैदी से क्षेत्र में ड्यूटी करेगी, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखेगी और कार्यवाही करेगी। पर्व को लेकर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर्याप्त संख्या में तैनात की गई है जो क्षेत्र में लगातार गश्त कर अपनी मौजदूगी बनाए रखेगी।

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने जिलेवासियों को दी होली पर्व की शुभकामनाएं।
            डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिलेवासियों को रंगों का पर्व होली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मानने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरें की भावनाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए त्योहारों को मनाये। ज़बरदस्ती किसी भी व्यक्ति को रंग न लगाए, केमिकल युक्त पदार्थ का उपयोग न करें, यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहें और नदी तालाबों में नहाने के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें।

चोरी का कोयला सहित 3 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 11.03.2025 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम साल्ही आमगांव खदान तरफ से कुछ व्यक्ति कोयला चोरी कर ईट भट्ठा में खपाने ले जा रहे है।
          थाना रामानुजनगर पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मोटर सायकल में चोरी का कोयला परिवहन करते सुनील केरकेट्टा उम्र 22 वर्ष, अनिल मिंज उम्र 27 वर्ष प्रीतम मिंज उम्र 26 वर्ष निवासी आमगांव बेलपारा पकड़ा। मौके से 5 क्विंटल 25 किलो कोयला एवं 5 मोटर सायकल जप्त किया गया। कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू व उनकी टीम सक्रिय रही।

सूरजपुर पुलिस ने चिटफण्ड कंपनी के 2 आरोपी डायरेक्टरों को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। ग्राम कुरूवां विश्रामपुर निवासी अमृतलाल राजवाड़े द्वारा माननीय न्यायालय सूरजपुर में आवास एग्रो के डायरेक्टर शमीम रहमान, इरफानार वारसी, भारत सुखवानी निवासी लखनऊ उत्तरप्रदेश के विरूद्ध परिवाद पत्र अन्तर्गत धारा 156(3) के तहत अभियुक्तगणों के विरूद्ध धारा 420, 120बी, 34 भादवि, ईनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 4,5,6, छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 205 की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किए जाने के संबंध में परिवाद पत्र प्रस्तुत किया था जिस पर माननीय न्यायालय के द्वारा पारित आदेश दिनांक 06/11/2019 में परिवादी के परिवाद पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कारने का आदेश पारित किया गया जिस पर थाना सूरजपुर में उक्त धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 441/2019 पंजीबद्ध किया गया।
डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित मामलों की समीक्षा कर प्रभारियों को पुराने लंबित मामलों में आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे। प्रकरण के आरोपी डायरेक्टरों ने आवास एग्रो प्रोडुसर कंपनी लिमिटेड बना कर वर्ष 2017 से सूरजपुर जिले में निवेशकों को दो गुना, तीन गुना पैसा देने का लालच देकर कंपनी में करोड़ों रूपय जमा कराकर कंपनी बंद कर फरार हो गई थी। विवेचना के दौरान कंपनी का आर.ओ.सी. रजिस्ट्रार आफिस कानपुर से प्राप्त किया गया है, आर.ओ.सी. में आरोपी आवास एग्रो प्रोडुसर कंपनी के डायरेक्टर है जिनका नाम इन्द्राज है। विवेचना के दौरान एग्रो आवास कंपनी के डायरेक्टर 01. समीम रहमान पिता स्व. नुरूल हुदा उम्र 54 वर्ष निवासी जानकी बिहार कालोनी जानकीपुरम् सेक्टर आई, थाना जानकीपुरम् लखनऊ 02. भारत सुखवानी पिता स्व. जयराम सुखवानी उम्र 53 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर, थाना नामाहिंडोला, जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने जुर्म स्वीकार किया जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एसआई मनोज सिंह, विराट विसी, एएसआई सुमंत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विवेकानंद सिंह, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, रविराज पाण्डेय व रौशन सिंह सक्रिय रहे।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक। लंबित मामलों को जल्द निराकरण करने प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश।

