मानी-गेतरा में जुआ खेल रहे 10 जुआड़ियों को पुलिस टीम ने पकड़ा।
जुआड़ियों व जुआ फड़ से 60 हजार 8 सौ रूपये बरामद।
सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस ने मानी गेतरा जंगल में जुआ खेल रहे 10 जुआड़ियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है जिनके पास व जुआ फड से 60 हजार 8 सौ रूपये जप्त कर इन लोगों के विरूद्व जुआ एक्ट, भारतीय दण्ड संहिता, महामारी अधिनियम के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। रविवार 20 सितम्बर 2020 की देर शाम पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को मुखबीर ने सूचना दी कि ग्राम मानी-गेतरा स्थित एक क्रेशर के पीछे जंगल में कुछ लोग रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस अधीक्षक ने इन जुआड़ियों को घेराबंदी कर सावधानी बरतते हुए पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी सूरजपुर को दिए।
थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ सतर्कता बरतते हुए मानी-गेतरा स्थित क्रेशर के पीछे जंगल में पहुंचकर रणनीति तैयार कर घेराबंदी करते हुए हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 10 लोगों को पकड़ा। जिनके कब्जे व जुआ फड से पुलिस टीम ने 60 हजार 8 सौ रूपये जप्त किया है, इसके अलावा इन जुआड़ियों से 6 नग मोबाईल फोन कीमत 35 हजार, 05 नग मोटर सायकल व 01 नग कार कीमत 8 लाख 65 हजार रूपये को भी जप्त किया है। पकड़े गए सभी जुआड़ियों के द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान बिना मास्क पहने एक स्थान पर एकत्रित होकर जुआ खेलते पाए जाने पर इनके विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269, 270 एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत् अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही किया है। पकड़े गए इन जुआड़ियों के विरूद्व पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। कार्यवाही के दौरान मानी-गेतरा जंगल में 5 नग मोटर सायकल लावारिश हालत में पाए जाने पर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया।
*पकड़े गए जुआड़ी:-*
1. मिलन राजवाड़े पिता कूलन राजवाड़े निवासी ग्राम डेडरी, थाना सूरजपुर
2. धर्मजीत राजवाड़े पिता स्व. फोकल साय राजवाड़े, निवासी ग्राम पचिरा, थाना सूरजपुर
3. सुरेन्द्र राजवाड़े पिता जानकी राम राजवाड़े, निवासी ग्राम सलका, थाना सूरजपुर
4. अजय बिंझिया पिता रामप्यारे राजवाड़े, निवासी ग्राम कुरूवां, थाना विश्रामपुर
5. अनिल राजवाड़े पिता जागर साय, निवासी ग्राम कुरूवां, थाना विश्रामपुर
6. मनोज राजवाड़े पिता शीतल प्रसाद राजवाड़े, निवासी ग्राम डेडरी, थाना सूरजपुर
7. साधूराम देवांगन पिता बुधियार देवांगन, निवासी ग्राम हर्राटिकरा, थाना जयनगर
8. हरिलाल यादव पिता पंचवटी यादव निवासी ग्राम कंदरई, थाना जयनगर
9. श्यामलाल बरगाह पिता केवला बरगाह, निवासी ग्राम भगवानपुर, थाना गांधीनगर
10. संजीत देवांगन पिता बद्री देवांगन निवासी ग्राम डेडरी, थाना सूरजपुर
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, अदीप प्रताप सिंह, विनोद सिंह, आरक्षक रावेन्द्र पाल, सुरेश साहू, रामकुमार नायक, कैलाश यादव, राजीव गवेल, अजीत प्रताप सिंह, प्रेमसागर साहू व संदीप शर्मा सक्रिय रहे।