सूरजपुर। 30 नवम्बर को ग्राम देवनगर निवासी राजस्व निरीक्षक मोहम्मद इसराईल पिता नबी जान ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके कल्याणपुर स्थित बाड़ी से 25 नवम्बर 2019 के रात्रि में गांव के राकेश एवं अर्जुन ने सौर उर्जा से चलने वाले सबमर्सिबल पम्प को चोरी कर लिए है रिपोर्ट थाना सूरजपुर में धारा 379, 34 के तहत् मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मामले की जानकारी से थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस टीम को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
कोतवाली प्रभारी के निर्देश पर एसआई अजहरूद्धीन पुलिस टीम के साथ तत्काल ग्राम देवनगर पहुंचे और आरोपी राकेश पनिका एवं अर्जुन पनिका को उनके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दोनों साथ में मिलकर 25 तारीख की रात्रि में राजस्व निरीक्षक इसराईल के कल्याणपुर स्थित बाड़ी से सबमर्सिबल पम्प को चोरी कर पम्प को राकेश के घर में छुपाकर रखा गया है। पुलिस टीम ने इनके निशानदेही पर चोरी हुए सौर उर्जा से चलने वाले सबमर्सिबल पम्प कीमत 1 लाख रूपये को बरामद करते हुये आरोपी राकेश पनिका पिता सोनसाय उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम देवनगर एवं अर्जुन पनिका पिता विष्णु प्रसाद उम्र 22 वर्ष ग्राम देवनगर, थाना सूरजपुर को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एसआई अजहर उद्धीन, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक रामकुमार नायक, कैलाश यादव एवं रावेन्द्र पाल सक्रिय रहे।