 

सूरजपुर। लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाने, अपराधों की विवेचना में पुख्ता साक्ष्य संकलन, यातायात नियमों के बारे में गुणवत्तापूर्वक लोगों को जागरूक करने, ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन पर कार्यवाही, दुर्घटना जनित स्थानों पर सुरक्षात्मक उपाए कराने एवं सूखा नशा और अवैध कार्यो पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर मंगलवार, 11 मार्च 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के पुलिस अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली।
              इस दौरान उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े शब्दों में कहा कि किसी मामले के पीड़ित की पीड़ा को समझे और उसे न्याय दिलाने के लिए विवेचना में पुख्ता साक्ष्य संकलन कर मामला जल्द न्यायालय में पेश करें, अवैध कारोबार पर सख्ती बरते, कहीं से भी अवैध कारोबार की सूचना मिलती है तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए और इनमें संलिप्तों के विरूद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। असामाजिक तत्वों पर सख्ती से एक्शन लेने, नाकेबंदी पॉइंट्स को स्ट्रांग करने, विजिबल पुलिसिंग करने, क्षेत्र में आसूचना संकलन मजबूत कर जानकारी हासिल करने एवं अनसुलझे व लंबित मामलों की समीक्षा कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द निकाल करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कोटपा के तहत किए गए कार्यवाही की समीक्षा कर कार्यवाही में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए।
              डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने सड़क दुर्घटना रोकने की दिशा में नेशनल हाईवे एवं अन्य मार्गो के समीप स्थित स्कूल, कालेजों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहनों की स्पीड कम करने के उपाए कराने, दुर्घटनाजनित स्थानों पर संकेतक बोर्ड और रेडियम लगवाने के निर्देश दिए तथा बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी रितेश चौधरी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, सीएमएचओ डॉ. कपिलदेव पैंकरा, तम्बाखू मुक्त विद्यालय के मनोज गुप्ता व जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन के सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है और लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी तारतम्य में दिनांक 10.03.2025 को थाना झिलमिली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दवना में एक व्यक्ति नशीली दवाई बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।
              थाना झिलमिली पुलिस ने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु ग्राम दवना पहुंची जहां घेराबंदी कर सुशील दास पिता आनंद दास उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम दवना, थाना झिलमिली को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली इंजेक्शन एविल 220 नग व रेक्सोजेसिक 210 नग कुल 430 नग नशीली इंजेक्शन पाया जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख 15 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन, एएसआई महेन्द्र सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, अलबिनुस तिर्की, आरक्षक दीपक एक्का, हेमंत सिंह व वसीम राजा सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को किया सम्मानित। नेशनल में गोल्ड मेडल विजेता महिला आरक्षक हुई सम्मानित। महिलाओं-बालिकाओं ने खेलकूद एक्टिविटी में किया शानदार प्रदर्शन। थानों में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी हुए सम्मानित।

सूरजपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले की पुलिस के द्वारा महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने पुलिस सेवा में अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता जताई। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित कर महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा के प्रावधानों, साइबर अपराध, महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकार सहित कई अहम जानकारियों से अवगत कराने, विभिन्न प्रकार के खेलकूद एक्टिविटी कराने के निर्देश दिए थे।
               शनिवार, 08 मार्च 2025 को पुलिस लाईन सूरजपुर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, समानता और योगदान को सम्मान देना है। साथ ही महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना भी इसका मकसद है। उन्होंने कहा कि हर सफलता के पीछे एक नारी की ताकत होती है, आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, कदम से कदम मिलाकर अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि जिले की महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी दक्ष है और निष्ठापूर्वक सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर रही है जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।

नेशनल में गोल्ड मेडल विजेता महिला आरक्षक हुई सम्मानित।
रक्षित केन्द्र में पदस्थ महिला आरक्षक पार्वती सिंह हाल में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर जिले की पुलिस का नाम रौशन किया है जिन्हें महिला दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

महिलाओं ने किया शानदार खेलकूद एक्टिविटी।
           महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं-बालिकाओं के लिए खेलकूद एक्टिविटी का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ में प्रथम सुनिता सिंह, द्वितीय शांती एक्का, चम्मच दौड़ में प्रथम वृन्दा सिदार, द्वितीय राधा सिंह, जलेबी दौड़ में प्रथम वृन्दा सिदार, द्वितीय सुनीता सिंह, जलेबी दौड़ बालिका में प्रथम रिया सिंह, द्वितीय रितिका राज, गिलास गिराने में महिला आरक्षक विमला खलखो, सिंधू कुजूर, चन्दा सिंह, चिंता पैंकरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिन्हें स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित कियिा गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी ने निभाया। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, महिलाएं-बालिकाएं व पुलिस लाईन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

थानों में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी हुए सम्मानित।
          डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले के समस्त थाना-चौकी में कार्यरत् महिला अधिकारी कर्मचारियों को थाना-चौकी प्रभारियों ने स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर महिला दिवस की बधाई देते हुए सम्मानित किया है।

सूरजपुर पुलिस ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने खिलाड़ियों को दी बधाई।

 

सूरजपुर। विगत दिनों रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया जिसमें सूरजपुर पुलिस के अधिकारी व जवानों ने टेबल टेनिस, हॉकी, खो-खो, फुटबाल व दौड़ प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज किया, पुलिस के इन खिलाड़ियों को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने जीत की बधाई दी तथा पूरी टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
           बुधवार, 05 मार्च 2025 को राज्य स्तरीय खेलकूद में शामील प्रतिभागियों की टीम जिला पुलिस कार्यालय पहुंची जहां डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने इन्हें जीत की बधाई देते हुए कहा कि जीवन में खेल का विशेष महत्व है, खेलकूद हमें अनुशासित और एकजुट रहना सिखाता है, व्यस्त दिनचर्या में खेलकूद मानसिक स्ट्रेस के दूर करता है तथा शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ देता है। खिलाड़ियों को सेवा के साथ-साथ खेल के प्रति निरंतरता बनाए रखने और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी करने कहा।
           छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में टेबल टेनिस डबल्स में टीआई नीलाम्बर मिश्रा व एएसआई आलोक सोनी उप विजेता रहे तो वहीं हॉकी में आरक्षक जगदीश प्रसाद, संदीप लकड़ा उपविजेता, खो-खो व फुटबाल में आरक्षक अमित कुजूर उपविजेता, महिला 800 मीटर व 200 मीटर दौड़ में महिला आरक्षक पार्वती सिंह प्रथम व तृतीय स्थान हासिल की है। निरीक्षक नीलाम्बर मिश्रा व एएसआई आलोक सोनी का टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश। सिम आधारित धोखाधड़ी रोकने और साइबर मामले की विवेचना पेशेगत तरीके से करने के निर्देश। फर्जी सिम जारी करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही। साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश। डीआईजी/एसएसपी ने साइबर अपराध से बचने बताए टिप्स। साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस की अपील।

 


