सूरजपुर। जिला पुलिस सूरजपुर द्धारा रविवार को वार्षिक चांदमारी का आयोजन पहाड़गांव फायरिंग रेंज में किया। फायरिंग रेंज में चांदमारी हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा, जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित कई थाना-चैकी प्रभारी व पुलिस कर्मचारियों ने टारगेट पर निशाना लगाया। पुलिस के द्वारा हर साल इस चांदमारी का आयोजन किया जाता है। जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में फायरिंग रेंज स्थित है जहां 8 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2019 तक की यह चांदमारी चलेगी। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री कुकरेजा की उपस्थिति में चांदमारी का अभ्यास प्रारंभ हुई जिसमें पुलिस अधीक्षक ने भी निशाना साधा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रकाश सोनी, मंजूलता बाज, राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, दीपक पासवान, कपिलदेव पाण्डेय, किशोर केंवट, के.पी.चौहान, रामसाय पैंकरा, एन.के.त्रिपाठी, जमाल फिरदौसी, ओ.पी.कुजूर, गोपाल धुर्वे, चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर, सुनील सिंह, सरफराज फिरदौसी, जी.आर.चौहान, संजय गोस्वामी, सहित विभिन्न थाना-चौकी व रक्षित केन्द्र के पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।