जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत लिखित परीक्षा हेतु योग्य अभ्यर्थियों का व्यापम की वेबसाईट के लिंक में पंजीयन एवं ऑनलाईन आवेदन संबंधी कार्यवाही का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है। (1) व्यापम वेबसाईट पर पंजीयन उपरांत ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने की प्रारंभिक तिथि 05.08.2025 (मंगलवार) (2) व्यापम वेबसाईट पर पंजीयन उपरांत ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 27.08.2025 (बुधवार) सायं 05.00 बजे तक (3) परीक्षा की तिथि 14.09.2025 (रविवार) (4) परीक्षा का समय 02 घण्टे (5) प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 08.09.2025 (सोमवार) (6) परीक्षा केन्द्र 05 संभागीय मुख्यालयों में होगी। व्यापम की वेबसाईट में पंजीयन करने, ऑनलाईन आवेदन भरने, विभागीय विज्ञापन, भर्ती नियम, परीक्षा निर्देश, पाठ्यक्रम आदि संबंधी विस्तृत जानकारी/निर्देश छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के वेबसाईट vyapamcg.cgstate.gov.in में उपलब्ध है। व्यापम की वेबसाईट में पंजीयन नहीं होने पर अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होंगे, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं होगी।
महत्वपूर्ण लिंक Vyapam Profile Registration link& https:@@vyapamprofile-cgstate- gov-in@online/ एवं Vyapam website PHQ25 post link- https://vyapamcg.cgstate.gov. in/post/postID=PHQC25ONLINE
यह भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष है। परीक्षा में चयन के नाम पर अभ्यर्थी किसी व्यक्ति के बहकावे में ना आयें तथा किसी भी प्रकार की जालसाजी या लेन-देन से दूर रहें। यदि कोई व्यक्ति भर्ती कराने के नाम पर किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो तत्काल उसकी सूचना नजदीकी थाना/चौकी अथवा उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला-सूरजपुर को देंवे। उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला-सूरजपुर (छ.ग.)