सूरजपुर। साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने, सिम आधारित धोखाधड़ी को रोकने, ऑनलाईन फ्रांड से निपटने, फर्जी सिम के उपयोग पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं साइबर अपराध की विवेचना पेशेगत तरीके से कराने को लेकर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने सोमवार, 03 मार्च 2025 को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारियों को कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी आईडी पर फर्जी सिम कार्ड जारी कराता है या करता है अथवा मनी म्यूलिंग में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की़ जाए। आम जनता को बताए कि साइबर ठगी या फर्जी सिम कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं, ऐसी कोई भी शिकायत मिलने पर फौरन एक्शन ली जाए। जिले की पुलिस फर्जी सिम जारी करने वालों के डाटा भी खंगाल रही है।
               डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि साईबर पुलिस पोर्टल का उपयोग करें, साइबर धोखाधड़ी से निपटने के लिए कड़ा रुख अपनाए, सिम कार्ड के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए, जालसाजी कर दूसरे के नाम पर सिम जारी कराकर उपयोग के लिए दूसरों को देने वालों को चिन्हित करें, ऐसे संस्थान/दुकान जो नियमों का उल्लंघन करते है उन्हें ब्लैकलिस्ट करने सिम कंपनियों को सूचित करें और कानूनी कार्यवाही के साथ ही सीम विक्रय को लेकर प्रतिबंध लगवाए। साइबर अपराध से जुड़े मामलों में समुचित कार्यवाही कर जल्द निराकरण किए जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी रितेश चौधरी, अनूप एक्का, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, जिले के थाना/चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश।
             जिले के थाना-चौकी व साइबर सेल को निर्देशित किया गया है कि चलित थाना, ग्राम चौपाल, ग्राम भ्रमण के के दौरान तथा सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें। ताकि आम लोगों के दस्तावेजों पर फर्जी सिम कार्ड जारी न हो सके, साइबर अपराधी सिम कार्ड का उपयोग डिजिटल ठगी, शेयर ट्रेडिंग फ्रांड और केवाईसी अपडेट के नाम पर न कर सके। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि इन आयोजनों में लोगों को बताए कि किसी अन्य के नाम से जारी सिम कार्ड का उपयोग करना या भ्रामक संदेश भेजना अपराध की श्रेणी में रखा गया है ऐसा करने पर जेल भी भेजा जा सकते है।

डीआईजी/एसएसपी ने साइबर अपराध बचने बताए टिप्स।
            डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने साइबर अपराध से बचने के टिप्स बताते हुए कहा कि अपने डिवाइस और सॉफ़्टवेयर को अपडेट रखें, एंटीवायरस और मैलवेयर सुरक्षा सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें, अपने सभी अकाउंट के लिए अलग-अलग और अनोखे पासवर्ड का इस्तेमाल करें, फ़र्ज़ी या अनजान लिंक पर क्लिक न करें, केवल उन साइटों पर अपना कार्ड विवरण दर्ज करें जिनके बारे में आप जानते हैं कि वे वैध हैं, अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल की सेटिंग बदलें ताकि केवल करीबी परिचित ही संवेदनशील जानकारी देख सकें, ऑनलाइन गेम खेलने से बचे और सावधानी बरते, संदिग्ध लगे तो अपने बड़ों को बताकर ही उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करें अथवा पुलिस की मदद लें,

पुलिस की अपील।
         सूरजपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी आईडी और दस्तावेजों का दुरूपयोग न होने दें। यदि कोई व्यक्ति अपनी आईडी पर फर्जी सिम कार्ड जारी कराता है या मनी म्यूलिंग में शामील होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी को साईबर ठगी या फर्जी सिम कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है तो तुरंत साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर सम्पर्क करें या नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराएं।

बुधवार, 12 मार्च 2025

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने तृतीय चरण के मतदान दल का जायजा लेने दुरस्थ मतदान केन्द्र पहुंचे। अंतर्राज्जीय चेकपोस्ट नवाटोला पर जवानों को कड़ी चौकसी बरतने दिए निर्देश।

 

सूरजपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान रविवार, 23 फरवरी होगा, मतदान सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी कड़ी सुरक्षा के बीच विकासखण्ड ओड़गी व प्रतापपुर के सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुकी है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आज पूरे दिन दुरस्थ मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और मतदान के दौरान सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता बनाऐ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट नवाटोला का जायजा लिया और पोस्ट पर तैनात अधिकारी व जवानों को सतर्कता के साथ कड़ी चौकसी बरतने तथा चेकपोस्ट से कोई भी अवैध वस्तु का परिवहन न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
             डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने अंतिम चरण के चुनाव को शांतीपूर्ण सम्पन्न कराने बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों की पेट्रोलिंग ड्यूटी लगाया है जिन्हें दोनों विकासखण्ड के सभी मतदान केन्द्रों पर लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है।

