सूरजपुर। विजयादशमी पर्व पर पुलिस लाईन, थाना-चौकी में शस्त्र पूजन की गई। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने बुधवार, 05 अक्टूबर को विजय दशमी पर्व पर अपनी परम्परा के अनुसार पुलिस लाईन पर्री में विधि विधान से शस्त्र पूजन करते हुये मॉ दुर्गा की आरती की। पूजा के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाईन के आवासगृह का जायजा भी लिया। आज विजयादशमी के दिन सूरजपुर जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा भी हथियारों पर पुष्प और कंकु लगाकर मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा सम्पन्न करवाई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, आरमोरर सिप्रियन टोप्पो सहित पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।