सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में थाना चंदौरा की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 20 लाख 50 हजार रूपये कीमत के चोरी की 30 टन लोहे की सरिया व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 02.10.22 को थाना प्रभारी चंदौरा को मुखबीर से सूचना मिला कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 9251 में अवैध लोहे का सरिया अंबिकापुर से सिंगरौली मध्यप्रदेश की ओर जा रही है। सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने नाकाबंदी लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस ने थाना के सामने नाकाबंदी लगाकर उक्त ट्रक को रूकवाया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें लोहे का सरिया लोड़ होना पाया। वाहन चालक लवकुश प्रसाद साहू पिता स्व. छविनाथ उम्र 32 वर्ष तथा उसके साथी सन्यासी ऋषि पिता दशरथ प्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष निवासी सखौहा, थाना माड़ा मध्यप्रदेश से वाहन में लोड लोहे की सरिया के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो लोहे की सरिया चोरी का होने के संदेह पर धारा 41(1-4)/379 भादसं के तहत कार्यवाही कर 30 टन लोहे का सरिया कीमत 20 लाख 50 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, प्रमोद लकड़ा, आरक्षक प्रवीण मिश्रा, ओमप्रकाश, विनय कुजूर, सेलबेस्टर लकड़ा व ज्वाला सिंह सक्रिय रहे।