शासकीय उचित मूल्य दुकान में सिलसिलेवार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले व चोरी का माल खरीदने वाले कुल 5 आरोपियों को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 लाख 51 हजार 900 रूपये की सम्पत्ति किया जप्त।


सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारियों को चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। थाना रामानुजनगर क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य दुकान को निशाना बनाकर सिलसिलेवार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों तथा चोरी का माल खरीदने वाले कुल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 लाख 51 हजार 900 रूपये की सम्पत्ति जप्त किया है।
              दिनांक 17.01.25 को ग्राम पस्ता निवासी भुजेश प्रजापति ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान पस्ता का ताला तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा 60 बोरी चावल चोरी कर ले गया है। दूसरे मामले में ग्राम दुर्गापुर निवासी रामजीत मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के शासकीय उचित मूल्य दुकान का चैनल गेट तोड़कर 64 बोरी चावल, 4 क्विंटल शक्कर चोरी कर ले गए। दोनों मामले की रिपोर्ट पर 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
             थाना रामानुजनगर पुलिस इन दोनों मामलों की विवेचना में लगी थी इसी बीच सूचना मिला कि ग्राम परशुरामपुर के सोसायटी में चोरी हुआ है पुलिस मौके के लिए रवाना हुई तब रास्ते में ग्राम कोट में एक छोटा हाथी पंचर हालत में सड़क किनारे चावल बोरी लोड़ हालत में मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ पर जानकारी मिला कि इस वाहन से ड्राईवर सहित 3 लोग भागे है, पुलिस के द्वारा वाहन एवं चावल को थाना लाया गया। परशुरामपुर सोसायटी से 26 क्ंिवटल चावल चोरी होने की रिपोर्ट मुनफत खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया।
            चावल लोड़ छोटा हाथी के वाहन स्वामी से ड्राईवर के बारे में पूछताछ करने पर राज सिंह उर्फ छोटू को गाड़ी चलाना बताया जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर राज उर्फ छोटू को पकड़ा। पूछताछ पर इसने बताया कि अपने साथी मोहित सिंह, मनबहादूर बसोर, कमलभान सोनवानी व 1 अन्य के साथ मिलकर ग्राम पस्ता, दुर्गापुर एवं परशुरामपुर के उचित मूल्य दुकान से खाद्यान सामग्री चोरी करना और चोरी का माल सूरजपुर के चिटकाहीपारा मानपुर के विमलेश साहू को बिक्री करना बताया।
      पुलिस टीम ने दबिश देकर मोहित, मनबहादूर बसोर, कमलभान व विमलेश साहू को पकड़ा गया जिन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। मामले में पुलिस के द्वारा 26 क्विंटल चावल कीमत करीब 40 हजार रूपये, नगदी 11900 रूपये, एक लोहे का सब्बल, परिवहन में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 4366 कीमत करीब 2 लाख कुल 2 लाख 51 हजार 900 रूपये का जप्त कर आरोपी 1. राज सिंह उर्फ छोटू पिता जवाहीर सिंह उम्र 26 वर्ष ग्राम पोड़ी सुरता, हाल मुकाम तुरियापारा मानपुर सूरजपुर 2. मोहित सिंह राजपूत पिता बब्बू उम्र 19 वर्ष निवासी तुरियापारा मानपुर सूरजपुर 3. मनबहादूर बसोर पिता करन बहादूर उम्र 25 वर्ष निवासी तुरियापारा मानपुर, 4. कमलभान सोनवानी पिता सोनू उम्र 26 वर्ष निवासी शिवप्रसादनगर, चौकी बसदेई 5. विमलेश साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी चिटकाहीपारा मानपुर, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह, देवान सिंह, सुधारन गिद्ध व दीपक यादव सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।