संकेतक बोर्ड, रेडियम, रम्बल स्टीप लगाने दिए निर्देश......
सूरजपुर। जिले के राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग के दुर्घटनाजन्य स्थानों पर हादसेे रोकने हेतु ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के इंतेजाम सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गत् दिवस पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने राजकीय राजमार्ग अम्बिकापुर-बनारस रोड़ के सोनगरा, जरही, कपसरा एवं घाटपेंडारी के दुर्घटनाजन्य स्थानों का जायजा लिया।
गत् दिवस पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैय्या, यातायात प्रभारी आर.सी.राय एवं पीडब्ल्यूडी एसडीओ हर्षित साहू सहित संयुक्त टीम ने अम्बिकापुर-बनारस रोड़ का दौरा किया। इस दौरान टीम ने राजकीय राजमार्ग में चिन्हांकित उन ब्लैक स्पाॅट पर पहुंची, जहां पिछले 2 वर्षो में अधिक सड़क हादसे हुए। टीम ने अधिकांश जगहों पर पाया कि यहां साइन बोर्ड, लाइटिंग या स्पीड ब्रेकर नहीं होने की समस्याएं है।
पुलिस अधीक्षक ने इन दुर्घटनाजन्य स्थानों, घुमावदार मोड़ पर रेडियम एवं संकेतक बोर्ड लगाने के साथ ही रम्बल स्टीप लगाने के निर्देश दिए ताकि सड़क दुर्घटनाएं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को कहा है कि जिन स्थानों पर अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है उन स्थानों पर हादसों को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाए कराए जाए।