मंगलवार, 18 जनवरी 2022

प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने पदभार किया ग्रहण

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता का दिनांक 17.01.2022 से दिनांक 29.04.2022 तक स्पेशल फाउन्डेशन कोर्स में जाने पर सूरजपुर जिले का प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल को बनाया गया है। मंगलवार 18 जनवरी को श्री राजेश अग्रवाल जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात् उन्होंने विधिवत प्रभारी पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। श्री राजेश अग्रवाल 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है और वर्ष 2018 में आईपीएस अवार्ड हुए। वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में एआईजी है तथा इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक रायगढ़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग, धमतरी, कवर्धा, राजनांदगांव व सीएसपी रायपुर में पदस्थ रहे है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, परिवीक्षाधीन आईपीएस संदीप कुमार पटेल, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा व स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।