सूरजपुर। जिले के आरक्षक (आर्म्स) कमल कुमार प्रधान आरक्षक (आर्म्स) के पद पर पदोन्नत हुए। शनिवार, 04 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने फीता लगाकर इन्हें प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की। पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत प्रधान आरक्षक के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें कहा कि सेवा के अगले पड़ाव में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी ए.के.जोशी, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे मौजूद रहे।