सूरजपुर ।स्थानीय शिवपार्क सूरजपुर के पास महिला बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित सखी वन स्टाप सेंटर जो जिला कार्यक्रम अधिकारी की देखरेख में संचालित है। जहां पीड़ित, दिमागी हालत ठीक न होने वाले, आश्रयविहीन महिलाओं व बालिकाओं को कानूनी परामर्श, चिकित्सा सहायता, आश्रय उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है इस सखी वन स्टाप सेंटर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने गत् दिवस आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान एएसपी श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने सखी वन स्टाप सेंटर में कार्यरत् अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी लेते हुये पीड़ित बालिकाएं, महिलाओं की शिकायत आने पर विस्तार पूर्वक अध्ययन कर उन्हें आवश्यकतानुसार कानूनी परामर्श, चिकित्सा, आश्रय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कहा, कोई महिला जिसके पास रहने का कोई आश्रय नहीं है उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्वधार केन्द्र अम्बिकापुर में भेजने, सखी वन स्टाप सेंटर में पालना की सुविधा उपलब्ध है जिन माता-पिता के द्वारा यहां बच्चे को पालना में डाले जाने पर बाल संरक्षण इकाई, महिला बाल विकास विभाग को अवगत कराते हुये तत्काल बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराने, शिशु को पूर्ण स्वस्थ्य हो जाने पर उसे पालन-पोषण हेतु मातृछाया अम्बिकापुर में भेजने, कोई व्यक्ति जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उपरान्त माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर मेंटल हास्पिटल भेजने हेतु निर्देशित किया। सखी वन स्टाप सेंटर में 24 घण्टे चालू रहने वाले महिला हेल्प लाईन नंबर 181 पर कोई भी पीड़ित महिला इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है जिससे विधिसम्मत निराकरण किया जा सके।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एएसपी श्रीमती टेंभुरकर ने सखी वन स्टाप सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सूचित करने के निर्देशित दिए। इस दौरान सखी वन स्टाप सेंटर में पदस्थ पुलिस अधिकारी सहित सेंटर में कार्यरत् अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
**
चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही
16 हजार 650 रूपये के अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित 1 महिला गिरफ्तार
सूरजपुर ।आगामी विधान सभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने, अवैध मादक पदार्थ गांजा, शराब सहित अन्य वस्तुओं की तस्करी रोकने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना चौकी प्रभारियों को सक्रिय मुखबीर लगाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
इसी परिप्रेक्ष्य में गत् दिवस चौकी प्रभारी बसदेई को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कुसमुसी निवासी महिला अपने मकान के किराना दुकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा बेच रही है जिसकी सूचना चौकी प्रभारी बसदेई के द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को दिया गया जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम को रवाना किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में बसदेई पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम कुसमुसी पहुंचकर उक्त महिला के घर दुकान की तलाशी गवाहों की उपस्थिति लिये जाने के दौरान आरोपिया के घर दुकान से एक सफेद रंग के पारदर्शी प्लास्टिक के अंदर एवं एक और पारदर्शी प्लास्टिक के अंदर कागज पुड़िया में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 1 किलो 850 ग्राम कीमत 16 हजार 650 रूपये का जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर आरोपिया ग्राम कुसमुसी निवासी महिला को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई दीपक साहू, एएसआई कमलदास बनर्जी, आरक्षक राकेश बंजारे, देवदत्त दुबे, प्रदीप सोनवानी एवं महिला नगर सैनिक राजकुमारी सक्रिय रहे।
*************