सूरजपुर। बीते दिन भट्ठापारा सूरजपुर निवासी संजय सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 जुलाई को रात्रि में अपने रिश्तेदार के घर नवापारा मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो लेकर गया और घर के बाहर खड़ा कर दिया था जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण ऐलिसेला ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि चोरी की गई मोटर सायकल को एक व्यक्ति बेचने की फिराक में नावापारा में घुम रहा है सूचना पर घेराबंदी कर जय प्रकाश पिता स्व. कबीर दास उम्र 25 वर्ष निवासी डीपाडीह शंकरगढ़, जिला बलरामपुर हालमुकाम मण्डी रोड़ सूरजपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिससे चोरी की मोटर सायकल कीमत करीब 15 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक रामकुमार नायक व लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे।