मंगलवार, 7 जून 2022

जन चौपाल लगा चौकी बसदेई पुलिस ने ग्रामीणों को कई विषयों पर किया जागरूक


अवैध कार्यो की सूचना संवाद नंबर 7999161672 पर देने किया अपील।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा ग्राम सुन्दरपुर में जन चौपाल लगाकर आमजनता को कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में मंगलवार को चौकी प्रभारी बसदेई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता के द्वारा जन चौपाल में आमजनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने, मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की समझाईश दिया गया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मौजूद महिलाओं-पुरूष को अवगत कराया। ग्रामीणों को सायबर फ्राड से बचाव, महिला सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा के कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने जन चौपाल में कहा कि अवैध कार्यो की सूचना सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 पर देने की अपील किया।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।