सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले की पुलिस के द्वारा लगातार जन चौपाल लगाकर आमजनता को साईबर फ्राड से बचाव सहित कई अन्य जरूरी जानकारियों से अवगत कराकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना प्रेमनगर पुलिस के द्वारा ग्राम बकिरमा में जन चौपाल का आयोजन किया गया जहां काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के द्वारा साईबर फ्राड से बचाव, बाईक चलाते समय हेलमेट की उपयोगिता, यातायात नियमों की जानकारी, महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधान, महिला सुरक्षा एप अभिव्यक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए चलाए जा रहे समर्पण अभियान के बारे में मौजूद नागरिकों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ नागरिकों को समर्पण अभियान से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कुआं में गिरने से होने वाले जनहानि को रोकने के लिए कुआं में मुडेर (अहाता) निर्माण कराने की समझाईश दी गई। जन चौपाल में मौजूद नागरिकों को अवैध कार्यो, सामाजिक बुराईयों की सूचना सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 पर देने की अपील की गई।