गुरुवार, 2 जून 2022

रामानुजनगर पुलिस ने जुआ खेल रहे 6 जुआड़ियों को पकड़ा, 3500 रूपये किया बरामद


सूरजपुर। अवैध शराब, जुआ, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चैकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में रामानुजनगर पुलिस ने चंन्द्रिकापुर जंगल किनारे हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलने के मामले में 06 जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। बीते दिन थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम चंद्रिकापुर जंगल किनारे कुछ जुआडियान रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे 06 व्यक्ति कुन्नू सिंह निवासी गोकुलपुर, मोतीलाल प्रजापति निवासी नारायणपुर, गुलाम खान निवासी भुनेश्वरपुर, दीपक कुमार निवासी मांजा, रामचरण राजवाड़े निवासी मदनेश्वरपुर व नाजिम शाह निवासी शिवपुर को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से 3500 रूपये जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।