सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबारियों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर बुधवार को थाना रामानुजनगर की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 हजार रूपये कीमत के 2 टन चोरी का कोयला जप्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला क ग्राम साल्ही निवासी मनोज साहू अपने ईट भट्ठा में अवैध रूप से चोरी का कोयला रखा है सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ईटभट्ठा में दबिश दिया जहां 2 टन कोयला पाया जिसके संबंध में ईटभट्ठा संचालक मनोज साहू से कोयला का वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 के तहत कार्यवाही करते हुए 2 टन कोयला कीमत 10 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी मनोज साहू पिता स्व. प्रसाद साहू उम्र 51 वर्ष निवासी साल्ही, थाना रामानुजनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के ईंटभट्ठा के पास अवैध कोयला मिलने पर पूर्व में धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर रूपेश कुंतल, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक विश्वजीत सिंह, धनंजय साहू, विजय चौबे व दीपक यादव सक्रिय रहे।